‘योगी साहब इतना अच्छा इंतजाम’ महाकुंभ में Akshay ने लगाई आस्था की डुबकी, CM के इंतज़ाम से हुए ख़ुश !
महाकुंभ के समापन से पहले बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार भी महाकुंभ पहुँच गए हैं। दरअसल हाल ही में अक्षय कुमार भी प्रयागराज में लगे महाकुंभ पहुंचे थे । इस दौरान एक्टर ने संगम में डुबकी लगाई , जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। सफेद रंग की शर्ट में एक्टर हाथ जोड़कर संगम में डुबकी लगाते दिख रहे हैं। एक्टर को महाकुंभ में देख मौजूदा भीड़ भी काफी उत्साहित दिखाई दी । एक्टर की एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

देशभर से आ रहे श्रद्धालु महाकुंभ के संगम में डुबकी लगा रहे हैं। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के समापन से पहले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। अब तक 57 करोड़ से ज्यादा लोगों ने संगम स्नान कर लिया है है। महाशिवरात्री पर भीड़ और बढ़ने की उम्मीद है। प्रशासन ने भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष इंतजाम किए हैं।
महाकुंभ में अक्षय ने लगाई आस्था की डुबकी
महाकुंभ के समापन से पहले बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार भी महाकुंभ पहुँच गए हैं। दरअसल हाल ही में अक्षय कुमार भी प्रयागराज में लगे महाकुंभ पहुंचे थे । इस दौरान एक्टर ने संगम में डुबकी लगाई , जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। सफेद रंग की शर्ट में एक्टर हाथ जोड़कर संगम में डुबकी लगाते दिख रहे हैं। एक्टर को महाकुंभ में देख मौजूदा भीड़ भी काफी उत्साहित दिखाई दी । एक्टर की एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
सीएम योगी के इंतज़ाम से ख़ुश हुए अक्षय
बता दें कि संगम में डुबकी लगाने के बाद अक्षय कुमार ने मीडिया से बातचीत की और उन्होंने इस दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ़ भी की । महाकुंभ में इंतज़ाम को लेकर भी एक्टर ने सीएम योगी की दिल खोलकर तारीफ़ की। इतना ही नहीं अक्षय कुमार ने साल 2019 में लगे अर्ध कुंभ का भी जिक्र किया। अक्षय कुमार ने कहा की - 'हम यहां के सीएम योगी साहब का धन्यवाद करते हैं कि इतना अच्छा इंतजाम कर रखा है। मुझे याद है, जब 2019 में पिछला कुंभ हुआ था, तो लोग गठरी लेकर आते थे। इस बार सब बड़े बड़े लोग आ रहे हैं, अंबानी आ रहे हैं अडाणी आ रहे हैं, बड़े-बड़े एक्टर आ रहे हैं। इसे कहते हैं महाकुंभ, जिस हिसाब से इंतजाम किया हुआ है, ये बहुत ही बहुत ही बढ़िया है।
अक्षय ने विरोधियों का किया मुंह बंद !
बता दें कि अक्षय कुमार ने जिस तरह से सीएम योगी की तारीफ़ की है। महाकुंभ में किए गए इंतजामों की तारीफ़ की है,उससे विरोधियों को ज़रूर चिढ़न मची रही होगी। सिंगर विशाल ददलानी , सपा से राज्यसभा सांसद जया बच्चन और सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत कई हस्तियां महाकुंभ पर सवाल उठा रही हैं और सीएम योगी को निशाने पर ले रही हैं। लेकिन अक्षय कुमार ने जिस तरह महाकुंभ आकर योगी और यहां की व्यवस्था और इंतजामों की तारीफ़ की है, उसने सभी की बोलती बंद कर दी है।
ये स्टार्स भी पहुंचे महाकुंभ !
बता दें कि अक्षय कुमार के अलावा कई बॉलीवुड हस्तियां जैसे विक्की कौशल ,कैटरीना कैफ़, विवेक ओबरॉय , अनुपम खेर समेत कई हस्तियां महाकुंभ पहुंची हैं। इतना ही नहीं इनके अलावा अ पूनम पांडे, रेमो डिसूज़ा, सिद्धार्थ निगम, श्रीनिधि शेट्टी., भाग्यश्री, ममता कुलकर्णी, भी महाकुंभ पहुंचे थे….वहीं अमिताभ बच्चन,रणबीर कपूर ,आलिया भट्ट, नीना गुप्ता, संजय मिश्रा, राजकुमार राव का नाम भी महाकुंभ में शामिल होने के लिए सामने आया था ।
12 साल बाद लगा महाकुंभ का मेला !
बताते चलें की कुंभ मेला हर 4 साल में, अर्ध कुंभ मेला हर 6 साल में और महाकुंभ मेला हर 12 साल में आयोजित किया जाता है। पिछली बार महाकुंभ साल 2013 में हुआ था । वहीं अब 2025 में महाकुंभ मेला लगा है।जिसमें भारत के कोने कोने से लोग आ रहे हैं। वहीं इसके समापन से पहले कई बॉलीवुड हस्तियां पहुँच रही है।
Advertisement