Kangana Ranaut का मजाक उड़ाना Kamaal R Khan को पड़ेगा भारी !
कंगना काफ़ी टाइम से पीएम मोदी से मिलने की गुज़ारिश कर रही हैं वो भी तब जब वो बीजेपी की सांसद हैं, लेकिन नए साल के मौक़े पर दिलजीत दोसांझ ने प्रधानमंत्री से मुलाक़ात कर ली जो ख़ुद कई बार पीएम मोदी की नीतियों पर सवाल उठा चुका चुके हैं। इसी वजह से कंगना को कुछ लोग ट्रोल कर रहे हैं।वहीं अब बॉलीवुड एक्टर और ख़ुद को फ़िल्म critic कहने वाले केआरके उर्फ़ कमाल आर खान ने कंगना रनौत से पंगा ले लिया है।

नए साल के मौक़े पर पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने पीएम मोदी से मुलाक़ात की थी । सोशल मीडिया पर इस मुलाक़ात का वीडियो भी काफ़ी वायरल हो रहा है। दिलजीत दोसांझ ने मोदी संग अपनी मुलाक़ात को शानदार बताया था और देश के प्रधानमंत्री ने भी दिल खोलकर उनकी तारीफ़ की थी । दिलजीत और पीएम मोदी की इस मुलाक़ात के बाद लोगों ने कंगना रनौत को ट्रोल किया था ।
दरअसल कंगना काफ़ी टाइम से पीएम मोदी से मिलने की गुज़ारिश कर रही हैं वो भी तब जब वो बीजेपी की सांसद हैं, लेकिन नए साल के मौक़े पर दिलजीत दोसांझ ने प्रधानमंत्री से मुलाक़ात कर ली जो ख़ुद कई बार पीएम मोदी की नीतियों पर सवाल उठा चुका चुके हैं। इसी वजह से कंगना को कुछ लोग ट्रोल कर रहे हैं।
वहीं अब बॉलीवुड एक्टर और ख़ुद को फ़िल्म critic कहने वाले केआरके उर्फ़ कमाल आर खान ने कंगना रनौत से पंगा ले लिया है। दरअसल केआरके ने X पर दोनों का वीडियो शेयर किया है और दिलजीत की तारीफ़ करते हुए कंगना रनौत की चुटकी ली है। केआरके ने अपने X अकाउंट पर लिखा - ये लो जी दिलजीत दोसांझ ने स्टेडियम के बाहर वाला 6 मारा है। पीएम मोदी जी के साथ गपशप और बेचारे भक्तों का मुंह बंद। अब कैसे करोगे क्रिटिसाइज? आज सबसे ज्यादा दुखी बेचारी कंगना होगी।”
Ye Lo Ji @diljitdosanjh Ne stadium Ke Bahar Wala 6 Mara Hai. PM Modi Ji Ke Saath Gap Shup, Aur Bechare Bhakton Ka Muh Band. Ab Kaise Karoge criticise!🤪😁 Aaj Sabse Zyada Dukhi Bechari Kangana Hogi. pic.twitter.com/0k8PkzmELX
— KRK (@kamaalrkhan) January 2, 2025
अब केआरके ने पीएम मोदी और दिलजीत का ज़िक्र कर कंगना रनौत ने जिस तरह से पंगा लिया है। उसे देख हर कोई हैरान रह गया है। बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब केआरके ने कंगना रनौत का मज़ाक उड़ाने की कोशिश की हो, इससे पहले भी वो इस तरह की हरकत कर चुकते हैं। बता दें कि केआरके हमेशा ही अपने बिना सर पैर वाले बयानों की वजह से चर्चाओं में बनते हैं, बॉलीवुड के बड़े बड़े स्टार्स हो या फिर देश के बड़े बड़े नेता , केआरके सोशल मीडिया के ज़रिए अपनी भड़ास निकालते ही रहते हैं । अब उन्होंने सोशल मीडिया पर कंगना से पंगा ले लिया है।
बता दें कि पीएम मोदी और कंगना रनौत की मुलाक़ात के बाद कंगना रनौत का एक इंटरव्यू काफ़ी वायरल हो रहा है।जिसमें कंगना ने कहा था इस बात का बहुत गिला-शिकवा है कि पीएम मोदी से बार-बार मुलाकात का समय मांगने के बाद भी उन्हें मिलने का समय नहीं दिया जा रहा है….कंगना ने ये बयान तब दिया था, जब कंगना बीजेपी सांसद बन गई थी ।
बता दें कि पीएम मोदी की दिलजीत से मुलाक़ात की इसलिए भी चर्चा हो रही है कि क्योंकि कई ऐसे मौक़े आए हैं जब दिलजीत ने खुलकर मोदी सरकार की नीतियों की आलोचना की है। दिलजीत दोसांझ ने मोदी सरकार के कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे किसानों का समर्थन किया था । वहीं कंगना रनौत सरकार के समर्थन में बोल रही थी । इस दौरान कंगना और दिलजीत का जमकर झगड़ा हुआ था। सोशल मीडिया पर दोनों के बीच जमकर तू तू मैं मैं हुई थी । बात इतनी बड़ गई थी की दोनों भाषा की मर्यादा ही भूल गए थे । इतना ही नहीं एक बार तो कंगना ने दिलजीत को करण जौहर का पालतु बता दिया था ।
बात करें कंगना के वर्क फ़्रंट की तो जल्द ही एक्ट्रेस की इस फ़िल्म इमरजेंसी रिलीज़ होने वाली है। इस फ़िल्म में कंगना भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नज़र आएँगी । कंगना की ये फ़िल्म इमरजेंसी 1975 में इंदिरा गांधी द्वारा लगाई इमरजेंसी पर बेस्ड है। जो की लोकतंत्र पर काले धब्बे की तरह है। इस फ़िल्म में इंदिरा गांधी द्वारा लगाई इमरजेंसी के दौरान देश किस दौर से गुज़र रहा था और इंदिरा के इस फ़ैसले से देश पर क्या असर पड़ा,यही सब फ़िल्म में दिखाया गया है।कंगना ने कुछ दिनों पहले ही फ़िल्म इमरजेंसी की रिलीज़ डेट का ऐलान करते हुए कांग्रेस को जमकर लताड़ा था। कंगना ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा था की ये फ़िल्म कांग्रेस का काला चिट्ठा सबके सामने लेकर आएँगी।
बता दें कि फ़िल्म इमरजेंसी में कंगना ने ना सिर्फ़ काम किया है। बल्कि उन्होंने इस फ़िल्म को डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी किया है। मीडिया रिपोट्स की माने तो कंगना ने अपनी फ़िल्म इमरजेंसी को बनाने के लिए अपनी सारी पूंजी लगा दी। सुनने में आ रहा है की इस फ़िल्म के लिए कंगना ने अपना घर तक गिरवी रख दिया है।100 करोड़ के बजट में बनी फ़िल्म इमरजेंसी का ट्रेलर लोगों को काफ़ी पसंद आया है। फ़िल्म में कंगना के साथ लंबी चौड़ी कास्ट नजर आने वाली हैं।कंगना के अलावा फ़िल्म में अनुपम खेर, महिमा चौधरी , मिलिंद सोमन और श्रेयस तलपड़े भी अहम रोल में नज़र आएँगे।ये फ़िल्म 17 जनवरी को थियेटर्स पर रिलीज होगी। खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की कंगना केआरके को किस तरह से जवाब देती है ।
Advertisement