Sara Ali Khan ने किए केदारनाथ के दर्शन तो बौखला गए कट्टरपंथी !
अब एक्ट्रेस एक बार फिर से केदारनाथ मंदिर पहुँची हैं। सारा ने अपनी यात्रा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी फैंस के साथ शेयर की हैं। सारा ने मंदिर से कई तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें वो मंदिर के सामने हाथ जोड़े नज़र आ रही हैं। एक फ़ोटो में सारा लाल- शर्ट और सफ़ेद पैंट पहने मंदिर के सामने शॉट ओढ़कर खड़ी नज़र आ रही हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान फ़िल्मों के ज़रिए तो लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो ही रही हैं। वहीं एक्ट्रेस को घुमने का भी काफ़ी शौक है। दरअसल सारा अली खान को कई बार तीर्थ स्थलों पर जाते हुए देखा गया है। वो दरगाह भी जाती हैं और मंदिर भी।सारा अली ख़ान भोले नाथ की बहुत बड़ी भक्त हैं।यही वजह है की वो कभी केदारनाथ तो कभी महाकाल के दर्शन करने चली जाती हैंस सारा अली खान को केदारनाथ से इस कदर लगाव हो गया है कि वो कई बार यहाँ आ चुकी हैं। सारा अली खान का कहना है की वो हर धर्म के मंदिर जाती हैं। इससे उन्हें सुकून मिलता है। यही वजह है की एक्ट्रेस मंदिर जाने को लेकर भी चर्चा में छाई रहती हैं।
अब एक्ट्रेस एक बार फिर से केदारनाथ मंदिर पहुँची हैं। सारा ने अपनी यात्रा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी फैंस के साथ शेयर की हैं। सारा ने मंदिर से कई तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें वो मंदिर के सामने हाथ जोड़े नज़र आ रही हैं। एक फ़ोटो में सारा लाल- शर्ट और सफ़ेद पैंट पहने मंदिर के सामने शॉट ओढ़कर खड़ी नज़र आ रही हैं। कई तस्वीरें शेयर कर सारा अली खान ने कैप्शन में लिखा - जय श्री केदार, मंदाकिनी का प्रवाह, आरती की आवाज, दूधिया सागर, बादलों के पार जय भोलेनाथ.‘
अब केदारनाथ मंदिर जाना सारा अली खान को भारी पड़ गया है।बता दें कि केदारनाथ मंदिर शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है, जो उत्तराखंड में मंदाकिनी नदी के पास गढ़वाल हिमालय पर्वतमाला में स्थित है। खराब मौसम की वजह से मंदिर आम जनता के लिए केवल अप्रैल से नवंबर के बीच ही खुलता है।वही अब कट्टरपंथियों ने एक्ट्रेस के केदारनाथ जाने पर सवाल उठा दिए हैं और उन्हें ट्रोल कर दिया है।किसी ने एक्ट्रेस पर ग़ुस्सा निकालते हुए कह दिया है की जहन्नुम जाने के लिए तैयार रहें। तो वहीं कुछ लोगों का कहना है की अल्ला आपको हिदायत दे।एक यूज़र ने लिखा की - सभी को बधाई, आपको नरक में valid card एंट्री मिल गई है, तैयार रहें
वहीं एक दूसरे यूज़र ने लिखा - Muslim gali denge , muje bhi dete h , jai shree kedarnath
इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा की - Muslim sirf nam ke ho kisi kam ka nhi
वहीं एक और यूजर ने लिखा की - Musalman apna सर sirf Allah k aage jhukaata hain. Allah Apko hidayat de
इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा - आप अपने ऊपर से खान नाम क्यों नहीं हटा रहे?पैसों के लिए तुमने धर्म भी बदल लिया
वहीं एक और यूजर ने लिखा - Astagfirullah......Allah isko hidayat de Muslim hokr hindu giri
इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा - अगर आप खुद को इतना हिंदू महसूस करते हैं तो अपना सरनेम छोड़ दें
वहीं एक और यूजर ने लिखा - वहीं Allah ke siba koi pujne like nhi h quran m pdo sara
इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा - अगली बार आप उन्हें प्रमोशन के लिए मस्जिद में देखेंगे , ye paise ke liye kuch bhi karte hai
तो देखा आपने कट्टरपंथी किस कदर सारा अली खान को ट्रोल कर रहे हैं। वैसे ये पहली बार नहीं है जब सारा अली खान को मंदिर जाने की वजह से ट्रोल किया गया हो। पहले भी वो कई बार कट्टरपंथियों के निशाने पर आ चुकी हैं। केदरनाथ से पहले जब सारा महाकाल के दर्शन करने पहुँची थी। तभी एक्ट्रेस को काफ़ी ज़्यादा ट्रोल किया गया था। हालाँकि एक्ट्रेस को ट्रोलिंग से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता है। उन्हें हर धूर्म के मंदिर में जाकर सुकून मिलता है। इसलिए वो अक्सर तीर्थ स्थलों पर जाती रहती हैं।
बता दें कि सारा अली खान बॉलीवुड के जाने माने एक्टर सैफ़ अली खान की बेटी हैं।जो की मुस्लिम परिवार से आते हैं। वहीं उनकी अमृता सिंह सिख परिवार से हैं, ऐसे में सारा सभी धर्म में विश्वास रखती हैं। लेकिन कट्टरपंथी उन्हें ट्रोल करने का एक भी मौक़ा नहीं छोड़ते हैं। वहीं अब उन्हें सरनेम बदलने की हिदायत दे रहे हैं।
बात करें सारा के वर्क फ़्रंट की तो एक्ट्रेस इस साल ऐ वतन मेरे वतन नाम की फ़िल्म में दिखाई दी थीं। जो की प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई थी। वहीं वो मर्डर Mystery थ्रिलर मर्डर मुबारक नाम की फ़िल्म में भी दिखाई दी थी। जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी वहीं जल्द ही सारा अनुराग बासू की फ़िल्म मेट्रो इन दिनों नाम की फ़िल्म में दिखाई देंगी। इसके अलावा वो जल्द ही आयुष्मान खुराना के साथ भी एक फ़िल्म में नज़र आने वाली हैं। वैसे जिस तरह से सारा अली खान को ट्रोल किया जा रहा है। उसपर आपका क्या कहना है। हमें कमेंट करके ज़रूर बताए।
Advertisement