महाकाल का भक्त बनने की होड़ में क्यों लगे हैं Akshay-B Praak ? छिड़ी बड़ी बहस !
शिवरात्रि के मौके पर बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और जाने माने सिंगर बी प्राक महाकाल पर गाने लेकर आए हैं। इस बार दोनों अलग अलग गाने लेकर आए हैं।महाकाल पर बने इन गानों को काफी पसंद किया जा रहा है,आखिर कौन है महाकाल का सबसे बड़ा भक्त । फ़िलहाल चर्चा इस पर हो रही है।
Advertisement