Karan Veer Mehra ने Rajat Dalal की धमकियों पर दिया करारा जवाब, बोले- 'चप्पलें घिस जाएंगी'
करणवीर मेहरा ने रजत दलाल की धमकियों पर जवाब देते हुए कहा कि वो ट्रोलिंग और धमकियों से परेशान नहीं हैं। उन्होंने रजत के फैंस को फटकारते हुए कहा कि अगर साइबर सेल ने उनका आईपी ढूंढ लिया, तो उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

बिग बॉस 18 के फिनाले में तीन कंटेस्टेंट – विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा और रजत दलाल – के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी। हालांकि, इन सबको पीछे छोड़ते हुए करणवीर मेहरा ने शो की ट्रॉफी जीत ली। इस जीत के बाद भी रजत दलाल के फैंस और एल्विश यादव ने शो को लेकर गंभीर आरोप लगाए, जिसमें वोटिंग में धांधली का आरोप भी शामिल था। रजत दलाल ने तो करणवीर की दोस्त अशिता धवन को एक वीडियो के जरिए धमकी भी दी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि किसी के परिवार और नाम पर कमेंट करना गलत है और ऐसा नहीं करना चाहिए।
करणवीर मेहरा का करारा जवाब
करणवीर ने इस इंटरव्यू में स्पष्ट किया कि वो इन धमकियों से बिल्कुल भी डरने वाले नहीं हैं।जब करणवीर से ये सवाल किया गया कि रजत ने उन्हें भी धमकी दी थी क्योंकि उन्होंने अशिता धवन को सपोर्ट किया था, तो करणवीर ने हंसी मजाक करते हुए जवाब दिया, “कौन है जो सामने आकर धमकी दे रहा है? ये सब बातें ऐसे लगती हैं जैसे शीशे से कुत्ते भौंक रहे हों।”
करणवीर ने इस दौरान रजत और उनके फैंस को ये भी समझाया कि इस तरह की धमकियों का कोई फायदा नहीं है, और उन्हें इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि अगर कोई इन धमकियों के जरिए उन्हें डराना चाहता है, तो ऐसा नहीं होगा। उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें इन चीजों से न तो कोई घबराहट है और न ही इस पर उनका ध्यान जाएगा।
इसके साथ ही करणवीर ने साफ किया कि ये सब नफरत और नेगेटिविटी का हिस्सा है, जो वो खुद से दूर रखना चाहते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि अगर रजत दलाल और उनके फैंस को कुछ अच्छा करना है तो वो पहले अपने जीवन में कुछ पॉजिटिव बदलाव लाएं और फिर दूसरों को ट्रोल करें।
इस बयान से ये साफ हो गया कि करणवीर मेहरा इन धमकियों और विवादों से बिल्कुल भी परेशान नहीं हैं। उन्होंने इस मामले को हल्के-फुल्के अंदाज में लिया और किसी भी तरह के तनाव से खुद को दूर रखा। अब देखना होगा कि रजत दलाल और उनके फैंस इस विवाद पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।
सलमान खान के शो बिग बॉस 18 में जो कुछ भी हुआ, वो अब इतिहास बन चुका है, लेकिन इसके बाद भी कंटेस्टेंट्स के बीच ये बवाल जारी है।