FRIDAY 25 APRIL 2025
Advertisement

रमजान में शराब पी रहे थे रजा मुराद, कट्टरपंथी भड़के तो एक्टर ने दी सफ़ाई !

अब सोशल मीडिया पर जैसे ही रजा मुराद का शराब पीते हुए वीडियो वायरल हुआ है लोगों ने सवाल करने शुरू कर दिए की आख़िर रमजान के पाक महीने में पर वो आख़िर कैसे शराब पी सकते हैं। वायरल हो रही वीडियो की वजह से रजा मुराद को काफी ट्रोल किया जा रहा है । सोशल मीडिया पर कट्टरपंथियों ने रजा मुराद को जमकर खरी खोटी सुनाई है । वायरल हो रहे इस वीडियो पर रजा मुराद ने भी अपनी चुप्पी तोड़ दी है।

रमजान में शराब पी रहे थे रजा मुराद, कट्टरपंथी भड़के तो एक्टर ने दी सफ़ाई !
80’s और 90’s के जाने माने विलेन रजा मुराद अक्सर ही चर्चा में बने रहते हैं। वहीं इन दिनों रजा मुराद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में रजा मुराद अपने दोस्तों के साथ शराब पीते नज़र आ रहे हैं। वीडियो में रजा मुराद के साथ एक्टर किरण कुमार भी दिखाई दे रहे हैं। 

रजा मुराद का शराब पीने का वीडियो हुआ वायरल ! 

अब सोशल मीडिया पर जैसे ही रजा मुराद का शराब पीते हुए वीडियो वायरल हुआ है लोगों ने सवाल करने शुरू कर दिए की आख़िर रमजान के पाक महीने में पर वो आख़िर कैसे शराब पी सकते हैं। वायरल हो रही वीडियो की वजह से रजा मुराद को काफी ट्रोल किया जा रहा है । सोशल मीडिया पर  कट्टरपंथियों ने रजा मुराद को जमकर खरी खोटी सुनाई है  । वायरल हो रहे इस वीडियो पर रजा मुराद ने भी अपनी चुप्पी तोड़ दी है। 

रजा मुराद पर भड़के कट्टरपंथी !

रजा मुराद ने इस विवाद पर क्या कहा वो आपको आगे बताएंगे ,फ़िलहाल दिखाते हैं कि कट्टरपंथी रज़ा मुराद पर किस तरह से नाराजगी ज़ाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा - Assalaamwaleikum sir!.. Maafi chahta hu magar is paak mahine aapko yeh sab nahi karna chahiye

वहीं एक और यूजर ने लिखा - Raja Murad tujh per Allah ki lanat Ho is Pak mahine mein

इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा - Astaghfirullah Ramzan Mein aise Kam Nahin karte

इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा - Sir ji ramzan ka mahina chal raha hain sharam aana chaiye aap ko yeh sab karna chaiye aap toh bahut samajdaar ho

वहीं एक और यूजर ने लिखा की - Aap se yeh ummed nahi thi sir  ramzaan k paak mahine mai yeh sab

इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा - Dosti apni jagah theek hai celebrate karni chahiye lekin kuch cheezon ka khayal bhi rakhna chahiye aapka bahut bada fan hun magar ye harkat bilkul galat ki aap ne is paak mahine ka to khayal karlete

तो देखा आपने कट्टरपंथियों ने किस कदर रजा मुराद के ख़िलाफ़ गुस्सा ज़ाहिर किया है। अब चलिए आपको बताते हैं की इस वायरल वीडियो का सच क्या है । दरअसल बात कुछ ऐसी है की ट्रोल होने के बाद रजा मुराद ने इस मामले पर अपना रिएक्शन देते हुए इस वायरल वीडियो का सारा सच बता दिया है। 

रजा मुराद ने दिया करारा जवाब !

बता दें कि रजा मुराद का वायरल हो रहा है ये वीडियो कुछ दिनों पूराना है और ये वीडियो उनकी नई untitled फिल्म की शूटिंग का हिस्सा है। जिसे हाल ही में एक्टर किरण कुमार ने रजा मुराद के साथ collab करके इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया था । लेकिन लोगों ने इस वीडियो का ग़लत मतलब निकलाते हुए रजा मुराद को ट्रोल कर दिया है ।

वहीं अब रजा मुराद ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए सबकी बोलती बंद कर दी है। रजा मुराद ने इंस्टा पर कमेंट करते हुए लिखा - ‘कृपया, कृपया, कृपया यह मत समझिए कि यह कोई शराब की या जन्मदिन पार्टी चल रही है. यह एक अंडर-प्रोडक्शन फिल्म की शूटिंग की क्लिपिंग है जो कुछ दिन पहले छतरपुर, दिल्ली में शूट हुई थी, जहां फिल्म में मेरा जन्मदिन मनाया जा रहा है. यह फिल्म का सीन है.’ ‘आप लोग खामखा समझ रहे हैं कि शराब की पार्टी चल रही है. मेरा जन्मदिन 23 नवंबर को आता है और यह मार्च का महीना है. बिना सोचे समझे आप लोग समझ रहे हैं कि हम रमजान में खुले आम शराब पी रहे हैं, जो बिल्कुल गलत है. यह सिर्फ फिल्म की शूटिंग का सीन है और कुछ भी नहीं.’

सालों से इंडस्ट्री में काम कर रहे रजा मुराद ! 
बता दें कि रजा मुराद सालों से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। उन्होंने ना सिर्फ फिल्मों में बल्कि टीवी पर भी काम किया है। एक्टर ने बॉलीवुड की कई Classic फिल्मों में काम किया है।विलेन के किरदार में उन्हें सबसे ज्यादा पसंद किया गया है। आज भी रजा मुराद बॉलीवुड में एक्टिव हैं। वो अभी भी फिल्मों में एक्टिव हैं। वैसे जिस तरह से बिना कुछ जाने लोगों ने रजा मुराद को ट्रोल किया है। उससे हर कोई हैरान रह गया है। 
लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement