Ranbir Kapoor ने Media के साथ Celebrate किया अपना B’day, एक्टर के लिए पागल हुए लोग !
रणबीर कपूर आज यानि 28 सितंबर को 42 साल के हो गए हैं।एक्टर को जन्मदिन के मौक़े पर हर तरफ़ से बधाईयां मिल रही हैं।लेकिन हर कोई इंतज़ार कर रहा था की आख़िर एक्टर की Better Half आलिया भट्ट को इस अंदाज में जन्मदिन की बधाईयां देंगी।बता दें कि आलिया भट्ट ने Hubby रणबीर कपूर के जन्मदीन पर बेहद ही खूबसुरत पोस्ट शेयर किया है।वहीं मीडिया ने भी रणबीर कपूर का जन्मदिन बड़े ही धूम धाम से सेलिब्रेट किया।
Advertisement