FRIDAY 25 APRIL 2025
Advertisement

Vicky Kaushal ने SRK - Ranbir को पछाड़ा, Chaava ने बजाई Pathaan - Animal की बैंड !

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा ने अब तक कई बड़ी फिल्मों को धूल चटा दी है। कुछ दिनों पहले ही छावा ने सनी देओल की फिल्म गदर 2 के लाइफ टाइम कलेक्शन को मात दी थी । वहीं अब लीजिए छावा ने रणबीर कपूर की एनिमल और शाहरुख की पठान को मात दे दी है।

Vicky Kaushal ने SRK - Ranbir को पछाड़ा, Chaava ने बजाई Pathaan - Animal की बैंड !
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचा रही है। 14 फरवरी को रिलीज़ हुई फिल्म छावा बॉक्स ऑफ़िस पर अभी भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म को रिलीज़ हुए एक महीने से ऊपर का समय हो गया है। लेकिन उसके बाद भी ये फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर टिकी हुई है। 

छावा ने पठान और एनिमल को छोड़ा पीछे !

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा ने अब तक कई बड़ी फिल्मों को धूल चटा दी है। कुछ दिनों पहले ही छावा ने सनी देओल की फिल्म गदर 2 के लाइफ टाइम कलेक्शन को मात दी थी । वहीं अब लीजिए छावा ने रणबीर कपूर की एनिमल और शाहरुख की पठान को मात दे दी है। 

एनिमल ने कमाए थे इतने करोड़ !

दरअसल छावा ने हिंदी भाषा में अब तक 562. 38 करोड़ की कमाई कर डाली है। इसी के साथ कमाई के मामले में छावा ने एनिमल और पठान को काफी बड़े मार्जन से पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल 1 दिसंबर साल 2023 को थियेटर्स पर रिलीज़ हुई थी । इस फिल्म में रणबीर कपूर के साथ साथ रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल, अनिल कपूर और तृप्ति डिमरी अहम रोल में नज़र आए थे । रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने हिंदी भाषा में 556.36 करोड़ की कमाई की थी । 

पठान ने किया इतने करोड़ का कारोबार!

वहीं बात करें पठान की तो ये फिल्म 25 जनवरी 2023 में रिलीज़ हुई थी । इस फिल्म में शाहरुख के साथ साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम अहम रोल में नज़र आए थे ।इस फिल्म का रिलीज से पहले काफी विरोध हुआ था । फिल्म के गाने बेशर्म रंग को लेकर काफी विरोध हुआ था । शाहरुख की पठान ने बॉक्स ऑफ़िस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी ।इस फिल्म ने हिंदी बेल्ट में 543.05 करोड़ की कमाई की थी । 

वहीं  छावा ने हिंदी भाषा में अब तक 562. 38 की कमाई है,कहना ग़लत नहीं होगा की विक्की कौशल ने बड़े मार्जन से रणबीर कपूर और शाहरुख खान को मात दे दी है। जिस तरह से छावा बड़े बड़े एक्टर्स का रिकॉर्ड तोड़ रही है,उसे देखकर तो ऐसा ही लग रहा है की आने वाले दिनों में ये फिल्म और भी बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है। 

500 करोड़ के क्लब में हुई छावा एंट्री !
बता दें कि छावा ने 500 करोड़ के क्लब एंट्री कर ली है।  फिल्म ने  562 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है । छावा ने बीते चारों हफ्तों पर शानदार कमाई की है। ऐसे में कहा जा रहा है की फिल्म की कमाई आने वाले दिनों में  भी छलाँग लगा सकती है। उम्मीद जताई जा रही है की जल्द ही छावा की कमाई 600 करोड़ के पार पहुँच जाएगी। वैसे आपको बता दें कि विक्की कौशल को करियर की पहली 500 करोड़ी फिल्म मिल गई है । 

विक्की कौशल ने सबको बनाया दीवाना  !
बता दें कि  विक्की कोशल ने फिल्म छावा में छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज का किरदार निभाया है। फिल्म में उनके किरदार की खूब चर्चा हो रही है। विक्की कोशल की एक्टिंग का हर कोई फैन हो गया है। विक्की कोशल के अलावा फिल्म में रश्मिका मंदाना ने भी अहम रोल निभाया है। फिल्म में वो विक्की कोशल की पत्नी येसूबाई के रोल में नज़र आई हैं। वहीं अक्षय खन्ना  मुगल बादशाह औरंगजेब  के रोल में नज़र आए हैं,जिन्होंने फिल्म में शानदार काम किया है। 

छावा ने विदेशों में किया कमाल  ! 
14 फ़रवरी को थियेटर्स पर रिलीज़ हुई छावा ने बॉक्स ऑफ़िस पर घुंआ उड़ा दिया है । ये फिल्म विक्की कोशल के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफ़िस पर अब तक 550 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।  जबसे ये फिल्म रिलीज़ हुई है तभी से डबल डिजीट में ही कमाई कर रही है। देश के साथ साथ विदेशों में भी ये फिल्म सफलता के झंडे गाढ़ रही है। दुनिया भर में फिल्म छावा ने 750 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।  130 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म जल्द ही 1000 करोड़ के क्लब में एंट्री कर सकती है ऐसा दावा किया जा रहा है ।

फिल्म छावा को दर्शकों की तरफ़ से भी बेहद ही जबरदस्त रिस्पोंस मिल रहा है। ये फिल्म विक्की के करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई है। छावा को Laxman utekar ने डायरेक्ट और दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है। खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की बॉक्स ऑफ़िस पर ये फिल्म और कितने बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करती है । 

लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement