Chirag Paswan ने Kangana पर ऐसा बयान क्यों दिया, बोले- मैं रिस्क नहीं लूंगा
बता दें कि कुछ महीनों पहले ही चिराग़ पासवान जाने माने शो आप की अदालत में पहुँचे थे।इस दौरान उनसे कई सवाल जवाब किए गए।इस बीच शो में बैठी जनता में से एक सवाल आया कि कंगना के साथ आपने फ़िल्म की है और अब वो भी राजनीति में आ गई हैं। तो क्या आप अपनी तरफ़ से कोई टिप्स देना चाहेंगे।

केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग़ पासवान और बीजेपी सांसद कंगना रनौत बीते कई दिनों से चर्चाओं में बने हुए हैं। संसद के बाहर जबसे दोनों की मुलाकत हुई है। उसके बाद से ही सोशल मीडिया पर कंगना और चिराग़ से जुड़ी ख़बरें वायरल होती ही रहती हैं। कंगना और चिराग़ दोनों ने ही लोकसभा चुनाव लड़ा था। कंगना हिमाचल की मंडी से चुनाव लड़ी थी और बड़े मार्जन से जीती भी थी।वहीं चिराग़ बिहार के हाजीपुर सीट से चुनाव लड़े थे और जीते भी थे।कुछ दिनों पहले ही चिराग पासवान ने कंगना संग अपने रिश्ते पर बात की थी।वहीं अब चिराग़ ने कंगना को राजनीति पर टिप्स देने बात की है।
कंगना को राजनीति पर टिप्स देंगे चिराग पासवान !
बता दें कि कुछ महीनों पहले ही चिराग़ पासवान जाने माने शो आप की अदालत में पहुँचे थे।इस दौरान उनसे कई सवाल जवाब किए गए।इस बीच शो में बैठी जनता में से एक सवाल आया कि कंगना के साथ आपने फ़िल्म की है और अब वो भी राजनीति में आ गई हैं। तो क्या आप अपनी तरफ़ से कोई टिप्स देना चाहेंगे।इस सवाल को सुनते ही चिराग़ पासवान पहले तो हंसने लगे। उसके बाद उन्होंने अपने ही अंदाज में जवाब देते हुए कहा की - मैं कंगना जी को पर्सनली भी जानता हूं, उनको कतई कोई टिप्स की जरूरत नहीं है’ ‘मैं इतना बड़ा रिस्क नहीं लूंगा, वो अच्छे से जानती हैं. अपना भला-बुरा अपनी राजनीति वह अच्छी तरीके से साध रही हैं’.
बता दें कि चिराग़ पासवान ने एक इंटरव्यू में कंगना संग अपनी दोस्ती पर भी खुलकर बात की थी।चिराग ने कहा था - 'एक्टिंग में अपनी किस्मत आजमाने के बाद मेरे साथ इकलौती अच्छी बात ये हुई कि कंगना और मैं काफी अच्छे दोस्त बन गए। ये एक अच्छी चीज है जो हम उस समय से लेकर चल रहे हैं। संसद में कंगना से मिलने के लिए मैं काफी बेताब था। क्योंकि पिछले तीन सालों से मैं काफी ज्यादा व्यस्त था। जिसकी वजह से उनसे मेरा कनेक्शन खत्म हो गया।चुनाव के प्रचार के दौरान भी मैंने कहा था कि मैं उनसे मिलने के लिए बेचैन हूं। पिछले तीन सालों में मैंने कई उतार-चढ़ाव देखे। ऐसे में जब काफी समय बाद उनसे मुलाकात हुई तो काफी अच्छा लगा।”
बता दें कि कंगना रनौत राजनीति से पहले फ़िल्मों में भी साथ काम कर चुके हैं।साल 2011 में चिराग पासवान ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उन्होंने फ़िल्म मिले ना मिले हम में साथ काम किया था। हालाँकि ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ़्लॉप साबित हुई थी।लेकिन दोनों की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आई थी।बता दें कि लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग़ पासवान ने हाजीपुर सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ा था और बड़े मार्जन से जीत दर्ज की थी।वहीं कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ता था। कंगना ने कांग्रेस के उम्मीदवार विक्रमादित्य को लगभग 70 हज़ार वोटों से हराया था।कंगना और विक्रमादित्य के बीच ज़ोरदार मुक़ाबला हुआ था।हालांकि मंडी की जनता ने कंगना पर विश्वास जताया और उन्हें बड़े मार्जन से जीता दिया था।
लोकसभा चुनाव के बाद कंगना और चिराग़ दिल्ली में संसद के बाहर मिले थे।दोनों की मुलाक़ात का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हुआ था।इस वीडियो में आप देख सकते हैं की चिराग़ कितनी गर्मजोशी से कंगना से मिलते दिख रहे हैं। कंगना को अपने सामने देखते ही चिराग़ पासवान उन्हें गले लगा लेते हैं।दोनों कुछ देर बात भी करते हैं।इनका ये अंदाज लोगों को कितना पसंद आया की उन्होंने चिराग़ और कंगना को शादी करने की सलाह दे दी।सोशल मीडिया पर दोनों की जोड़ी की खूब चर्चा हो रही है।वैसे आपका इस ख़बर पर क्या कहना है। हमें कमेंट करके ज़रूर बताएँ
Advertisement