अब RSS से पंगा लेकर बहुत बुरी फंस गईं स्वरा !
लगता है स्वरा भास्कर ने क़सम ख़ाली है कि अब विवादों में ही रहना है, तभी तो वो कोई भी बयान दे रही हैं वही विवादों में घिर जा रहा है। हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, उसके बाद उनकी तस्वीर ने बवाल काटा और अब उन्होंने अपने ट्रोलर्स को जब जवाब दिया तो सीधे सीधे RSS से भी पंगा ले बैठी, देखिये ये पूरी ख़बर।
Advertisement