Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Twist 11 April: सिर झुकाकर शर्तें मानेंगी दादीसा, अरमान निकालेगा अकड़!
बता दें कि शो में बीते कई दिनों एक के बाद एक नए ट्विस्ट सामने आ रहे हैं.जो की दर्शकों को बांधने में कामयाब हो रहे हैं.मेकर्स शो की टीआरपी को बनाए रखने के लिए कोई ना कोई ट्विस्ट लेकर आ ही जाते हैं.अब शो में कावेरी पोद्दार यानि दादी सा अरमान की शर्त के आगे झुकने को मजबूर होने वाली हैं.दरअसल शो में अरमान दादी सा के सामने फर्म ज्वॉइन करने से इंकार कर देता है.

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों हाइ वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है.रोहित और शिवानी की मौत के बाद से ही पोद्दार परिवार में मातम छाया हुआ है.अरमान और अभिरा रूही को संभालने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन रूही रोहित के जाने के बाद से ही ख़ुद को संभाल नहीं पा रही है. बता दें कि शो में बीते कई दिनों एक के बाद एक नए ट्विस्ट सामने आ रहे हैं.जो की दर्शकों को बांधने में कामयाब हो रहे हैं.मेकर्स शो की टीआरपी को बनाए रखने के लिए कोई ना कोई ट्विस्ट लेकर आ ही जाते हैं.
अरमान की शर्त के आगे झुकेंगी दादी सा!
अब शो में कावेरी पोद्दार यानि दादी सा अरमान की शर्त के आगे झुकने को मजबूर होने वाली हैं.दरअसल शो में अरमान दादी सा के सामने फर्म ज्वॉइन करने से इंकार कर देता है और अपनी मां का शिवानी का जिक्र करता है,लेकिन अब शो में महा ट्विस्ट आने वाला है.शो में दिखाया जाएगा की अरमान पोद्दार फ़र्म ज्वॉइन करने के लिए तैयार होता है.लेकिन वो दादी के सामने शर्त रखता है कि एक तो अभिरा भी फर्म में कदम रखेगी.साथ ही फूफा सा की वजह से अभिरा के करियर में जो दिक्कतें आई हैं.उसकी वजह से अभिरा पार्टनर बनकर फर्म में एंट्री करेगी.अरमान की इन शर्तों से संजय बंसल का मुँह बन जाता है और वो कावेरी को भड़काने की कोशिश करता है.लेकिन दादी सा इन शर्तों को मानने के लिए राजी हो जाएंगीं.
अभिरा को नीचा दिखाएगी कावेरी!
वहीं अरमान और अभिरा के फर्म ज्वॉइन करने पर दादी सा सोचेंगी कि अब फर्म को ऊंचाइयों पर जाने से कोई नहीं रोक सकता है.दादी सा अभिरा के केबिन में आकर उससे कहेंगी कि मुझे तुम्हारी एक चीज़ से हमेशा दिक़्क़त रही है और वो तुम्हारा नाम.तुमने अपने नाम के आगे पोद्दार कभी नहीं लगाया.इसपर अभिरा कहेगी कि आप डर रही हैं क्योंकि अब अरमान को भी आपके असली रंग दिख गए हैं और हम दोनों ही फ्री बर्ड्स हैं.आपको डर है कि हम घर छोड़कर चले जाएंगे.
कावेरी ने अभिरा को दिया करारा जवाब!
वहीं कावेरी यानि दादी सा अभिरा से कहेगी कि अभी तो तुम और अरमान काम कर रहे हो,लेकिन आगे चीजें तुम्हारे लिए मुश्किल होने वाली हैं,क्योंकि तुम्हें काम के साथ-साथ परिवार भी देखना होगा.इसपर अभिरा जवाब देगी कि आप चिंता मत कीजिए,मुश्किल काम करना मेरी आदत है।
विद्या की हरकतों पर अभिरा को आएगा गुस्स!
ये रिश्ता क्या कहलाता है में आने वाले दिनों में और भी ज्यादा ड्रामा देखने को मिलने वाला है.शो में दिखाया जाएगा कि विद्या अरमान को जबरदस्ती रोहित का कोट पहनाएगी. इसके बाद वो अरमान को रोहित के केबिन में लेकर जाएगी.एंप्लॉयज से मिल रही वाहवाही पर भी विद्या रोहित को याद करेगी.ये सब अभिरा को पसंद नहीं आएगा और वो कहेगी- "मां अरमान पर दबाव बनाकर सही नहीं कर रही हैं।"
सालों से टीआरपी में राज कर रहा शो!
बता दें कि सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है सालों से टीवी पर राज कर रहा है.साल 2009 में शुरु हुआ ये शो 2025 में भी टीआरपी में बना हुआ है.शो में अब तक चार बार जनरेशन लीप आ चुके हैं,लेकिन उसके बाद भी राजन शाही का ये टॉप 5 शोज़ में जगह बनाकर बैठा है.फ़िलहाल शो को रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला अहम रोल में नज़र आ रहे हैं.
Advertisement