विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, उरी के कलेक्शन को छोड़ा पीछे
विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है, और केवल नौ दिनों में 286.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशित यह फिल्म अब आदित्य धर की ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ चुकी है।

‘छावा’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ब्रेकअप (8 दिनों के बाद):
• शुक्रवार: 31 करोड़ रुपये
• शनिवार: 37 करोड़ रुपये
• रविवार: 48.5 करोड़ रुपये
• सोमवार: 24 करोड़ रुपये
• मंगलवार: 25.25 करोड़ रुपये
• बुधवार: 32 करोड़ रुपये
• गुरुवार: 21.50 करोड़ रुपये
• सप्ताह 1 कुल कलेक्शन: 219.25 करोड़ रुपये
• शुक्रवार (दिन 8): 23.5 करोड़ रुपये
• शनिवार (दिन 9): 44 करोड़ रुपये (शुरुआती अनुमान)
• कुल कलेक्शन: 286.75 करोड़ रुपये
फिल्म का प्लॉट ‘छावा’ फिल्म मराठा साम्राज्य के महान योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता और संघर्ष की कहानी पर आधारित है। विक्की कौशल इस फिल्म में संभाजी महाराज के किरदार में नजर आ रहे हैं। रश्मिका मंदाना ने महारानी येसुबाई के रोल में दिखी, वहीं अक्षय खन्ना ने औरंगजेब का किरदार निभाया है। फिल्म को दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है, और ये दर्शकों के बीच जबरदस्त लोकप्रियता हासिल कर रही है।
बता दें ‘छावा’ ने 14 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी और अब बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल मचा रही है।