सलमान ने किया चौंकाने वाला खुलासा, कौन है वो गुजराती लड़का जिनसे जुड़ा है चाहत पांडे का नाम?
बिग बॉस 18 में चाहत पांडे के सीक्रेट बॉयफ्रेंड का राज़ सलमान खान ने किया खुलासा। शो में सलमान ने चाहत के गुजराती बिजनेसमैन से रिश्ते को लेकर बड़ा खुलासा किया, जिसके बाद चाहत और उनकी मां के दावों पर सवाल उठने लगे। जानें पूरी कहानी।

चाहत की मां ने किया चौंकाने वाला दावा
#BiggBoss18 : Chahat Pandey’s love life EXPOSED after her mother’s ‘no boyfriend’ claim? #WeekendKaVaar #SalmanKhanpic.twitter.com/j2iBxtXXZm
— BiggBoss24x7 (@BB24x7_) January 4, 2025
सलमान खान ने किया खुलासा, दिखाईं पिक्चर्स
सलमान खान ने वीकेंड का वार एपिसोड में चाहत पांडे के इस दावे का पोल खोलते हुए एक बड़ा खुलासा किया। सलमान ने चाहत पांडे की कुछ पिक्चर्स दिखाई, जिनमें एक शख्स ने उन्हें लव कहते हुए एक तोहफा भेजा था। इस खुलासे से चाहत के दावे की पोल खुल गई और उनके सीक्रेट बॉयफ्रेंड की चर्चा अब सोशल मीडिया पर हो रही है।
सलमान खान ने ये भी दावा किया कि चाहत पांडे शो के दौरान एक गुजराती बिजनेसमैन को डेट कर रही थीं। ये दावा पहले अविनाश मिश्रा भी करते आए थे, जो चाहत के सीक्रेट बॉयफ्रेंड के बारे में बार-बार इशारे करते रहे थे। अब मेकर्स ने इस अफेयर के बारे में खुलासा कर दिया है और चाहत की मां और बेटी दोनों के दावे झूठे साबित हो गए हैं।
बिग बॉस में चौंकाने वाला मोड़
इस खुलासे के बाद, बिग बॉस 18 के घर में एक नया मोड़ आ गया है। चाहत पांडे और उनकी मां के दावे ने इस शो को और भी दिलचस्प बना दिया है। फैंस अब इस कंट्रोवर्सी का पूरा मजा ले रहे हैं और सोशल मीडिया पर इस पर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
क्या अब चाहत पांडे के लिए बिग बॉस के घर में मुश्किलें बढ़ जाएंगी? क्या उनका सीक्रेट बॉयफ्रेंड घर के अंदर भी कोई बड़ा ट्विस्ट ला पाएगा? ये सवाल अब शो के दर्शकों के दिमाग में हैं, और आगे आने वाले एपिसोड्स में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।