Ramadan 2025: सना खान का पहला रमजान शो, फिल्मी दुनिया से अलविदा लेने के बाद एक नई शुरुआत
रमजान 2025 के मौके पर, सना खान लेकर आ रही हैं भारत का पहला रमजान शो 'रौनक-ए-रमदान'। फिल्मी दुनिया से अलविदा लेने के बाद, सना इस शो के जरिए रमजान की खूबसूरत यादें और दीन से जुड़ी बातें साझा करेंगी।

भारत में 2 मार्च से रमजान का महीना शुरू हो रहा है और इस खास मौके पर एक नई शुरुआत करने जा रही हैं, सना खान। शोबिज से अलविदा ले चुकीं सना खान अब एक नया शो लेकर आ रही हैं, जिसका नाम है "रौनक-ए-रमदान"। इस शो के जरिए वो रमजान और इस पाक महीने से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें दर्शकों के साथ साझा करेंगी।
'रौनक-ए-रमदान' – एक दिल से जुड़ी शुरुआत
सना खान ने सोशल मीडिया पर अपने शो का प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो नमाज, इफ्तार और सेहरी की कुछ खूबसूरत झलकियां दिखाती हैं। प्रोमो वीडियो में उनके पति मुफ्ती अनस सैयद भी उनके साथ नजर आ रहे हैं। सना ने बताया कि ये उनका पुराना सपना था, जो अब हकीकत बनकर सामने आ रहा है।
सना ने अपने पोस्ट में लिखा, “आज जो मैं आपके साथ शेयर करने जा रही हूं, वह सिर्फ एक अनाउंसमेंट नहीं है बल्कि हमारे दिल का एक बहुत पुराना सपना है, जो अब पूरा हो रहा है। हम लेकर आ रहे हैं इंडिया का पहला रमजान शो ‘रौनक-ए-रमदान’। बचपन से लेकर आज तक रमजान हमेशा मेरे दिल के करीब रहा है।”
सना ने रमजान के अनुभवों को याद करते हुए कहा, “सेहरी की वो खामोशी, इफ्तार की वो रौशनी, मस्जिद में वो सुकून भरे पल, ये सब हमेशा मेरे दिल में रहते हैं। हमेशा सोचा था कि काश कोई ऐसा शो होता जो सिर्फ रमजान के बारे में नहीं बल्कि रमजान को महसूस भी कराता। और अब वह दिन आ गया है।”
क्या खास होगा इस शो में?
इस शो में सना खान दीन की गहरी बातों पर चर्चा करेंगी, और शो में मेहमान भी आएंगे जो अपनी कहानियां और अनुभव साझा करेंगे। इसके अलावा, सना खुद इफ्तार के लिए एक खास डिश बनाएंगी, जो सिर्फ एक भोजन नहीं बल्कि एक दुआ भी होगी।
कब और कहां देख सकते हैं सना का शो?
सना खान का शो 'रौनक-ए-रमदान' 1 मार्च से शुरू हो रहा है और आप इसे हर रात 8:30 बजे सना के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।एक समय पर बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रही सना खान ने 2020 में फिल्मी दुनिया से अलविदा ले लिया था। हालांकि, वो सोशल मीडिया पर अब भी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं।
Advertisement