Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Big Twist: समृद्धि शुक्ला ने अपकमिंग ट्विस्ट से उठाया पर्दा, बोलीं- अभीरा की जिंदगी में…
अभिरा और अरमान का रोमांस और उनके बीच होने वाली छोटी मोटी लड़ाई फैंस को सुपर क्यूट लगती है. फ़िलहाल शो की कहानी रूही का अरमान और अभिरा के बच्चे कि सरोगेट मदर बनने के ईद- गिर्द घूम रही है. वहीं इस बीच ऐसा सुनने में आ रहा है कि अभिरा को शो के नए ट्रेक से साइड लाइन किया जा रहा है.अभिरा का किरदार निभाने वाली समृद्धि शुक्ला ने इस पर चुप्पी तोड़ी है कि रुही के सरोगेसी ड्रामा के बीच उनके किरदार अभिरा को दरकिनार किया जा रहा है.

स्टार प्लस का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों ड्रामे देखने को मिल रहे हैं. ये शो टीआरपी चार्ट में भी टॉप 5 में बना हुआ है. शो की कहानी को रोमांचक बनाने के लिए मेकर्स नए नए ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं. शो में जब जब अरमान और अभिरा की जिंदगी में भुचाल आता है वो शो की टीआरपी टॉप पर पहुंच जाती है.
अभिरा और अरमान का रोमांस और उनके बीच होने वाली छोटी मोटी लड़ाई फैंस को सुपर क्यूट लगती है. फ़िलहाल शो की कहानी रूही का अरमान और अभिरा के बच्चे कि सरोगेट मदर बनने के ईद- गिर्द घूम रही है. वहीं इस बीच ऐसा सुनने में आ रहा है कि अभिरा को शो के नए ट्रेक से साइड लाइन किया जा रहा है.
शो से साइड लाइन होने पर क्या बोलीं समृद्धि शुक्ला?
वहीं हाल ही में अभिरा का किरदार निभाने वाली समृद्धि शुक्ला ने इस पर चुप्पी तोड़ी है कि रुही के सरोगेसी ड्रामा के बीच उनके किरदार अभिरा को दरकिनार किया जा रहा है. एक लीडिंग बेवसाइट को दिए इंटरव्यू में समृद्धि शुक्ला ने कहा की -फैन्स को बुरा नहीं मानना चाहिए, क्योंकि यह एक कहानी है और शो को जारी रखने के लिए एक एंगल बनाना होगा. अभी सिचुएशन ऐसी आई तो नहीं है, आगे क्या होगा मुझे नहीं पता. ये कहानी है, कुछ ना कुछ तो होता ही रहेगा. बुरा मत मानना, अभीरा की जिंदगी में भी अच्छे वक्त आएंगे. जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न आने के लिए स्टारी को बदलना पड़ता है. मुझे उम्मीद है कि आगे मजा आने वाला है.
फिर अलग होंगे अरमान-अभिरा!
वहीं जल्द ही सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी में कुछ महीनों का लीप देखने को मिलने वाला है. लीप के बाद अभिरा परिवार को गुड न्यूज़ सुनाएगी.लीप आते ही अरमान और रूही एक हो जाएंगे. अरमान अपनी नई पत्नी और बच्चे पर फ़ोकस करना शुरु कर देगा. वहीं अभिरा अपने बच्चे के साथ जिंदगी शुरु करेगी. इस बार अभिरा अरमान को माफ नहीं करेगी.इस बार अभिरा की जिदंगी में अरमान की कोई जगह नहीं होगी. ये बात अरमान को अंदर ही अंदर तकलीफ़ देने वाली है.
अभिरा का सहारा बनेगी कावेरी पोद्दार!
वहीं अभिरा के इस बुरे समय में कावेरी पोद्दार उसका सहारा बनने वाली है. सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में आप देखेंगे कि अरमान के जाने के बाद किस तरह से कावेरी अभिरा की मदद करेगी. इस बार दादी सा यानि कावेरी पोद्दार अभिरा का साथ देने वाली है. ऐसे में देखने वाली बात तो अब ये होगी की अभीरा अरमान को अपनी जिदंगी में वापस आने देगी या नहीं.
समृद्धि शुक्ला ने अपकमिंग ट्विस्ट से उठाया पर्दा!
बता दें कि शो में फ़िलहाल अभिरा को काफी परेशानियों का समय करना पड़ रहा है. रुही जहां एक तरफ़ अरमान को अपना बनाने में लगी हुई है. वहीं दूसरी तरफ़ अभिरा अपने पति अरमान से दूर होती जा रही है. जब- जब शो में मेकर्स इन दोनों को अलग करते हैं शो की टीआरपी में ग़ज़ब का उछाल देखने को मिलता है. इस हफ्ते शो तीसरे नंबर से खिंचकर चौथे नंबर पर पहुंच गया है. ऐसे में शो में नए नए ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलने वाले हैं. फ़िलहाल शो में अभिरा को सिर्फ दुख ही दुख मिल रहे हैं, वहीं इस बीच सुनने में आ रहा है कि समृद्धि शुक्ला ने शो के अपकमिंग ट्विस्ट से पर्दा उठा दिया है. शो में जल्द ही अभिरा की जिंदगी में अच्छा वक्त भी आने वाला है.
Advertisement