फवाद खान के कमबैक पर बवाल, मनसे ने 'अबीर गुलाल' की रिलीज का किया विरोध
पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म 'अबीर गुलाल' के रिलीज से पहले ही हंगामा मच गया है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने इस फिल्म का विरोध किया है क्योंकि इसमें फवाद खान हैं।

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान लंबे समय बाद बॉलीवुड में कमबैक कर रहे हैं अपनी नई फिल्म अबीर गुलाल के साथ। इस फिल्म में फवाद वाणी कपूर के साथ स्क्रीन साझा करेंगे। हाल ही में फिल्म का टीजर 1 अप्रैल को रिलीज़ हुआ, जिसने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया। हालांकि, फिल्म की रिलीज़ से पहले ही भारत में इसके खिलाफ विरोध के सुर उठने लगे हैं, क्योंकि इसमें पाकिस्तानी एक्टर की मौजूदगी है।
राज ठाकरे की मनसे ने फिल्म के खिलाफ जताया विरोध
राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने अबीर गुलाल की रिलीज़ पर आपत्ति जताई है। मनसे का कहना है कि वे इस फिल्म की रिलीज़ महाराष्ट्र में नहीं होने देंगे क्योंकि इसमें पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान हैं। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मनसे के नेताओं ने कहा, "हमने कई बार कहा है कि पाकिस्तानी कलाकारों वाली फिल्मों को भारत में रिलीज़ नहीं होने देंगे। फिर भी कुछ 'सड़े आम' सामने आ ही जाते हैं।"
पाकिस्तानी कलाकारांचे चित्रपट भारतात प्रदर्शित होऊ देणार नाही, हे इतक्या वेळा सांगूनही काही नासके आंबे उपटतातच. मग त्यांना कचऱ्यात टाकायचं काम मनसैनिकांनाच करावं लागणार आणि आम्ही ते करणार, करत राहणार… ‘अबीर गुलाल’ हा चित्रपट भारतात प्रदर्शित होऊ देणार नाही म्हणजे नाही. ज्यांना…
— Ameya Khopkar (@MNSAmeyaKhopkar) April 2, 2025
मनसे के सिनेमा शाखा के अध्यक्ष अमेया खोपकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "मनसैनिकों को उन्हें कूड़ेदान में डालने का काम करना होगा और हम ऐसा करना जारी रखेंगे। हम महाराष्ट्र में 'अबीर गुलाल' को रिलीज नहीं होने देंगे। जो लोग पाकिस्तानी कलाकारों को खुश करना चाहते हैं, वे ऐसा कर सकते हैं, लेकिन उन्हें हमसे निपटना होगा।"
फवाद खान का बॉलीवुड कमबैक
बता दें फिल्म अबीर गुलाल 9 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म का निर्देशन आरती एस. बगड़ी ने किया है। फवाद खान ने 2016 में बॉलीवुड फिल्म कपूर एंड संस से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने ए दिल है मुश्किल में भी अहम भूमिका निभाई थी। अब, लगभग आठ साल बाद फवाद भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में फिर से वापसी कर रहे हैं।
सियासी बवाल के बीच क्या होगा फिल्म का भविष्य?
अब देखना ये है कि क्या मनसे के विरोध के बावजूद अबीर गुलाल महाराष्ट्र में रिलीज़ होगी या नहीं। इस विवाद ने फिल्म को लेकर मीडिया और दर्शकों में चर्चाएं छेड़ दी हैं। वहीं, फिल्म के फैंस इस फिल्म के लिए एक्साइटेड हैं, तो कुछ लोग इस पर राजनीतिक प्रतिक्रियाओं के बारे में भी बहस कर रहे हैं।
अभी के लिए, ये मामला महाराष्ट्र की राजनीति में गरमा गया है और फिल्म की रिलीज़ को लेकर साफ नहीं है कि क्या होगा।
Advertisement