WEDNESDAY 09 APRIL 2025
Advertisement

मुनव्वर फारुकी का शो 'हफ्ता वसूली' विवादों में, FIR हुआ दर्ज, बैन की मांग

स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी का नया शो 'हफ्ता वसूली' विवादों में घिर गया है। इस शो पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और अश्लीलता को बढ़ावा देने के आरोप लगे हैं।

मुनव्वर फारुकी का शो 'हफ्ता वसूली' विवादों में, FIR हुआ दर्ज, बैन की मांग
बिग बॉस 17 के विनर और स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी का नया शो 'हफ्ता वसूली' अब मुश्किलों का सामना कर रहा है। जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाले इस शो के खिलाफ बैन की मांग उठने लगी है। शो के होस्ट मुनव्वर फारुकी पर आरोप है कि उन्होंने धर्मों का अपमान किया और शो में ऐसी चीजें दिखाई , जो दर्शकों की भावनाओं को आहत कर सकती है। आइए जानते हैं इस पूरे विवाद की असल कहानी।

मुनव्वर फारुकी पर FIR दर्ज

मुनव्वर फारुकी का शो 'हफ्ता वसूली' इन दिनों सुर्खियों में है। ये शो एक न्यूज़रूम कॉमेडी है, जिसमें ट्रेंडिंग राजनीतिक और सांस्कृतिक घटनाओं पर मनोरंजन का नजरिया पेश किया जाता है। हालांकि, ये शो अब विवादों में घिर चुका है। मुनव्वर पर आरोप है कि उन्होंने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई और अश्लीलता को बढ़ावा दिया। इस पर वकील अमिता सचदेवा ने मुनव्वर फारुकी के खिलाफ बीएनएस धारा 196, 299 और 353 के तहत एफआईआर दर्ज करवाई है।

'हफ्ता वसूली' पर बैन की मांग

मुनव्वर फारुकी के शो पर बैन की मांग पहले हिंदू जनजागृति समिति ने की थी। समिति ने अपने एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट किया, जिसमें कहा गया, "हम जियो हॉटस्टार पर प्रसारित होने वाले 'हफ्ता वसूली' पर तुरंत प्रतिबंध लगाने की मांग करते हैं। इस शो में मुनव्वर फारुकी अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं, जो पब्लिकली देखने योग्य नहीं है और यह नैतिक मूल्यों को नुकसान पहुंचाता है। स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए।"

शो के गेस्ट

'हफ्ता वसूली' का पहला एपिसोड 14 फरवरी को जियो हॉटस्टार पर टेलीकास्ट हुआ था। इस एपिसोड में शारिब हाशमी और बिग बॉस 18 के फेम विवियन डीसेना को स्पेशल गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था। वहीं, शो के दूसरे एपिसोड में साकिब सलीम को गेस्ट के तौर पर देखा गया।


बात करें कॉमेडी की तो फिलहाल कॉमेडी को लेकर इस वक्त सोशल मीडिया पर एक बहस छिड़ी हुई है, बहस इस बात को लेकर कि कॉमेडियन को भी एक दायरे में रहकर कॉमेडी करनी चाहिए। बता दें ये बहस उस वक्त छिड़ी जब समय रैना के शो 'इंडियाज़ गॉट लेटेंट' में गेस्ट बनकर आए रणवीर इलाहाबादिया ने पेरेंट्स और उनके निजी जीवन के बारे में कुछ ऐसे जोक्स किए जो कुछ दर्शकों को आपत्तिजनक लगे। जिसके बाद एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया, शो के सारे गेस्ट और समय रैना पर FIR तक दर्ज हो गई है। फिलहाल ये मामला कोर्ट में है। ये विवाद कॉमेडियन के लिए एक सबक बन गया है, जिसमें कॉमेडी और निजी जिंदगी के मुद्दों के बीच की लाइन को लेकर सोच-विचार की जरूरत है।

खैर अब, ये देखना दिलचस्प होगा कि इस विवाद के बाद शो के फ्यूचर में क्या कदम उठाए जाते हैं और मुनव्वर फारुकी पर इसका क्या असर होता है।


लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement