SUNDAY 06 APRIL 2025
Advertisement

Year End 2024 : राजनीति में छाई ये बड़ी फिल्मी हस्तियां, Kangana से लेकर Arun Govil ने जमाया रंग !

इस साल जहां कई बॉलीवुड स्टार्स की फ़िल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया। वहीं कई स्टार्स ने राजनीति में अपना नाम कमाया । जहां कई स्टार्स ने चुनाव में जीत हासिल कर खूब नाम कमाया । वहीं कुछ ने इस साल राजनीति में अपनी पारी शुरू की है। तो चलिए इंतज़ार किस बात का बताते हैं आपको उन स्टार्स के बारे में।

Year End 2024 : राजनीति में छाई ये बड़ी फिल्मी हस्तियां, Kangana से लेकर Arun Govil ने जमाया रंग !
साल 2024 के ख़त्म होने में अब सब कुछ ही दिन बचे हैं ।ये साल बॉलीवुड स्टार्स के लिए काफ़ी ख़ास रहा है। इस साल जहां कई बॉलीवुड स्टार्स की फ़िल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया। वहीं कई स्टार्स ने राजनीति में अपना नाम कमाया । जहां कई स्टार्स ने चुनाव में जीत हासिल कर खूब नाम कमाया । वहीं कुछ ने इस साल राजनीति में अपनी पारी शुरू की है। तो चलिए इंतज़ार किस बात का बताते हैं आपको उन स्टार्स के बारे में। 

1: कंगना रनौत : इस साल हुए लोकसभा चुनाव में पहली बार उतरीं बॉलीवुड की ‘क्वीन’ कंगना रनौत ने ज़बरदस्त जीत हासिल की। एक्ट्रेस ने हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था। कंगना ने कांग्रेस के उम्मीदवार विक्रमादित्य को लगभग 70 हजार वोटों से हराया था । 

2:अरुण गोविल : टीवी पर राम बनकर घर घर में पहचान बनाने वाले अरुण गोविल ने भी इस साल अपने राजनीति करियर की शुरूआत की थी । अरूण गोविल को बीजेपी ने मेरठ सीट से टिकट दिया था। पहली बार चुनावी मैदान में उतरे गोविल ने जीत हासिल की और संसद पहुंचे।

3:सुरेश गोपी : साउथ के जाने माने एक्टर सुरेश गोपी ने बीजेपी को शानदार जीत दिलाई । सुरेश गोपी के लिए ये साल बेहद खास रहा। सुरेश गोपी के दम पर बीजेपी केरल में अपनी पैठ बनाने में कामयाब रही। त्रिशूर लोकसभा सीट पर उन्होंने जीत दर्ज की।

4: हेमा मालिनी :बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस  हेमा मालिनी तीसरी बार मथुरा की सांसद बनने में कामयाब रहीं। एक्ट्रेस  बीजेपी से सांसद हैं।

5: पवन कल्याण : साउथ के जाने माने एक्टर  पवन कल्याण की पार्टी जन सेना पार्टी ने एनडीए के तहत चुनाव लड़ा था। पीथापुरम विधानसभा सीट से उन्होंने जीत हासिल की। पवन कल्याण आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री हैं।

6: मनोज तिवारी : भोजपुरी एक्टर और सिंगर  मनोज तिवारी के सितारे अभिनय की दुनिया के साथ ही राजनीति में भी बुलंद हैं। उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के टिकट पर उन्होंने जीत दर्ज की। तिवारी ने कांग्रेस की ओर से मैदान में उतरे कन्हैया कुमार को हराया था ।

7:रव‍ि क‍िशन : भोजपुरी फ‍िल्‍मों के एक और सुपर स्‍टार र‍व‍ि क‍िशन ने भी बीजेपी के ट‍िकट पर गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से जीत हास‍िल की। उन्‍होंने समाजवादी पार्टी के उम्‍मीदवार को हराया था ।

8:स्मृति ईरानी : ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ एक्ट्रेस  और अमेठी की पूर्व सांसद स्मृति ईरानी को इस बार लोकसभा चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा। ईरानी को कांग्रेस के प्रत्याशी केएल शर्मा ने पटखनी दी।

लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement