SATURDAY 19 APRIL 2025
Advertisement

Swara Bhasker का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास

स्वरा भास्कर का ट्विटर अकाउंट अब हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर इस पर गुस्से में आकर पोस्ट शेयर किया और बताया कि उनके ट्वीट्स को गलत तरीके से ब्लॉक किया गया।

Swara Bhasker का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपने बेबाक बयानों और राजनीतिक विचारों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। वो सोशल मीडिया पर खुलकर अपनी राय रखती हैं, लेकिन हाल ही में उनका ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। ट्विटर पर अकाउंट सस्पेंड होने के बाद स्वरा ने अपनी नाराजगी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए जताई और इसका कारण भी बताया।

स्वरा ने शेयर किया X से मिली नोटिस

स्वरा भास्कर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर X से मिली नोटिस का स्क्रीनशॉट शेयर किया। उन्होंने लिखा, "ये सब कुछ हंसी-मजाक जैसा है! प्रिय X, दो ट्वीट्स में दो इमेजेस को 'कॉपीराइट उल्लंघन' के तौर पर मार्क किया गया है, जिसके कारण मेरा अकाउंट लॉक कर दिया गया है और स्थायी सस्पेंशन की मंजूरी मिल गई है।"

स्वरा ने ये भी साफ किया कि जिन ट्वीट्स को उल्लंघन माना गया, उनमें क्या कंटेंट था। उन्होंने लिखा, "एक पोस्ट में नारंगी बैकग्राउंड में हिंदी देवनागरी में लिखा था 'गांधी हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं', जो भारत के प्रगतिशील आंदोलन का एक प्रसिद्ध नारा है। इसमें कोई कॉपीराइट उल्लंघन नहीं है, यह एक आधुनिक शहरी लोक मुहावरा है।"

स्वरा ने उठाया सवाल 

स्वरा भास्कर ने अपनी बेटी की तस्वीर के संदर्भ में भी सवाल उठाया। उन्होंने लिखा, "दूसरी इमेज में मेरी अपनी बेटी की तस्वीर है, जिसमें उसका चेहरा छिपा हुआ है और वह भारतीय झंडा लहरा रही है। तस्वीर के साथ 'हैप्पी रिपब्लिक डे इंडिया' लिखा हुआ है। यह कैसे कॉपीराइट उल्लंघन हो सकता है? मेरी बेटी की तस्वीर पर किसका कॉपीराइट हो सकता है?"

स्वरा ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि ये ट्वीट्स किसी भी कानूनी परिभाषा के अनुसार उल्लंघन नहीं करते। उनका मानना है कि इन ट्वीट्स को रिपोर्ट करने का उद्देश्य उन्हें परेशान करना और उनके अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को दबाना है।

स्वरा ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, "अगर इन ट्वीट्स को बार-बार रिपोर्ट किया गया है, तो इसका उद्देश्य मुझे परेशान करना है। कृपया अपने निर्णय पर पुनः विचार करें और इसे उलटें। धन्यवाद, स्वरा भास्कर।"

स्वरा भास्कर की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ

बता दें स्वरा भास्कर की पर्सनल लाइफ में भी कई बड़े बदलाव आए हैं। 2023 में उन्होंने राजनेता फहद अहमद से शादी की और उसी साल उनकी बेटी राबिया का जन्म हुआ।

वर्कफ्रंट की बात करें तो स्वरा भास्कर को आखिरी बार 2022 की फिल्म 'मीमांसा' में देखा गया था। जल्द ही वह 'मिसेज फलानी' फिल्म में नजर आने वाली हैं। स्वरा सोशल मीडिया पर अपने राजनीतिक विचारों और सामाजिक मुद्दों पर सक्रिय रूप से पोस्ट करती रहती हैं, जो कई बार विवादों का कारण बनते हैं।




लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement