पीएम मोदी ने वंतारा का टूर भी किया जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। वंतारा के उद्धाटन पर बॉलीवुड स्टार्स पर अपने रिएक्शन दे रह हैं और अनंत अंबानी को बधाई दे रहे हैं । साथ ही पीएम मोदी की भी तारीफ़ रहे हैं। वहीं शाहरुख खान ने भी पीएम मोदी के ट्वीट को री ट्वीट करते हुए उनकी और अनंत अंबानी की तारीफ़ की है।
देश के प्रधानमंत्री की आलोचना करने वाले बहुत हैं।लेकिन पीएम की तारीफ़ करने वालो की भी कमी नहीं है। बॉलीवुड स्टार्स भी पीएम मोदी के फ़ैन हैं, कई मौकों पर बॉलीवुड की हस्तियां पीएम मोदी की तारीफ़ कर चुकी हैं।
शाहरुख खान ने की पीएम मोदी की तारीफ़ !
वहीं अब बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने पीएम मोदी की तारीफ़ की है। एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर पीएम मोदी पर प्यार बरसाया है। दरअसल शाहरुख खान ने पीएम मोदी के वंतारा दौरे पर पोस्ट किया है। बता दें कि 4 मार्च को पीएम मोदी गुजरात क जामनगर में अनंत अंबानी के रेस्क्यू सेंटर का उद्धटान किया था ।
पीएम मोदी ने वंतारा का टूर भी किया जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। वंतारा के उद्धाटन पर बॉलीवुड स्टार्स पर अपने रिएक्शन दे रह हैं और अनंत अंबानी को बधाई दे रहे हैं । साथ ही पीएम मोदी की भी तारीफ़ रहे हैं। वहीं शाहरुख खान ने भी पीएम मोदी के ट्वीट को री ट्वीट करते हुए उनकी और अनंत अंबानी की तारीफ़ की है।
शाहरुख खान ने पीएम मोदी के ट्वीट को री- ट्वीट करते हुए लिखा - ”जानवर प्यार के हकदार हैं, उन्हें केयर और प्रोटेक्शन चाहिए… उनके स्वास्थ्य के लिए और हमारे प्लैनेट के लिए। पीएम नरेंद्र मोदी की वंतारा मौजूदगी, ये दिखाती है कि ये कितना जरूरी है। किसी का दिल कितना साफ ये इस बात से पता चलता है कि वो जानवरों से कितना प्यार करता है। वंतारा और अनंत का जानवरों को आश्रय देने का नेक काम सराहनीय है। इसे ऐसे ही जारी रखो, बेटा!
शाहरुख खान को विरोधियों ने किया ट्रोल !
अब जिस तरह से शाहरुख खान ने पीएम मोदी की तारीफ़ की है। उसके बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। विरोधी शाहरूख को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा - ऊपर वाले ने किस चीज की कमी किया था जो इस तरह का ट्वीट करना पड़ रहा है
वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा - Karte raho sarkaar ki Chaaploosi, Vantara? What is that?
इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा - नाम: शाहरुख खान, जब पूरी भाजपा इनके खिलाफ गई इनके बेटे को जेल में डाल दिया तो जनता ने इनका साथ दिया ।आज ये भी इस टूलकिट गैंग में शामिल हैं ।शायद ये लोग जनता के प्यार के लायक ही नहीं।
वहीं एक और यूजर ने लिखा - SRK doing paid propaganda
इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा - डर सबको लगता है ,गला सबका सूखता है, पोस्ट से तो यही समझ आता है
वहीं एक और यूजर ने लिखा - Bhai mat giro itna please
इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा - इसे कहते हैं एहतियात। शायद शाहरुख ने आर्यन खान मामले से सीख ली है। हम तुमसे प्यार करते हैं शाहरुख, लेकिन इस बार नहीं।
वहीं एक और यूजर ने लिखा - पता नहीं क्या मजबूरी है इन सभी की ।Paid tweet हैं सब propaganda के लिए।ऊपर से आदेश आया है सभी काम पर लग गए!
तो देखा आपने लोग कदर शाहरुख पर गुस्सा ज़ाहिर कर रहे हैं। एक्टर ने पीएम मोदी की तारीफ़ क्या की विरोधियों को ये बर्दाश्त नहीं हो रहा है। यही वजह है की सोशल मीडिया पर ये लोग अपनी बौखलाहट ज़ाहिर कर रहे हैं।
शाहरुख पहले भी कर चुके हैं पीएम मोदी की तारीफ़ !
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब शाहरुख खान ने पीएम मोदी की तारीफ़ हो, इससे पहले नई संसद को लेकर भी शाहरुख ने पीएम मोदी की तारीफ़ की थी । वहीं इसके अलावा G20 Summit को लेकर भी शाहरुख ने मोदी की दिल खोलकर तारीफ़ की थी ।
वंतारा पर क्या बोले पीएम मोदी !
अब चलिए आपको दिखाते हैं पीएम मोदी का वो ट्वीट जिसे शाहरुख ने री- ट्वीट किया था । पीएम मोदी ने वंतारा दौरे की कुछ तस्वीरे शेयर करते हुए लिखा था- वंतारा में मैंने एक हाथी को देखा जो एसिड अटैक का शिकार था। हाथी का बहुत ही सावधानी से इलाज किया जा रहा था। वहाँ दूसरे हाथी भी थे, जिन्हें अंधा कर दिया गया था और वह भी विडंबना यह है कि उनके महावत ने। एक और हाथी को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। यह एक महत्वपूर्ण सवाल को रेखांकित करता है - लोग इतने लापरवाह और क्रूर कैसे हो सकते हैं? आइए हम ऐसी गैरजिम्मेदारी को खत्म करें और जानवरों के प्रति दयालुता पर ध्यान केंद्रित करें।
बता दें कि अनंत अंबानी का एनिमल रेस्क्यू सेंटर 3500 एकंड़ में फैला हुआ है। इस रेस्व्यू सेंटर में वो जानवर भी हैं,जिनपर एसिड अटैक हुआ है। वंतारा के उद्धाटन पर शाहरुख खान के अलावा बॉलीवुड से रणवीर सिंह, जाहन्वी कपूर और मीरा राजपूत समेत कई हस्तियों ने रिएक्ट किया है । लेकिन शाहरुख ने जैसे ही वंतारा पर रिएक्ट कर पीएम मोदी की तारीफ़ की वो विरोधियों को हज़म नहीं हुआ।