'यह मेरी माफी है…', ब्राह्मणों का गुस्सा देख Anurag Kashyap की अक्ल आई ठिकाने, मांगी माफी!
हाल ही में अनुराग कश्यप ने ब्राह्मणों को लेकर आपत्तिजनक कमेंट किया था. सेंसर बोर्ड पर गुस्सा निकालते हुए डायरेक्टर ने ना सिर्फ ब्राह्मण समुदाय को खरी खोटी सुनाई बल्कि ये तक कह दिया था मैं ब्राह्मणों पर @#$#@, आपको कोई प्रॉब्लम. अनुराग कश्यप के इस कमेंट के बाद ब्राह्मण समुदाय बुरी तरह भड़क गया और डायरेक्टर को सोशल मीडिया पर जमकर लताड़ा था. विवाद बढ़ता देख और ब्राह्मणों की नाराजगी झेलने के बाद अनुराग कश्यप ने माफी माँग ली है.

बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर अनुराग कश्यप अपने बयानों की वजह से हमेशा ही चर्चा में बने रहते हैं. कभी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ बयान बाजी करना हो या फिर ख़ुद को शाहरुख खान से ज्यादा बिजी बताना. डायरेक्टर सोशल मीडिया पर चर्चा में बने रहने के लिए कोई ना कोई बयान देते ही रहते हैं.
हाल ही में अनुराग कश्यप ने ब्राह्मणों को लेकर आपत्तिजनक कमेंट किया था. सेंसर बोर्ड पर गुस्सा निकालते हुए डायरेक्टर ने ना सिर्फ ब्राह्मण समुदाय को खरी खोटी सुनाई, बल्कि ये तक कह दिया था मैं ब्राह्मणों पर @#$#@, आपको कोई प्रॉब्लम.

अनुराग कश्यप ने ब्राह्मणों से मांगी माफी!
अनुराग कश्यप के इस कमेंट के बाद ब्राह्मण समुदाय बुरी तरह भड़क गया और डायरेक्टर को सोशल मीडिया पर जमकर लताड़ा था. विवाद बढ़ता देख और ब्राह्मणों की नाराजगी झेलने के बाद अनुराग कश्यप ने माफी माँग ली है. डायरेक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा - 'यह मेरी माफी है, मेरे पोस्ट के लिए नहीं बल्कि उस लाइन के लिए, जो उस संदर्भ के लिए निकाली गई और नफरत फैलाई गई. कोई भी एक्शन, भाषण उस लायक नहीं है कि आपकी बेटी, परिवार, दोस्तों और कलीग्ज को रेप की धमकियां मिलें, वो भी संस्कार के सरगना से. तो कही हुई बात वापस नहीं ली जा सकती और ना लूंगा लेकिन मुझे जो गाली देना है दो. मेरे परिवार ने ना कुछ कहा है और ना कहता है. इसलिए अगर मुझसे माफी ही चाहिए तो ये मेरी अपोलोजी है. ब्राह्मण लोग, औरतों को बख्स दो, इतना संस्कार तो शास्त्रों में भी है, सिर्फ मनुवाद में नहीं है. आप कौन से ब्राह्मण हो तय कर लो. बाकी मेरी तरफ से माफी.
ब्राह्मणों को लेकर किया था पोस्ट!
बता दें कि ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक कमेंट करने से पहले अनुराग कश्यप ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था - मेरी जिंदगी का पहला नाटक ज्योतिबा और सावित्रिबाई फुले पे था. भाई अगर कास्टिज्म नहीं होता इस देश में तो उनको क्या जरूरत थी लड़ने की. अब ये ब्राह्मण लोगों को शर्म आ रही है ये वो शर्म में मरे जा रहे हैं या फिर एक अलग ब्राह्मण भारत में जी रहे हैं, जो हमें देख नहीं पा रहे हैं. चु**** कौन है कोई तो समझावे.'
अनुराग कश्यप के इस पोस्ट पर लोग बुरी तरह भड़क गए थे और डायरेक्टर के ख़िलाफ़ जमकर नारागजी ज़ाहिर की थी. जिसके बाद अनुराग कश्यप ने भी ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. दरअसल डायरेक्टर का ये बयान तब आया था जब सेंसर बोर्ड ने फिल्म फुले में कई कटा लगा दिए थे और इस फिल्म की रिलीज डेट को आगे के लिए पोस्टपोन कर दिया था.
सेंसर बोर्ड के कदम से नाराज़ हैं अनुराग कश्यप!
बता दें कि फिल्म फुले समाज सुधारक ज्योतिबा और सावित्रिबाई फुले के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म को जातिवाद को बढ़ावा देने के आरोप में कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. इस फिल्म का महाराष्ट्र के ब्राह्मण समुदाय ने विरोध किया था और ये दावा किया था कि फिल्म में ऐतिहासिक फैक्ट्स के साथ छेड़छाड़ की गई है. ब्राह्मण समुदाय के प्रोटेस्ट के बाद सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म में कुछ कट लगाकर की रिलीज़ डेट को आगे के लिए बढ़ा दिया था. सेंसर बोर्ड के इस कदम की वजह से ही अनुराग कश्यप का गुस्सा फूट रहा है और उन्होंने ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक कमेंट ख़ुद की फ़ज़ीहत करवा ली है.
अनुराग कश्यप ने सरकार पर साधा निशाना!
बता दें कि अनुराग कश्यप ने फुले के मामले को लेकर इंस्टाग्राम पर एक लंबा चोड़ा पोस्ट लिखकर सरकार पर भी निशाना साधा था. अनुराग कश्यप ने लिखा था - धड़क 2 की स्क्रीनिंग में सेंसर बोर्ड ने बोला, मोदी जी ने इंडिया में कास्ट सिस्टम खत्म कर दिया है. उसी आधार पर ‘संतोष’ भी भारत में रिलीज नहीं हुई. अब ब्राह्मण को समस्या है फुले से. भैया, जब कास्ट सिस्टम ही नहीं है, तो काहे का ब्राह्मण. कौन हो आप. आपकी क्यों सुलग रही हैं. जब कास्ट सिस्टम था नहीं, तो ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई क्यों थीं. या तो आप का ब्रह्मवाद अस्तित्व में ही नहीं है, क्योंकि मोदी जिनके हिसाब से इंडिया में कास्ट सिस्टम ही नहीं है? या सब लोग मिलके सबको बेवकूफ बना रहे हो. भाई, मिलके फैसला कर लो. भारत में जातिवाद है या नहीं. लोग बेवकूफ नहीं हैं. आप ब्राह्मण लोग हो या फिर आप के बाप हैं जो ऊपर बैठे हैं, निर्णय लो
कब रिलीज होगी फिल्म फुले!
बता दें कि प्रतीक गांधी और पत्रलेखा की फिल्म फुले पहले 11 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन विवादों में आने की वजह से फिल्म की रिलीज़ डेट को आगे बढ़ा दिया गया है. समाज सुधारक ज्योतिराव फुले और सावित्रीबाई फुले के जीवन पर बनी इस फिल्म को अनंत महादेवन ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म अब 25 अप्रैल को रिलीज़ होगी.
Advertisement