Israel को धमकाने लगा Al - Julani, America को भी बीच में लाया !
इजरायल और सीरिया के बीच तनाव फिर से उभर रहा है, जेरूसलम पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक सीरिया के नए नेता अबू मोहम्मद अल-जुलानी ने संयुक्त राज्य अमेरिका से इजरायल पर दबाव डालने का आग्रह किया है ताकि वह सीरिया के बफर ज़ोन, जिसमें माउंट हर्मोन भी शामिल है, से पीछे हट जाए
Advertisement