Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: Ruhi की वजह से खतरे में पड़ी Abhira के बच्चे की जान !
वहीं रूही की तबियत ख़राब होते ही परिवार के लोगों के बीच खलबली मच जाती है। इस बीच शो में कुछ ऐसा होने वाला है,जिससे शो की टीआरपी एक बार फिर से टॉप पर पहुँच जाएगी। दरअसल रूही की तबियत ख़राब होते ही घरवाले उसे अस्पताल में भर्ती करवाएंगे। वहीं इस दौरान अभिरा रूही के बच्चे को संभालेगी ।

परिवार को पता चलेगा अभिरा -रूही का सच !
वहीं रूही की तबियत ख़राब होते ही परिवार के लोगों के बीच खलबली मच जाती है। इस बीच शो में कुछ ऐसा होने वाला है,जिससे शो की टीआरपी एक बार फिर से टॉप पर पहुँच जाएगी। दरअसल रूही की तबियत ख़राब होते ही घरवाले उसे अस्पताल में भर्ती करवाएंगे। वहीं इस दौरान अभिरा रूही के बच्चे को संभालेगी ।
दूसरी तरफ़ संजय अभिरा पर निशाना साधना शुरू कर देगा।ऐसे में मनीष संजय को सच का आइना दिखाता नज़र आएगा।मनीष संजय पर भड़क जाएगा और उसे जमकर खरी खोटी सुनाएगा। वहीं जैसे ही रुही को होश आएगा सबको पता चलेगा कि रुही दूसरे बच्चे की मां बनने वाली है।रोहित और रूही मिलकर फैसला करेंगे कि वो अभिरा और अरमान की मदद करेंगे।
शो में होगा बड़ा हादसा !
शो में जल्द ही गणगौर का त्योहार मनाया जाएगा।अभिरा और अरमान भी अपने परिवार के साथ मिलकर गणगौर का त्योहार मनाने वाले हैं। इस त्योहार को खास बनाने के लिए अभिरा और अरमान अपने घर जाएंगे। इस दौरान रुही और अभिरा गणगौर के दिन खूब रंग जमाने वाली हैं। हालांकि इस दौरान रूही के साथ एक हादसा हो जाएगा।
खतरे में अभिरा के बच्चे की जान !
दरअसल शो में गणगौर के जश्न के दौरान रूही गिर जाएगी। ऐसे में परिवार के लोग रूही को लेकर अस्पताल भागने वाले हैं। इसी दौरान सभी को पता चल जाएगा कि रुही और अभिरा के बीच कुछ तो चल रहा है ।जिसके बारे में किसी को नहीं पता है। अब रूही के साथ जो हादसा हुआ है, उससे अभिरा के बच्चे को परेशानी होगी या नहीं इसका खुलासा फ़िलहाल नहीं किया गया है।लेकिन अब शो जमकर हंगामा देखने को मिलने वाला है।
टीआरपी में राज कर रहा शो !
बताते चलें की सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है सालो से टीवी पर राज कर रहा है। साल 2009 में शुरू हुए इस शो में अब तक कई generation गेप आ चुके हैं। लेकिन उसके बाद भी ये शो टीआरपी में बना हुआ है। इस शो में फ़िलहाल अभिरा और अरमान के बच्चे का ट्रैक चल रहा है।