PM Modi ने किया वंतारा का उद्घाटन तो Salman Khan ने दिया चौंकाने वाला बयान !
शाहरुख के बाद सलमान खान भी देश के प्रधानमंत्री के मुरीद हो गए हैं। एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर पीएम मोदी पर प्यार बरसाया है। दरअसल सलमान ने पीएम मोदी के वंतारा दौरे पर पोस्ट किया है। बता दें कि 4 मार्च को पीएम मोदी गुजरात क जामनगर में अनंत अंबानी के रेस्क्यू सेंटर का उद्धाटन किया था ।

देश के प्रधानमंत्री को कोसने वाले भले ही मिल जाएं, लेकिन उनके चाहने वालो की कमी नही है। बॉलीवुड स्टार्स भी पीएम मोदी के काम के फ़ैन हो गए हैं, कई मौकों पर बॉलीवुड की जानी मानी हस्तियां पीएम मोदी की तारीफ़ कर चुकी हैं। हाल ही में शाहरूख खान ने सोशल मीडिया के ज़रिए पीएम मोदी की तारीफ़ की थी । जिसे विरोधी बर्दाश्त नहीं कर पाए थे । अब शाहरुख के बाद सलमान खान भी देश के प्रधानमंत्री के मुरीद हो गए हैं।
सलमान ने की पीएम मोदी की तारीफ़ !
एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर पीएम मोदी पर प्यार बरसाया है। दरअसल सलमान ने पीएम मोदी के वंतारा दौरे पर पोस्ट किया है। बता दें कि 4 मार्च को पीएम मोदी गुजरात क जामनगर में अनंत अंबानी के रेस्क्यू सेंटर का उद्धाटन किया था ।
पीएम मोदी ने वंतारा का टूर भी किया जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। वंतारा के उद्धाटन पर बॉलीवुड स्टार्स पर अपने रिएक्शन दे रह हैं और अनंत अंबानी को बधाई दे रहे हैं । साथ ही पीएम मोदी की भी तारीफ़ रहे हैं। वहीं सलमान खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पीएम मोदी की तस्वीर शेयर कर उनकी और अनंत अंबानी की तारीफ़ की है। सलमान खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा -प्रधानमंत्री @narendramodi ने @vantara के लिए अपना बहुमूल्य समय निकाला, बेहतर ग्रह के लिए अपने दृष्टिकोण और जानवरों की सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को उजागर किया। उनका समर्थन किए जा रहे अविश्वसनीय काम को प्रोत्साहित करता है। अनंत अंबानी और पूरी Vantara टीम ने शानदार काम किया है।"

पीएम मोदी के मुरीद हुए शाहरुख !
सलमान खान से पहले शाहरुख खान ने पीएम मोदी की तारीफ़ की थी। पीएम मोदी के ट्वीट को री- ट्वीट करते हुए लिखा शाहरुख ने लिखा था- ”जानवर प्यार के हकदार हैं, उन्हें केयर और प्रोटेक्शन चाहिए… उनके स्वास्थ्य के लिए और हमारे प्लैनेट के लिए। पीएम नरेंद्र मोदी की वंतारा मौजूदगी, ये दिखाती है कि ये कितना जरूरी है। किसी का दिल कितना साफ ये इस बात से पता चलता है कि वो जानवरों से कितना प्यार करता है। वंतारा और अनंत का जानवरों को आश्रय देने का नेक काम सराहनीय है। इसे ऐसे ही जारी रखो, बेटा!
Animals deserve love, and they need protection and care… for their health & that of our planet.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) March 5, 2025
PM @narendramodi’s presence at Vantara reinforces the importance of this.
The purity of a person's heart is directly proportional to their love for animals. Vantara and Anant’s… https://t.co/NSQ65zBiPK
पीएम मोदी ने वंतारा दौरे पर क्या कहा ?
बता दें कि कुछ दिनों पहले पीएम मोदी ने वंतारा दौरे की कुछ तस्वीरें अपने एक्स अकाउंट पर शेयर की थी । पीएम मोदी ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था- वंतारा में मैंने एक हाथी को देखा जो एसिड अटैक का शिकार था। हाथी का बहुत ही सावधानी से इलाज किया जा रहा था। वहाँ दूसरे हाथी भी थे, जिन्हें अंधा कर दिया गया था और वह भी विडंबना यह है कि उनके महावत ने। एक और हाथी को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। यह एक महत्वपूर्ण सवाल को रेखांकित करता है - लोग इतने लापरवाह और क्रूर कैसे हो सकते हैं? आइए हम ऐसी गैरजिम्मेदारी को खत्म करें और जानवरों के प्रति दयालुता पर ध्यान केंद्रित करें।
3500 एकंड़ में फैला हुआ अनंत अंबानी का एनिमल रेस्क्यू सेंटर !
बता दें कि अनंत अंबानी का एनिमल रेस्क्यू सेंटर 3500 एकंड़ में फैला हुआ है। इस रेस्व्यू सेंटर में वो जानवर भी हैं,जिनपर एसिड अटैक हुआ है। वंतारा के उद्धाटन पर शाहरुख खान के अलावा बॉलीवुड से रणवीर सिंह, जाहन्वी कपूर और मीरा राजपूत समेत कई हस्तियों ने रिएक्ट किया है ।
Advertisement