SATURDAY 19 APRIL 2025
Advertisement

BJP का समर्थन, कांग्रेस का मजाक, ये क्या बोल गये Diljit Dosanjh ?

दिलजीत दोसांझ इनदिनों अपने देश में कॉन्सर्ट कर रहे हैं। जिसका नाम दिल लुमिनाटी है, सिंगर अब तक दिल्ली, जयपूर, हैदराबाद और अहमदाबाद जैसी जगहों पर अपना कॉन्सर्ट कर चुके हैं…लेकिन हैदराबाद में उनके कॉन्सर्ट को लेकर कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद वो लगातार स्टेज पर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर रहे हैं।

BJP का समर्थन, कांग्रेस का मजाक, ये क्या बोल गये Diljit Dosanjh ?
पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इस वक्त विवादों में फंसे हुए हैं, दिलजीत बीते काफ़ी टाइम में अपने कॉन्सर्ट की वजह से चर्चाओं में बने हुए हैं, अमेरिका और लंदन जैसी जगहों पर कॉन्सर्ट कर लोगों का दिल जीतने वाले दिलजीत दोसांझ इनदिनों अपने देश में  कॉन्सर्ट कर रहे हैं। जिसका नाम दिल लुमिनाटी है, सिंगर अब तक दिल्ली, जयपूर, हैदराबाद और अहमदाबाद जैसी जगहों पर अपना कॉन्सर्ट कर चुके हैं…लेकिन हैदराबाद में उनके कॉन्सर्ट को लेकर कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद वो लगातार स्टेज पर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर रहे हैं।
 
दरअसल हाल ही में तेलंगाना सरकार की तरफ़ से दिलजीत को नोटिस भेजा गया था,जिसमें शराब, हिंसा और ड्रग्स वाले गाने ना गाने की हिदायत दी गई थी।इतना ही नहीं नोटिस में दिलजीत के गाने पंज तारा और पटियाला पैग जैसे गानों का ख़ासतौर पर ज़िक्र किया गया था,जिसके बाद दिलजीत ने भरे स्टेज पर तेलंगाना सरकार पर अपनी तंज कसते हुए उन्हें खुला चैलेंज दे दिया था…दिलजीत दोसांझ ने गुजरात में कॉन्सर्ट के दौरान एक वीडियो जारी कर कहा की - “दस दिनों में मैंने दो धार्मिक गाने निकाले हैं. एक शिव बाबा पर और एक गुरुनानक बाबा पर. लेकिन उसकी बात कोई नहीं कर रहा. हर बंदा टीवी पर बैठ कर पटियाला पैग की बात कर रहा. एक एंकर साहब बोल रहे थे, अगर कोई अभिनेता आपको अलग से बोले तो आप उसके बदनाम कर दोगे. एक सिंगर को आप मशहूर कर रहे हो, शराब का गाना गाने के लिए. भाई मैं अलग से किसी को फोन करके नहीं बोल रहा कि आपने पटियाला पैग लगाया कि नहीं लगाया? मैं भी गाने गा रहा हूं.”

दिलजीत दोसांझ ने नाराज़गी जाहिर करके हुए आगे कहा की - शराब पर मेरे ज्यादा से ज्यादा चार गाने होंगे. मैं आज भी वो गाने नहीं गाऊंगा. मेरे लिए गाने के बोल में फेरबदल करना बहुत आसान है. क्योंकि मैं खुद शराब नहीं पीता. लेकिन बॉलीवुड के जो एक्टर्स हैं वो शराब का प्रचार करते हैं. दिलजीत दोसांझ शराब का प्रचार नहीं करता. अब मेरे को छेड़ो मत. मैं जहां जाता हूं, चुप करके अपना प्रोग्राम करता हूं और चला जाता हूं. आप क्यों छेड़ रहो हो मुझे?”“(शराब) बहुता बड़ा रेवेन्यू है. कोरोना में सब बंद हो गए थे, ठेके बंद नहीं हुए थे. आप यूथ को बेवकूफ नहीं बना सकते. अच्छा इससे भी अच्छा एक और ऑफर देता हूं. जहां-जहां मेरा शो है, वहां-वहां एक दिन के लिए आप ‘ड्राई डे’ घोषित कर दो. मैं शराब का गाना नहीं गाऊंगा. मैं कोई नया कलाकार नहीं हूं जो आप मुझसे कह देंगे कि ये गाना नहीं गा सकते, वो गाना नहीं गा सकते तो मेरे पास गाने को कुछ बचेगा नहीं. मैं गाने के बोल बदल दूंगा और उतना ही मजा आएगा.”

बता दें कि तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार है और दिलजीत ने नोटिस भेजे जाने पर जमकर कांग्रेस  सरकार को ही लताड़ लगाई है । उन्होंने सीधा सीधा बोल दिया है की प्रदेश में शराबबंदी करवा दो वो भी उसपर गाना गाने बंद कर देंगे….बता दें कि गुजरात में कॉन्सर्ट के दौरान सिगंर ने गुजरात सरकार की तारीफ़ की थी…दिलजीत दोसांझ ने फैंस को बताया था की वो गुजरात में शराब वाले गए नहीं गाएँगे। उन्होंने इसकी वजह भी बताई थी..सिंगर ने कहा था - “एक खुशखबरी है कि आज मुझे कोई नोटिस नहीं मिला. इससे बड़ी खुशखबरी एक और है. मैं आज भी शराब पर कोई गाना नहीं गाऊंगा. पूछो क्यों नहीं गाऊंगा? क्योंकि गुजरात 'ड्राई स्टेट' है.“मैं गुजरात सरकार का खुला समर्थन करता हूं. मैं तो कहता हूं हमारा जो होली सिटी अमृतसर है, उसे भी ‘ड्राई सिटी’ घोषित किया जाए. मैं शराब पर गाने गाना बंद कर दूंगा, आप देश में ठेके बंद कर दो.”


बताते चलें की दिलजीत दोसांझ इस साल की शुरूआत में चमकीला नांम की फ़िल्म में दिखाई दिए थे।इस फ़िल्म में उन्होंने अमर सिंह चमकीला का किरदार निभाया था । Netflix पर रिलीज़ हुई इस फ़िल्म को काफ़ी पसंद किया गया था, फ़िल्म में उनके साथ परिणीति चोपड़ा नज़र आई थी, वैसे दिलजीत दोसांझ के इस बयान पर आपका क्या कहना है, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएँ 
लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement