THURSDAY 17 APRIL 2025
Advertisement

Loveyapa Twitter Review : जुनैद और खुशी की केमिस्ट्री पर फैंस का गुस्सा, फिल्म को बताया डिजास्टर!

लवयापा" फिल्म को लेकर ट्विटर पर मिले-जुले रिव्यू सामने आए हैं। कुछ दर्शकों ने जुनैद और खुशी कपूर की एक्टिंग को नकारते हुए फिल्म को "घटिया" और "डिजास्टर" बताया, वहीं कुछ ने इसे मजेदार बताया।

Loveyapa Twitter Review : जुनैद और खुशी की केमिस्ट्री पर फैंस का गुस्सा, फिल्म को बताया डिजास्टर!
वैलेंटाइन्स वीक के दौरान थिएटर में कई रोमांटिक फिल्में रिलीज हुई हैं और इनमें से एक है 'लवयापा', जो दर्शकों का ध्यान खींचने में सफल हो रही है। इस फिल्म में आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर ने मेन रोल निभाया है। 'लवयापा' जेन Z के प्यार और रिश्तों को दर्शाती रोमांटिक कॉमेडी है और ये फिल्म साउथ की हिट फिल्म 'लव टुडे' की रीमेक है। फिल्म में नए स्टाइल और ट्विस्ट के साथ एक इंटरेस्टिंग कहानी दिखाने की कोशिश की गई है, लेकिन सोशल मीडिया पर इसे लेकर दर्शकों के मिलाजुला रिस्पॉन्स आ रहे हैं।

फिल्म को लेकर दर्शकों के रिएक्शन


'लवयापा' फिल्म के प्रमोशन से ऐसा लग रहा था कि ये एक हिट फिल्म हो सकती है, लेकिन रिलीज के बाद दर्शकों के रिएक्शन काफी मिक्स रहे हैं। ट्विटर पर कुछ यूजर्स ने फिल्म को लेकर नेगेटिव रिव्यू दिए है , जिसमें एक यूजर ने खुशी कपूर के परफॉर्मेंस पर सवाल उठाए। उनका कहना था कि 'खुशी कपूर की एक्टिंग नकारात्मक है, जो फिल्म को बर्बाद कर देती है।' फिल्म के बारे में कुछ दर्शकों ने ये भी लिखा कि ये "घटिया" और "न झेल पाने वाली" है।

इसके अलावा, एक और यूजर ने फिल्म में 'प्लास्टिक सर्जरी' को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा कि इससे टैलेंट की कमी को नहीं भरा जा सकता। हालांकि, ये केवल  नेगेटिव रिएक्शन नहीं हैं, बल्कि कुछ दर्शकों ने फिल्म के स्क्रीनप्ले और पंच लाइन्स की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि फिल्म में कुछ अच्छे मेसेज दिए गए हैं और ये एक मजेदार कॉमेडी फिल्म है।

क्या है फिल्म की कहानी?


'लवयापा' एक रोमांटिक कहानी है, जो दो लोगों के प्यार और रिश्ते की परेशानियों को दर्शाती है। ये कहानी रिश्तों के बदलाव, भावनाओं और फैसलों की कसौटी पर चलती है। फिल्म के निर्देशन में अद्वैत चंदन ने अच्छा काम किया है, लेकिन कुछ दर्शकों के अनुसार फिल्म की केमिस्ट्री और गहराई नहीं बैठ पाई।


बता दें जुनैद खान और खुशी कपूर की एक्टिंग को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया मिक्स रही। कुछ ने उनकी एक्टिंग को फ्लैट बताया, वहीं कुछ ने इसे बेहतर बताया। हालांकि, इस फिल्म के जरिए दोनों सितारे अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर रहे हैं, और शायद फ्यूचर में उनकी परफॉर्मेंस में सुधार देखने को मिल सकता है।

इस फिल्म का जिक्र करते हुए कुछ लोग इसे एक "डीप मेसेज देने वाली कॉमेडी" भी मानते हैं, जबकि दूसरों का कहना है कि ये एक पूरी तरह से असफल प्रयास था। 'लवयापा' से जुड़े रिएक्शन  को देखकर ये कहा जा सकता है कि ये फिल्म कुछ दर्शकों के लिए एंटरटेनमेंट रही है, लेकिन कुछ के लिए ये एक बड़ी निराशा भी साबित हुई।


लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement