SATURDAY 05 APRIL 2025
Advertisement

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: Abhira - Armaan का Divorce होते ही शो में आएगा Leap !

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में एक महा Twist आने वाला है, जिसके बाद इस शो की पूरी कहानी ही बदल जाएगी। शो के नए प्रोमो से साफ़ हो गया है की अरमान अब अभिरा को तलाक़ के पेपर्स साइन करके भेज देगा । जिसके बाद अभिरा का बुरा हाल हो जाएगा वो पूरी तरह से टूट जाएगी।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: Abhira - Armaan का Divorce होते ही शो में आएगा Leap !
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों जमकर हंगामा देखने को मिल रहा है। जबसे शो में अबीर की एंट्री हुई है उसके बाद से ही अरमान और अभिरा की ज़िंदगी पूरी तरह से बदल गई है। सबसे पहले अबीर ने रूही के बच्चे का खुलासा किया है, जिसकी वजह से अभिरा ने अरमान से रिश्ता तोड़ने का फ़ैसला कर लिया । 

वहीं शो में आगे ये दिखाया गया है कि अभिरा की सास विद्या के हाथों से अभीर का एक्सीडेंट हो जाता है, जिसके बाद अभिरा अपने भाई का सपोर्ट करती दिखाई देती है और वो विद्या को कोर्ट घसीटने का फ़ैसला करती है। कोर्ट में अभिरा और अरमान के बीच केस को लेकर खूब बहस होती है। आख़िरकार जज अभिरा के हक के फ़ैसला सुनाते हैं। जिसके बाद विद्या को 10 साल की सज़ा हो जाती है। जिस वजह से अभिरा और अरमान का रिश्ता भी टूटने की कगार पर पहुँच गया है। 

वहीं अब सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में एक महा Twist आने वाला है, जिसके बाद इस शो की पूरी कहानी ही बदल जाएगी।  शो के नए प्रोमो से साफ़ हो गया है की अरमान अब अभिरा को तलाक़ के पेपर्स साइन करके भेज देगा । जिसके बाद अभिरा का बुरा हाल हो जाएगा वो पूरी तरह से टूट जाएगी। अभिरा का ऐसा हाल हो जाएगा कि वो गोयनका हाउस में पागलों की तरह हरकत करने लगेगी । 

वहीं अब सुनने में आ रहा है की मेकर्स शो में लीप लाने की तैयारी कर रहे हैं। अभिरा और अरमान के तलाक़ के बाद मेकर्स शो में एक छोटा सा लीप लेकर आने वाले हैं। शो में लीप से पहले रूही अरमान को समझाने की कोशिश भी करेगी, लेकिन अरमान नहीं मानेगा और फिर दोनों अलग अलग हो जाएँगे। 

बताया जा रहा है की शो में लीप आने के बाद कहानी काफी ज़्यादा बदल जाएगी। दावा किया जा रहा है की तलाक़ के बाद अभिरा और अरमान दोनों अलग अलग रहेंगे । लेकिन दोनों एक दूसरे से प्यार करना नहीं छोड़ेंगे । वहीं पोद्दार हाउस को रूही सँभाल लेगी। रूही का बेटा बड़ा हो जाएगा।वहीं ये भी दावा किया जा रहा है की शो में अरमान की लाइफ़ में एक नई लड़की की एंट्री भी दिखाई जा सकती है। खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की अरमान और अभिरा कब जाकर एक होते हैं। 

बताते चलें की सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है सालों से टीवी पर राज कर रहा है। ये शो बीते कई सालों से टीआरपी में बना हुआ है। इस शो में अब तक कई generations लीप आ चुके हैं। 
लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement