SATURDAY 05 APRIL 2025
Advertisement

Sunil Pal ने अपहरण केस में यूपी पुलिस और सीएम योगी का किया धन्यवाद

कॉमेडियन सुनील पाल ने अपने अपहरण मामले में यूपी पुलिस और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सत्य की जीत हुई है और "सत्यमेव जयते" के सिद्धांत पर विश्वास जताया।

Created By: NMF News
17 Dec, 2024
01:38 PM
Sunil Pal ने अपहरण केस में यूपी पुलिस और सीएम योगी का किया धन्यवाद
अपहरण के बाद कॉमेडियन सुनील पाल (Sunil Pal) ने केस का खुलासा करने के लिए उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस का आभार जताया। कॉमेडियन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की और राज्य में दुरुस्त व्यवस्था को लेकर कहा कि योगी जी आप ऐसे ही सीएम बने रहें।

सुनील पाल का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह कहते नजर आए, “ नमस्कार दोस्तों, जैसा कि आप सब जानते हैं, पूरा देश जानता है कि 2 दिसंबर को मेरा मेरठ में अपहरण हुआ था। लेकिन मैं योगी सरकार को धन्यवाद देना चाहूंगा कि उनके निर्देशन में बड़ी बहादुरी के साथ यूपी पुलिस ने इस केस को सुलझाया और बेहतर तरीके से अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की।

" मुठभेड़ में एक आरोपी के पैर में गोली लगी और कई आरोपी पकड़े गये। मामले में पुलिस ने मास्टरमाइंड को अरेस्ट कर लिया। दोस्तों जल्द से जल्द पूरा मामला सामने आ जाएगा कि अपहरण में कौन-कौन शामिल था। भगवान न करे कि ऐसी स्थिति किसी के भी सामने आए और होगा भी कैसे यूपी में योगी सरकार जो हैं? योगी जी मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि आप सीएम बने रहें और ऐसे ही काम करते रहें।

सुनील पाल केस को मेरठ पुलिस ने 24 घंटे में सॉल्व कर गैंग के चेहरे उजागर किये थे। किडनैप कांड को लेकर (किडनैप-फिरौती ) मुंबई में मामला दर्ज हुआ था। इसके बाद मामला मेरठ ट्रांसफर कर दिया गया था।
अपहरण केस को लेकर हाल ही में कॉमेडियन की पत्नी सरिता पाल तीन वकीलों के साथ मेरठ के लालकुर्ती थाने पहुंची थीं। सुनीता पाल ने केस के मुंबई से मेरठ ट्रांसफर होने की जानकारी दी थी। सरिता ने बताया था कि मेरठ पुलिस उनका बहुत सहयोग कर रही।मंगलवार (3 दिसंबर) को सुनील पाल की पत्नी सरिता ने मुंबई पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कुछ घंटों बाद उन्होंने घोषणा की कि वह सुरक्षित हैं और घर पहुंच गए हैं, जबकि सोशल मीडिया नेटवर्क पर उनके प्रशंसक इस खबर के बाद से काफी बेचैन थे।

इस पूरे किडनैपिंग मामले के बाद कॉमेडियन ने एक वीडियो भी जारी किया था। जिसमें वह कहते नजर आए, "2 दिसंबर को मेरा अपहरण हो गया था, लेकिन अब मैं सुरक्षित घर लौट आया हूं। मैंने अपना बयान पुलिस को दे दिया है।"
लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement