SATURDAY 05 APRIL 2025
Advertisement

Kumar Vishwas ने Baba Ramdev पर ली चुटकी, कही ऐसी बात हल्ला मच गया !

अब कुमार विश्वास का मेरठ महोत्सव से जुड़ा एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस बार सोशल मीडिया पर ऐसा दावा किया जा रहा है की कवि कुमार विश्वास ने योगगुरु बाबा रामदेव को निशाना बनाया है। दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में कुमार विश्वास बिना नाम लिए बाबा रामदेव पर तंज कसते हुए नज़र आए।

Kumar Vishwas ने Baba Ramdev पर ली चुटकी, कही ऐसी बात हल्ला मच गया !
कवि कुमार विश्वास इन दिनों अपने बयानों की वजह से कुछ ज़्यादा ही चर्चाओं में बने हुए हैं, पहले उन्होंने रामायण से जुड़ा बयान दिया जिसे सोनाक्षी सिन्हा से जोड़ रहा है। उसके बाद उन्होंने बिना नाम लिए बीजेपी सांसद वरूण गोविल पर चुटकी। लेकिन सोनाक्षी सिन्हा पर टिप्पणी करने के बाद वो विवादों में फँस गए। 

वहीं अब कुमार विश्वास का मेरठ महोत्सव से जुड़ा एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस बार सोशल मीडिया पर ऐसा दावा किया जा रहा है की कवि कुमार विश्वास ने योगगुरु बाबा रामदेव को निशाना बनाया है। दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में कुमार विश्वास बिना नाम लिए बाबा रामदेव पर तंज कसते हुए नज़र आए।वीडियो में कुमार विश्वास कहते दिख रहे हैं - नवरात्रि में मैंने उनका नमक खरीदा. वो अपना प्रोडक्ट ऐसे बेचते हैं कि अगर न खरीदो, तो जैसे सनातन धर्म से उसी दिन इस्तीफा.उस नमक पर लिखा था, 25 लाख साल पुराने हिमालय से निकाला गया नाम . आदमी ना भावुक हो जाता है, चरित्र बनाने लगता है ,यार बाबा कैसे चढ़ा होगा । धोती ऊपर करके कैसे फावड़े से नमक निकाला होगा ।बालकृष्ण जी टोकरी लेकर पीछे खड़े होंगे। अच्छा नीचे जो लाइन लिखी थी। एक एक व्यक्ति ताली बजाएगा और हंसेगा तीन दिन ।  नींचे कॉर्नर पर लिखा था एक्सपायरी डेट 7 फरवरी. आदमी कह रहा है एक दम टाइम पर निकाल लाया बाबा , वरना पड़ा पड़ा सड़ जाता आज 

अब कुमार विश्वास के इस बयान को लोग बाबा रामदेव से ही जोड़कर देख रहे हैं। लोगों का कहना है की कुमार विश्वास ने मज़ाक़िया अंदाज में बाबा रामदेव का मज़ाक बनाया है। वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग जमकर अपने रिएक्शन दे रहें हैं। एक यूज़र ने लिखा - रामदेव बाबा की जगह अगर आप गुटखा प्रचार को पर बोलते तो शायद ज्यादा अच्छा होता

इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा - भाई वाह वाह क्या कहने कुमार जी

वहीं एक और यूज़र ने लिखा - कुमार विश्वास जी आपको याद दिला दें कि यही वही बाबा रामदेव जी है जिन्होंने  विदेशी कंपनियों के प्रोडक्ट को भारत में बंद करके स्वदेशी को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है यही बात आप अगर other  कंपनियों के प्रोडक्ट वह नमक के बारे में करते तो मैं समझता

इतना ही नहीं एक और यूज़र ने लिखा - इस इंसान के जिससे भी निजी मतभेद हैं उसका पब्लिक स्टेज से मज़ाक़ बनाता है वो भी पूरी फूहड़ता के साथ। चाहे वो केजरीवाल हो, रामदेव हो या शत्रुघ्न सिंहा। एक आदमी जो अपने ज्ञान के बल पर महान बन सकता था वो सत्ता को खुश करने के चक्कर में एक मसखरे में कन्वर्ट हो चुका है।

वहीं एक और यूज़र ने लिखा - Atleast wo kuch to kr rhe h... Aapko jealous kyu ho rhi... Nhi psnd unke products to mt use kiya kro

इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा - Gutkha jo bechte h hiro log jo parchar karte h sir unpe bhi to boliye wo jada hanikarak h


तो देखा आपने ज़्यादातर लोग कुमार विश्वास को ट्रोल ही कर रहे हैं। मेरठ महोत्सव में जिस तरह से कुमार विश्वास ने मज़ाक़िया अंदाज में अपनी बात कही है, वो लोगों को रास नहीं आया है, यही वजह है की लोग कह रहे हैं की अगर बाबा पर बोलने की जगह गुटखा बेचने वाले स्टार्स पर बोलते तो अच्छा रहता । बता दें कि कुमार विश्वास हाल ही में सोनाक्षी वाले मामले की वजह से भी कुछ लोगों के निशाने पर आए हुए हैं। दरअसल मेरठ महोत्सव में ही कुमार विश्वास ने कहा था - अपने बच्चों को नाम याद कराइए सीता जी की बहनों के भगवान राम के भाईयों के एक संकेत दे रहा हूँ, जो समझ जाएँ उनकी तालियाँ उठें।अपने बच्चों को गीत-रामायण पढाईये. कही ऐसा ना हो कि आपके घर का नाम तो रामायण हो और  आपकी श्रीलक्ष्मी को कोई और उठाकर ले जाये"

बता दें कि कुमार विश्वास के बयान को सोनाक्षी सिन्हा से ही जोड़कर देखा गया था । सोनाक्षी के घर का नाम रामायण  है और इसी साल एक्ट्र्रेस ने अपने मुस्लिम boyfriend ज़हीर इक़बाल से शादी की थी । ऐसे में कुमार विश्वास के बयान को सोनाक्षी से ही जोड़ा जा रहा है। कुमार विश्वास के इस बयान पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत भी अपनी भड़ास निकाल चुकी हैं। हालाँकि कुमार विश्वास ने सोनाक्षी विवाद पर अपनी सफ़ाई देते हुए सभी को चुप कर दिया था । लेकिन अब बाबा रामदेव पर दिए बयान की वजह से वो चर्चा में आ गए हैं। 
लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement