SUNDAY 06 APRIL 2025
Advertisement

Ranbir Kapoor की Rockstar का बनेगा दूसरा पार्ट, Imtiaz Ali ने दिया बड़ा हिंट

बता दें कि ‘रॉकस्टार’ साल 2011 में रिलीज हुई एक म्यूजिकल-रोमांटिक ड्रामा है, जिसके निर्देशन के साथ ही लेखन भी इम्तियाज अली ने ही किया था। फिल्म में अभिनेता रणबीर कपूर और नरगिस फाखरी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इनके अलावा फिल्म में अदिति राव हैदरी, पीयूष मिश्रा, शेरनाज पटेल, कुमुद मिश्रा, संजना सांघी और शम्मी कपूर भी अहम भूमिकाओं में नजर आए थे।

Created By: NMF News
19 Mar, 2025
10:46 AM
Ranbir Kapoor की Rockstar का बनेगा दूसरा पार्ट, Imtiaz Ali ने दिया बड़ा हिंट
बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर इम्तियाज अली ने ‘रॉकस्टार’ के सीक्वल को बनाने को लेकर बड़ा हिंट दिया है। कोमल नाहटा के पॉडकास्ट ‘गेम चेंजर्स’ में डायरेक्टर ने खुलकर बात की और हिंट देते हुए बताया कि फिल्म बन सकती है। 

‘रॉकस्टार’  2 बनाने पर क्या बोले इम्तियाज़ ?

इम्तियाज अली ने कहा, " हो सकता है कि कोई आइडिया आ जाए और मुझे लगे कि ये कहानी, रॉकस्टार पार्ट 2 या रॉकस्टार के विचार के अनुसार अच्छी हो सकती है। कभी ऐसा होता है कि कोई वाइल्ड थॉट रॉकस्टार को लेकर आ जाए।"


2011 में रिलीज़ हुई रणबीर की फिल्म रॉकस्टार !

बता दें कि ‘रॉकस्टार’ साल 2011 में रिलीज हुई एक म्यूजिकल-रोमांटिक ड्रामा है, जिसके निर्देशन के साथ ही लेखन भी इम्तियाज अली ने ही किया था। फिल्म में अभिनेता रणबीर कपूर और नरगिस फाखरी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इनके अलावा फिल्म में अदिति राव हैदरी, पीयूष मिश्रा, शेरनाज पटेल, कुमुद मिश्रा, संजना सांघी और शम्मी कपूर भी अहम भूमिकाओं में नजर आए थे।

फिल्म 11 नवंबर, 2011 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और साल की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई थी। फिल्म के गाने आज भी लोगों की जुबान पर हैं, जो उन्हें कभी पुराना नहीं होने देते। रॉकस्टार के साउंडट्रैक को सर्वश्रेष्ठ संगीत एल्बम में से एक माना जाता है।

‘रॉकस्टार’ मई 2024 में दोबारा हुई रिलीज़ !

बता दें कि ‘रॉकस्टार’ को मई 2024 में देश भर के चुनिंदा सिनेमाघरों में फिर से रिलीज किया गया था। फिल्म सिनेमाघरों में दोबारा से भी खूब चली थी।

ऐसी थी ‘रॉकस्टार’ की कहानी !
‘रॉकस्टार’ की कहानी पर नजर डालें तो यह एक ऐसे युवक के जीवन यात्रा पर आधारित है, जो एक मशहूर रॉक स्टार बनने का सपना देखता है। खोज पर निकले रणबीर को रास्ते में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।कहानी नया मोड़ तब लेती है, जब वह एक कॉलेज की छात्रा के प्यार में पड़ जाता है, जो उसका दिल तोड़ देती है और किसी और से शादी कर लेती है।

अपने निजी और पेशेवर जीवन के उतार-चढ़ावों से गुजरते हुए जनार्दन जाखड़ 'जॉर्डन' में तब्दील हो जाता है और एक ऐसा कलाकार बन जाता है, जिसकी उसे हमेशा से बनने की ख्वाहिश थी।

Source Input - IANS 

लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement