‘ये फिल्म कोई’…Sikander की रिलीज से पहले A. R murugadoss ने ऐसा क्या कहा Salman भी होंगे हैरान !
एआर मुरुगादॉस ने साफ़ कर दिया है की सलमान खान की फिल्म सिकंदर ओरिजिनल फिल्म है। बीते कुछ सालों में सलमान खान ने कई साउथ की रीमेक बनाई है,जिनमे से कुछ फिल्में चली हैं और कुछ बॉक्स ऑफ़िस पर पिट गई है। लेकिन अब सिकंदर को लेकर सब क्लीयर हो गया है की सिकंदर की कहानी ओरिजिनल है।

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ईद पर फैंस को बड़ा सरप्राइज़ देने आ रहे हैं । एक्टर फिल्म सिकंदर के ज़रिए बॉक्स ऑफ़िस पर घूम मचाने आ रहे हैं। काफी दिनों से सलमान ख़ान की फिल्म सिकंदर को लेकर बज बना हुआ है। ईद के मौके पर रिलीज़ होने जा रही इस फ़िल्म से लोगों को काफी उम्मींदे हैं।
सिकंदर पर क्या बोले एआर मुरुगादॉस ?
वहीं मीडिया के गलियारों में ऐसा कहा जा रहा है की सलमान खान की फिल्म सिकंदर साउथ की किसी फिल्म का रीमेक है। लेकिन अब फिल्म सिकंदर के डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस ने खुलासा किया है कि ये फिल्म किसी का रीमेक है या ये ओरिजिनल फिल्म है । बता दें कि एआर मुरुगादॉस इंडस्ट्री के जाने माने डायरेक्टर हैं। जिनहे उनकी शानदार फिल्मों के लिए जाना जाता है। अब एआर मुरुगादॉस ने बताया है की सलमान खान की फिल्म सिकंदर की कहानी ओरिजिनल है। एआर मुरुगादॉस ने कहा की - सलमान खान और रश्मिका मंदाना की यह फिल्म कोई रीमेक नहीं है। बल्कि ओरिजिनल है। फिल्म की पूरी कहानी ओरिजिनल है। सिकंदर के हर दृश्य और हर फ्रेम को प्रामाणिकता के साथ डिजाइन किया गया है। फिल्म की कहानी एकदम ताजा अनुभव प्रदान करती है। यह किसी मौजूदा फिल्म का रीमेक या रूपांतरण नहीं है।
तो आपने एआर मुरुगादॉस ने साफ़ कर दिया है की सलमान खान की फिल्म सिकंदर ओरिजिनल फिल्म है। बीते कुछ सालों में सलमान खान ने कई साउथ की रीमेक बनाई है,जिनमे से कुछ फिल्में चली हैं और कुछ बॉक्स ऑफ़िस पर पिट गई है। लेकिन अब सिकंदर को लेकर सब क्लीयर हो गया है की सिकंदर की कहानी ओरिजिनल है।
सलमान - रश्मिका पर क्या बोलीं फराह खान !
बता दें कि फिल्म सिकंदर का गाना जोहरा जबीन लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस गाने को फराह खान ने कोरियोग्राफ किया है। फराह ने सालो बाद सलमान खान को फिर से केरियोग्राफ किया है। वहीं उन्होने पहली बार रश्मिका के साथ काम किया है। हाल ही में उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा की - "मैं सलमान और साजिद नाडियाडवाला दोनों के साथ बहुत लंबे समय से जुड़ी हुई हूं। एक बचपन का दोस्त है और दूसरा भाई है। मैंने उन दोनों के साथ बहुत सारे गाने किए हैं, और जोहरा जबीन करना वाकई खास था। मुझे यकीन है कि गाना हिट होगा, और इतने लंबे समय के बाद सलमान को कोरियोग्राफ करना भी बहुत मजेदार था। रश्मिका के साथ पहली बार काम करना वाकई खुशी की बात थी। उनके साथ काम करना बहुत आसान था।"
सिकंदर के लिए सलमान को मिली इतनी फ़ीस
बता दें कि जैसे जैसे सिकंदर की रिलीज़ डेट पास रही है,फिल्म को लेकर कोई ना कोई रिपोर्ट सामने आ रही है। मीडिया रिपोट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि सलमान खान ने सिकंदर के लिए मेकर्स से काफी तगड़ी फ़ीस वसूल की है। मीडिया के गलियारों में ऐसा दावा किया जा रहा है की मेकर्स ने फिल्म के बजट का एक बड़ा हिस्सा सलमान खान की फ़ीस पर लगा दिया है। मीडिया रिपोट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है की सलमान खान ने सिकंदर के लिए 100 करोड़ से ज्यादा की फ़ीस वसूल की है।
कुछ रिपोट्स में ऐसा भी दावा किया जा रहा है की एक्टर को सिकंदर के लिए 120 करोड़ चार्ज किए हैं। यूं तो सलमान खान अपनी हर फिल्म के लिए Profit Share भी लेते हैं,लेकिन उन्होने सिकंदर के लिए भी ये डील अपनाई है या नहीं फिलहाल इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। वैसे ?NMF News इस तरह की खबरो की पुष्टि नहीं कर रहा है। मीडिया रिपोट्स मे इस तरह का दावा किया जा रहा है।
कितने करोड़ में बिके सिकंदर के राइट्स !
बता दें कि कुछ दिनों पहले फिल्म के राइट्स को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई थी ।कहा जा रहा है की फिल्म ने सिकंदर ने राइट्स बेचकर रिलीज़ से पहले ही करोड़ो की कमाई कर ली है। मीडिया रिपोट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है की फिल्म सिकंदर को अच्छी नॉन थिएट्रिकल डील मिली है। फिल्म के डिजिटल , सैटेलाइट्स और म्यूज़िक राइट्स 165 करोड़ रूपये में बिके हैं। इसी के साथ ये फिल्म एक बार फिर से चर्चाओं का विषय बन गई है। खबरो की माने तो सिकंदर के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स नेटफ्लिक्स ने 85 करोड़ रुपये में खरीदे हैं।
अगर सलमान खान की फिल्म सिकंदर बॉक्स ऑफ़िस पर 350 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने में कामयाब होती है तो डिजिटल राइट्स की रकम को 85 करोड़ से बढ़ाकर 100 करोड़ किया जा सकता है। वहीं मीडिया रिपोट्स में ये भी दावा किया जा रहा है की जी नेटवर्क ने सैटेलाइट राइट्स को लगभग 50 करोड़ रूपये में खरीदा है।
वहीं फ़िल्म के म्यूज़िक राइट्स को जी म्यूज़िक कंपनी ने 30 करोड़ में खरीदा है। इसी के साथ फिल्म के ऩॉन थिएट्रिकल राइट्स की डील 165 करोड़ रूपये बताई जा रही है। हांलाकि ये आंकड़ा 180 करोड़ भी हो सकता है।अगर फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर 350 करोड़ का कारोबार करने में सफल रही ।
गजनी के डायरेक्टर संग सलमान ने मिलाया हाथ !
बता दें कि सिकंदर के लिए सलमान ने गजनी के डायरेक्टर A. R murugadoss के साथ हाथ मिला गया है,जिन्होंने बॉलीवुड को पहली 100 करोड़ी फ़िल्म दी थी| ऐसा पहली बार हो रहा है जब A. R murugadoss ने सलमान खान को डायरेक्ट किया है । सलमान खान की ये फ़िल्म एक्शन से भरपूर होने वाली है। खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की 30 मार्च को ईद के मौके पर रिलीज़ हो रही ये फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करती है या नहीं ।
Advertisement