Yogi के ख़िलाफ़ ऐसी हरकत करना Kamaal R Khan को देखिए कितना भारी पड़ गया
बॉलीवुड एक्टर और ख़ुद को फ़िल्म critic बताने वाले कमाल आर खान उर्फ़ केआरके हमेशा ही अपने बयानों की वजह से चर्चा में बने रहते हैं, बिना सर पैर की बात करने वाले कमाल आर खान कभी बॉलीवुड तो कभी राजनीति पर बयान बाज़ी करके बुरे फँस जाते हैं, हर दूसरे दिन बीजेपी को घेरने वाले केआरके ने एक बार फिर से राजनीति पर कमेंट किया है, लोकसभा चुनाव के दौरान केआरके ने पीएम मोदी और राहुल गांधी को लेकर खूब सर्वे किए थे और ये दावा किया था की साल 2024 में नरेंद्र मोदी की जगह राहुल गांधी पीएम बनेंगे।

Kamaal R Khan : बॉलीवुड एक्टर और ख़ुद को फ़िल्म Critic बताने वाले Kamaal R Khan उर्फ़ केआरके हमेशा ही अपने बयानों की वजह से चर्चा में बने रहते हैं, बिना सर पैर की बात करने वाले कमाल आर खान कभी बॉलीवुड तो कभी राजनीति पर बयान बाज़ी करके बुरे फँस जाते हैं, हर दूसरे दिन बीजेपी को घेरने वाले केआरके ने एक बार फिर से राजनीति पर कमेंट किया है, लोकसभा चुनाव के दौरान केआरके ने पीएम मोदी और राहुल गांधी को लेकर खूब सर्वे किए थे और ये दावा किया था की साल 2024 में नरेंद्र मोदी की जगह राहुल गांधी पीएम बनेंगे।केआरके ने अपने X अकाउंट पर कई पोल किए थे,जिसके जरीए उन्होंने दावा किया था की जनता अब राहुल को पीएम बनना चाहती है,लेकिन मोदी ने तीसरी बार पीएम की शपथ लेकर केआरके के दावों को झूठा साबित कर दिया था, वहीं अब केआरके ने यूपी की राजनीति पर भी इस तरह का पोस्ट किया है।दरअसल केआरके ने अब यूपी के सीएम योगी को नीचा दिखाने की कोशिश की है, दरअसल केआरके ने अपने X अकाउंट पर एक पोल का रिल्जट शेयर ये बताने की कोशिश की है की साल 2027 में योगी और अखिलेश यादव में से कौन यूपी का सीएम बनेगा ।केआरके ने अपने X अकाउंट पर सीएम योगी और अखिलेश को टैग करते हुए लिखा की - Who will become CM of UP in 2027? Yogi - 34.5% Akhilesh ji. 65.5%।
अब केआरके ने जिस तरह से अपने पोल में योगी के लिए 34 . 5 % दिखाई है, उसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों का ग़ुस्सा फूट रहा है, लोग जमकर कमाल आर खान की खिंचाई कर रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा - X पर लोग ज़मीन पर वोट नहीं देते। आपका पोल लेने वाले लोग यूपी के नहीं हैं।योगी जीतेंगे। रुको और देखो।
वहीं एक और यूजर ने लिखा की - Abdullah sirf diwana nahi pagal b hai yahan।
इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा की - Begani shaadi mein KRK Deewana! Jahan rahta hai, waha ko dekh।
वहीं एक और यूजर ने लिखा - Dhyaan se dekh sab tere ko vote karne wale yadav hi hain check kar le।
इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा - Tum jese manbuddi loge hmesha election se phle yuhi poll krake khush rhte h।but election k bad okhad pta chal jati h ।
वहीं एक और यूजर ने लिखा की - Abe gadhe tu to 4th June k pahle Rahul Gandhi ko pm bna rha tha kya hua ab tu akhilesh yadav ko cm banane chala h mtlb kuchh bhi ।
इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा की - Aapko kya lena dena? London me rehkar UP nai samajh aayega।
तो देखा आपने लोगों ने किस कदर केआरके की क्लाई लगाई है, योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधकर केआरके बुरे फंस गए हैं, बता दे कि इनदिनों यूपी की राजनीति काफ़ी गरमाई हुई है। लोकसभा चुनाव में यूपी से बीजेपी को ज़ोर का झटका लगा है, यूपी की 80 सीटों में से बीज़ेपी 33 सीटें जीतने में कामयाब हुई, जबकि समाजवादी पार्टी ने 37 सीटें अपने नाम की। वहीं कांग्रेस के खाते में 6 सीटें आई, इसके अलावा RLD को 2 सीटें, आज़ाद समाज पार्टी को 1 सीट और अपना दल को भी 1 सीट मिली। यूपी में इस बार सबसे ज़्यादा वोट अखिलेश यादव की पार्टी सपा के हाथ लगी है। यही वजह है की केआरके को लग रहा है की साल 2027 में अखिलेश यादव सीएम बनेंगे। लेकिन केआरके की बातें उन्हीं की तरह खोखली है। जो इस बार राहुल गांधी को पीएम बनाने का सपना देख रहे थे, वो अब अखिलेश यादव को यूपी का सीएम बनने का सपने देख रहे हैं।
बता दें कि केआरके बीजेपी के ख़िलाफ़ बयान बाज़ी करने का एक भी मौक़ा नहीं छोड़ते हैं, ये पहली बार नहीं है, जब बीजेपी के ख़िलाफ़ उन्होंने लोगों में भम्र पैदा करने की कोशिश की हो, इससे पहले भी वो कई बार इस तरह की हरकत कर चुके हैं, और अपनी फ़ज़ीहत करवा चुके हैं।
Advertisement