SATURDAY 05 APRIL 2025
Advertisement

Salman Khan की Sikander का टीजर हुआ Postpone, वजह जानकर Fans होंगे दंग !

सलमान खान के जन्म दिन के मौक़े पर मेकर्स पर एक्टर की नई फ़िल्म सिकंदर का टीजर रिलीज़ कर फैंस को बड़ा सरप्राइज़ देने वाले थे । हालाँकि अब सलमान ख़ान और फ़िल्म के मेकर्स ने आज टीज़र रिलीज़ ना करने का फ़ैसला किया है। बता दें कि सिकंदर के टीज़र को अब टाल दिया गया है। मनमोहन सिंह के निधन के बाद टीज़र की रिलीज़ डेट को आगे बढ़ा दिया गया है।

Salman Khan की Sikander का टीजर हुआ Postpone, वजह जानकर Fans होंगे दंग  !
देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की निधन की ख़बर ने सभी को हैरान दिया है। 92 साल की उम्र में मनमोहन सिंह ने इस दुनिया को अलविदा है। वहीं मनमोहन सिंह के निधन की ख़बर के सामने आते ही सलमान खान ने बड़ा फ़ैसला किया है। दरअसल सलमान खान का आज यानि 27 दिसंबर को 59वें साल के हो गए हैं। सलमान खान के जन्म दिन के मौक़े पर मेकर्स पर एक्टर की नई फ़िल्म सिकंदर का टीजर रिलीज़ कर फैंस को बड़ा सरप्राइज़ देने वाले थे । हालाँकि अब सलमान ख़ान और फ़िल्म के मेकर्स ने आज टीज़र रिलीज़ ना करने का फ़ैसला किया है। 

बता दें कि सिकंदर के टीज़र को अब टाल दिया गया है। मनमोहन सिंह के निधन के बाद टीज़र की रिलीज़ डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। फ़िल्म सिकंदर का टीज़र अब 28 दिसंबर को सुबह 11 बजकर 7 मिनट पर रिलीज़ किया जाएगा। इस बात की जानकारी नाडियाडवाला ग्रैंडसन  के एक्स अकाउंट पर दी गई है। नाडियाडवाला ग्रैंडसन  ने एक्स पर लिखा -  "हमारे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के निधन के मद्देनजर, हमें यह घोषणा करते हुए खेद है कि सिकंदर के टीजर की रिलीज को टाल दिया गया है। अब यह 28 दिसंबर की सुबह 11 बजकर 7 मिनट पर सामने आएगा।”
वहीं सलमान खान ने भी इस बात की जानकारी दी है की सिकंदर का टीज़र अब 28 दिसंबर को जारी किया जाएगा। सलमान ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा-See u again kal subah theek 11.07 baje

बता दें कि  केंद्र सरकार ने भी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सम्मान में सात दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। गृह मंत्रालय ने 1 जनवरी, 2025 तक पूरे भारत में सात दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की। पूर्व प्रधानमंत्री का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।

बात करें सलमान खान की फ़िल्म सिकंदर की तो एक्टर  ने इस बार गजनी के डायरेक्टर A. R murugadoss के साथ हाथ मिला गया है,जिन्होंने बॉलीवुड को पहली 100 करोड़ी फ़िल्म दी थी| ऐसा पहली बार हो रहा है जब A. R murugadoss सलमान खान को डायरेक्ट कर रहे हैं। सलमान खान की ये फ़िल्म एक्शन से भरपूर होने वाली है,  ईद  2025 के मौक़े पर रिलीज़ किया जाएगा | 

सलमान के साथ इस फ़िल्म में रश्मिका मंदाना अहम रोल में नज़र आएँगी । वहीं फ़िल्म में इनके अलावा काजल अग्रवाल, सुनील शेट्टी और शरमन जोशी भी अहम रोल  नज़र आएँगे ।  सलमान खान के फैंस सिकंदर को लेकर सातवें आसमान पर पहुँच गए हैं | सोशल मीडिया पर फैंस की ख़ुशी का ठीकाना ही नहीं है।साजिद नाडियाडवाला के production में बनी इस फिल्म को भारी भरकम बजट से बनाया गया है। खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की सलमान की ये फिल्म लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो पाती है या नहीं । 
लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement