अहमदाबाद में Diljit Dosanjh के Concert में पहुंचे Kartik Aryan, फिर जो हुआ सब देखते रह गए !
दीवाली के मौक़े पर रिलीज़ हुई एक्टर की ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। वहीं भूल भुलैया 3 की सफलता का स्वाद चख रहे कार्तिक आर्यन हाल ही में अहमदाबाद पहुँचे थे। एक्टर इस दौरान इंडिया के जाने माने पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसाँस के शो में शामिल हुए थे।दोनों को मंच पर एक साथ देख गया था।बता दें कि कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम पर दिलजीत के साथ अपनी कई तस्वीरें शेयर की।

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फ़िल्म भूल भुलैया 3 की सफलता को Enjoy कर रहे हैं। दीवाली के मौक़े पर रिलीज़ हुई एक्टर की ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। वहीं भूल भुलैया 3 की सफलता का स्वाद चख रहे कार्तिक आर्यन हाल ही में अहमदाबाद पहुँचे थे। एक्टर इस दौरान इंडिया के जाने माने पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसाँस के शो में शामिल हुए थे।दोनों को मंच पर एक साथ देख गया था।
बता दें कि कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम पर दिलजीत के साथ अपनी कई तस्वीरें शेयर की। तस्वीर में दिलजीत और कार्तिक दोनों काले रंग के आउटफिट में नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में कार्तिक दिलजीत को गले लगाते हुए दिख रहे हैं।वहीं एक दूसरी तस्वीर में दोनों एक-दूसरे को देखकर मुस्कुरा रहे थे। कार्तिक और दिलजीत ने स्टेज पर परफॉर्म भी किया और एक-दूसरे के साथ काफी अच्छा समय बिताया।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिलजीत कार्तिक की फिल्म "भूल भुलैया 3" का गाना "हरे कृष्णा हरे राम" गाते हुए सुनाई दे रहे हैं, जिसमें माधुरी दीक्षित, विद्या बालन और तृप्ति डिमरी सहित कई अन्य स्टार्स भी हैं।बता दें कि दिलजीत ने 17 नवंबर को अहमदाबाद में परफॉर्म किया। उनका अगला पड़ाव लखनऊ है, इसके बाद वह पुणे, कोलकाता, बेंगलुरु, इंदौर और चंडीगढ़ में परफॉर्म करेंगे। उनका यह टूर 29 दिसंबर को गुवाहाटी में ख़त्म होगा।
बता दें कि दिलजीत दोसांझ का नाम विवादों में भी आ गया है, सिंगर और एक्टर ने खुद से जुड़े विवाद पर भी प्रतिक्रिया दी है । पंजाबी सिंगर दिलजीत ने शनिवार को अपने कॉन्सर्ट के दौरान तेलंगाना सरकार को करारा जवाब दिया था। तेलंगाना सरकार ने उन्हें एक नोटिस भेजा था, जिसमें उन्हें शराब, ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा देने वाले गाने न गाने का निर्देश दिया गया था।
एक वीडियो में दिलजीत को यह कहते हुए सुना गया, "कोई बाहर से कलाकार आएगा वो जो मर्जी गा के जाए, जो मर्जी करे कोई टेंशन नहीं है। लेकिन अपना कलाकार घर आ रहा है, उसमें आपको परेशानी आती है, पर मैं भी एक बात बता दूं, दोसांझ का रब है, मैं नहीं छोड़ूंगा। कई लोगों को तो यह पच नहीं हो रहा है कि इतने बड़े शो क्यों हो रहे हैं? ये टिकट 2 मिनट में बिकती है। मैं बहुत समय से काम कर रहा हूं। मैं एक दिन में मशहूर नहीं हुआ''
ऐसा कहा जा रहा है की एनडीटीवी के अनुसार, दिलजीत के हैदराबाद कॉन्सर्ट के कई क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, क्योंकि उन्होंने सरकार के निर्देश के बाद अपने कई मशहूर गानों के बोल बदल दिए।बता दें कि दिलजीत दोसांझ अपने गानों के साथ साथ अपनी एक्टिंग के लिए भी काफ़ी मशहूर हैं। इस साल की शुरूआत में एक्टर की फ़िल्म चमकीला रिलीज हुई थी,इस फ़िल्म को इम्तियाज़ अली ने डायरेक्ट किया था, फ़िल्म में दिलजीत ने अमर सिंह चमकिला का किरदार निभाया था, वहीं उनके साथ फ़िल्म में परिणीति चोपड़ा अहम रोल निभाया था, Netflix पर रिलीज़ हुई इस फ़िल्म को काफ़ी पसंद किया गया था।
बता दें कि हर किसी का दिल जीतने वाले दिलजीत ने कई पंजाबी औेर हिंदी फ़िल्मों में काम किया है।एक्टर ने उड़ता पंजाब के ज़रिए बॉलीवुड में डेब्यू किया था।इसके अलावा उन्होंने सूरमा, सूरज पर मंगल भारी, अर्जुन पटियाला , गुड न्यूज़ और द क्रू जैसी फ़िल्मों में काम किया है।वहीं जल्द ही एक्टर बॉर्डर में दिखाई देंगे,इस फ़िल्म में उनके साथ सनी देओल, वरुण धवन और आहन शेट्टी भी अहम रोल में नज़र आएँगे…
बात करें कार्तिक आर्यन की तो उनकी फ़िल्म भूल भुलैया 3 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल दिया है । फ़िल्म में कार्तिक के अलावा माधुरी दीक्षित, विद्या बालन और तृप्ति डिमरी भी अहम रोल में नजर आए हैं। इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ से ज़्यादा की कमाई कर ली थी । कार्तिक आर्यन की डिमांड अब बढ़ती ही जा रही है। एक्टर जल्द ही कई फ़िल्मों में नज़र आने वाले हैं, इस साल की शुरुआत में वो chandu champion में दिखाई दिए थे, इस फ़िल्म में उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ़ की थी। वहीं जल्द ही कार्तिक हंसल मेहता और करण जौहर की फ़िल्मों में दिखाई देने वाले हैं।
Advertisement