केसरी चैप्टर 2 के बॉलीवुड स्टार्स भी दीवाने हो गए हैं. दरअसल हाल ही में बॉलीवुड स्टार्स के लिए फिल्म की स्क्रीनिंग रख गई थी. जिसमें बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियां पहुंची थी. छावा एक्टर विक्की कोशल ने भी केसरी 2 देख ली है और इस पर अपना रिएक्शन दिया
अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर माधवन की कोर्टरूम ड्रामा केसरी चेप्टर 2 ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है. फिल्म को बेहद ही जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. जहां एक क्रिकिक्स ने इस फिल्म को दमदार बताया है. वहीं दूसरी तरफ़ फैंस ने अक्षय की इस फिल्म को उनके करियर की बेस्ट फिल्म बता दिया है.
अब केसरी चैप्टर 2 के बॉलीवुड स्टार्स भी दीवाने हो गए हैं. दरअसल हाल ही में बॉलीवुड स्टार्स के लिए फिल्म की स्क्रीनिंग रख गई थी. जिसमें बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियां पहुंची थी. छावा एक्टर विक्की कोशल ने भी केसरी 2 देख ली है और इस पर अपना रिएक्शन दिया है.
केसरी 2 देख क्या बोले बॉलीवुड स्टार्स?
विक्की कोशल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर केसरी चैप्टर 2 का पोस्टर शेयर किया है और पूरी टीम की तारीफ की है.एक्टर ने फिल्म पर रिएक्शन देते हुए लिखा - 'बहुत ही हिम्मत, ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ कही गई एक अनकही कहानी. यह एक बेहतरीन निर्देशन वाली फिल्म है. हमारे इतिहास के इस महत्वपूर्ण अध्याय को पर्दे पर लाने के लिए करण जौहर, अमृतपाल सिंह बिंद्रा, अपूर्व मेहता, अदार पूनावाला को बधाई.अक्षय कुमार, आर माधवन, अनन्या पांडे... आप सब दमदार हो। जरूर देखें।'
बता दें कि बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी को भी केसरी चैप्टर 2 भा गई है. एक्टर ने अपने X अकाउंट पर फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा - जब साहस स्क्रीन पर हावी होता है, तो इतिहास फुसफुसाता नहीं है, बल्कि गरजता है. अक्की और केसरी 2 की पूरी टीम को इस महाकाव्य अध्याय के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं अक्षय कुमार.
वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस अवनीत कौर ने भी केसरी चैप्टर की तारीफ़ की है.एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी पर फिल्म का सीन शेयर करते हुए लिखा - Must Must Watch Kesari Chapter 2
इसके अलावा हुमा कुरैशी ने फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा -पूरी टीम को शुभकामनाएँ। दिल को छू लेने वाला, मार्मिक
वहीं फराह खान ने अपनी इंस्टाग्राम पर दो पोस्ट शेयर किए हैं. एक स्टोरी में फराह ने करण जौहर संग फोटो शेयर करते हुए लिखा - केसरी 2 के बारे में मैं क्या कह सकता हूँ? करण जौहर और पूरी टीम को ढेर सारी शुभकामनाएँ और प्यार.
इसके अलावा फराह ने अपनी दूसरी इंस्टा स्टोरी पर अनन्या पांडे संग तस्वीर शेयर करते हुए लिखा - केसरी 2 पर मेरे प्रिय बिंद्रा अमृतपाल एन अनन्या पांडे को एडवांस बधाई केवल अच्छी ही बातें सुनने को मिल रही हैं.
वहीं राणा दग्गुबती ने इंस्टा पर पोस्ट शेयर कर फिल्म की तारीफ़ करते हए लिखा - अभी-अभी एक शानदार ऐतिहासिक कोर्टरूम ड्रामा फिल्म देखी. केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग.एक मजबूत और महत्वपूर्ण फिल्म, जो आपके अंदर के भारतीय को गहराई से जगाती है. ये ऐसी कहानी है, जो सभी भाषाओं में देखने लायक है. हम सुरेश प्रोडक्शंस इस सिनेमाई रत्न को तेलुगु दर्शकों तक सिनेमाघरों में बेहतरीन तरीके से पहुंचाने की हर संभव कोशिश करेंगे. इसे जरूर देखें. इसमें अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर. माधवन जैसे सितारों का शानदार अभिनय है.
रिलीज़ से पहले एडवांस बुकिंग से कमाए इतने करोड़!
केसरी चैप्टर 2 की एडवांस बुकिंग भी कमाल की हुई है. फिल्म को लेकर जो क्रेज़ देखने को मिल रहा है, वो फिल्म की एडवांस बुकिंग में भी देखने को मिला है. जलियांवाला बाग हत्याकांड के सच को उजागर करती केसरी चैप्टर 2 को लेकर काफी हाई क्रिएट हो चुका है. अब इसकी एडवांस बुकिंग ने कमाल कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 17 अप्रैल रात 10 बजे तक रिलीज के पहले दिन के लिए इस फिल्म के 41 हजार 854 टिकट बिक चुके हैं. इससे फिल्म ने 1.36 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. वहीं अगर इसमें ब्लॉक सीट भी शामिल कर लें तो कमाई का ये आंकड़ा 2.49 करोड़ रुपये अपने नाम काम कर लिए हैं.
किस पर बेस्ड है केसरी चैप्टर 2!
बता दें कि केसरी चैप्टर 2 में अक्षय कुमार सी. शंकरन नायर की भूमिका में नज़र आए हैं. जबकि आर माधवन ने उनके विरोधी वकील नेविल मैककिनले का किरदार निभाया है और अनन्या ने दिलरीत गिल के किरदार में हैं. अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 रघु पालत और पुष्पा पालत की किताब द केस दैट शुक द एम्पायर पर आधारित है. रघु पालत सी शंकरन के परपोते हैं. ये फिल्म सी शंकरन नायर के जीवन पर आधारित है जो की एक बैरिस्टर थे, जिन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड के पीछे की सच्चाई को उजागर करने के लिए ब्रिटिश राज के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ी थी.
अक्षय कुमार इस फिल्म के ज़रिए लोगों को जलियांवाला बाग हत्याकांड के काले दिनों में वापस ले गए हैं. फिल्म के ज़रिए अक्षय कुमार जलियांवाला बाग हत्याकांड के पीछे छिपे राज से पर्दा उठाते नज़र आए हैं. फिल्म में आर माधवन और अक्षय कुमार के बीच ज़ोरदार कोर्ट रूम ड्रामा देखने को मिला है. अक्षय कुमार अन्याय के ख़िलाफ़ लड़ते नज़र आएं हैं. इस फिल्म को करण सिंह त्यागी ने डायरेक्ट किया है, जबकि करण जौहर ने इसे प्रोड्यूस किया है.
अक्षय के डूबते करियर को बचाएगी ये फिल्म!
अक्षय कुमार की फिल्में बीते कई सालें से कुछ ख़ास कमाल नहीं दिख पा रही हैं. इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई एक्टर की फिल्म स्काई फोर्स बॉक्स ऑफ़िस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई थी. वहीं साल 2024 में रिलीज़ हुई उनकी फिल्में बड़े मियां छोटे मियां, खेल खेल में, सरफिरा समेत कई फिल्में बॉक्स ऑफ़िस पर औंधे मुँह गिर रही हैं. ऐसे में अब फैंस केसरी चैप्टर 2 से उम्मीद लगाए बैठे हैं. ये फिल्म अक्षय कुमार के करियर के लिए काफी अहम साबित हो सकती है. देखने वाली बात तो अब ये होगी की केसरी चैप्टर 2 अक्षय के डुबते करियर को पार लगा पाती है या नहीं.