MONDAY 28 APRIL 2025
Advertisement

पहलगाम हमले पर शाहिद कपूर का गुस्सा – बोले, 'ये कायराना हरकत है'

पहलगाम आतंकी हमले पर फिल्म इंडस्ट्री के सितारे अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। शाहिद कपूर ने इसे कायराना कृत्य बताते हुए पीड़ित परिवारों के लिए प्रार्थना की। सलमान खान, शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा और आशीष विद्यार्थी ने भी हमले की कड़ी निंदा की और संवेदनाएं व्यक्त की। सभी ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता और सख्त कार्रवाई की मांग की।

Created By: NMF News
23 Apr, 2025
07:30 PM
पहलगाम हमले पर शाहिद कपूर का गुस्सा – बोले, 'ये कायराना हरकत है'
पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर फिल्म इंडस्ट्री के सितारों की लगातार प्रतिक्रिया आ रही है. सलमान खान, शाहरुख खान समेत अन्य एक्टर्स के बाद अब शाहिद कपूर की प्रतिक्रिया सामने आई है. अभिनेता ने कहा कि आतंकवाद के ऐसे कायराना कृत्यों से पीड़ा के अलावा कुछ नहीं होता.

शाहिद कपूर का कड़ा बयान

अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “पहलगाम में निर्दोष लोगों की जान चली गई. आतंकवाद के ऐसे कायराना कृत्यों से पीड़ा के अलावा कुछ नहीं निकलता. यह वह बात नहीं है जिसे किसी का भगवान कभी स्वीकार करेगा. जैसा कर्म करोगे, वैसा फल मिलेगा. मैं इस अपूरणीय क्षति से जूझ रहे परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं.”

सलमान खान का गुस्सा और संवेदनाएं

सलमान खान ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर हमले पर गुस्सा जाहिर किया और कहा कि एक भी मासूम को मारना पूरी कायनात को मारने के बराबर है. सलमान खान ने एक्स पर लिखा, "कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है, लेकिन अब यह नर्क में बदलता जा रहा है. निर्दोष लोगों को निशाना बनाया जा रहा है, मेरी संवेदनाएं उनके परिवार वालों के साथ हैं. एक भी मासूम को मारना पूरी कायनात को मारने के बराबर है."

शाहरुख खान ने भी हमले की निंदा की थी और पोस्ट में लिखा था - "पहलगाम में हुई हिंसा पर दुख और गुस्से को शब्दों में बयां करना मुश्किल है. ऐसे समय में, हम केवल भगवान से पीड़ित परिवारों के लिए प्रार्थना कर सकते हैं और अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर सकते हैं. हम एक राष्ट्र के रूप में एकजुट होकर मजबूत बनें."

प्रियंका चोपड़ा ने लिखा - "पहलगाम में जो हुआ वह निंदनीय है. लोग वहां छुट्टियां मनाने, हनीमून मनाने, अपने परिवार के साथ सेलिब्रेट करने आए थे. वे बस कश्मीर की खूबसूरती का लुत्फ उठा रहे थे. कई मासूम लोगों की जान उस तूफान में फंस गई, जिसकी उन्होंने कभी उम्मीद भी नहीं की थी. अपनों के सामने ही उन्हें निशाना बनाया गया. यह ऐसी घटना नहीं है, जिसे हम भूलकर आगे बढ़ सकें. यह हमें लंबे समय तक परेशान करेगी. मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं, जो इस हादसे से प्रभावित हुए हैं."

एक्टर आशीष विद्यार्थी ने कहा कि वह इस घटना से शॉक्ड हैं. उन्होंने लिखा, "शॉक्ड हूं... पीड़ित परिवारों और प्रियजनों के प्रति संवेदना, हिम्मत और मानवता में विश्वास बनाए रखें."

Input : IANS

Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement