‘सास-बहू की चुगलबाजी’ Kangana Ranaut ने Karan Johar पर दिया ऐसा बयान, दंग रह गए सब !
कंगना ने करण जौहर के साथ भविष्य में काम करने की बात कही है।बता दें कि कंगना रनौत इन दिनों अपनी फ़िल्म इमरजेंसी का जमकर प्रमोशन कर रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस अपनी फ़िल्म को प्रमोट करने इंडियन आइडल के सेट पर पहुँची थी । इस दौरान इंडियन आइडल के एक कंटेस्टेंट मानुषी धोष ने कंगना से करण जौहर को लेकर सवाल किया।

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और जाने माने फ़िल्म मेकर करण जौहर के बीच 36 का आँकड़ा है। सालो से इनके बीच लड़ाई चल रही हैं। दोनों ही कई मौक़े पर एक दूसरे के ख़िलाफ़ बयान बाज़ी करने का मौक़ा नहीं छोड़ते हैं। अब कंगना रनौत ने करण जौहर को लेकर एक कमेंट किया है, जो की इस वक़्त काफ़ी चर्चा में बना हुआ है। दरअसल कंगना ने करण जौहर के साथ भविष्य में काम करने की बात कही है।
कंगना ने करण जौहर के लिए मज़े !
बता दें कि कंगना रनौत इन दिनों अपनी फ़िल्म इमरजेंसी का जमकर प्रमोशन कर रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस अपनी फ़िल्म को प्रमोट करने इंडियन आइडल के सेट पर पहुँची थी । इस दौरान इंडियन आइडल के एक कंटेस्टेंट मानुषी धोष ने कंगना से करण जौहर को लेकर सवाल किया।कंटेस्टेंट ने कंगना से पूछा की-'आपके और करण सर के बीच हम बहुत सारी कॉन्ट्रोवर्सी देखते हैं। पर मेरा सवाल यह है कि भविष्य में अगर वह आपको कोई फिल्म ऑफर करेंगे तो क्या आप करेंगी?'
अब इस सवाल का जवाब देते हुए कंगना ने अपने ही अंदाज में जवाब दिया है। कंगना ने जवाब देते हुए कहा की -'आई एम सॉरी टु से लेकिन करण सर को मेरे साथ मूवी करना चाहिए। मैं उन्हें बहुत अच्छा रोल दूंगी और बहुत अच्छी फिल्म बनाऊंगी, जो कि सास-बहू की चुगलबाजी नहीं होगी और जो कि सिर्फ पीआर एक्सरसाइज नहीं होगी। वो प्रॉपर फिल्म होगी और उन्हें प्रॉपर रोल मिलेगा।'
तो देखा आपने कंगना ने करण जौहर को लेकर कहा है की वो उन्हें अपनी फ़िल्म में सास-बहू की चुगलबाजी का रोल नहीं बल्कि प्रॉपर रोल देंगी। अब कंगना की इस बात पर करण जौहर किस तरह से रिएक्ट करेंगे ये वाकेई में देखने वाली बात होगी ।
कैसे शुरू हुआ कंगना - करण का झगड़ा ?
बता दें कि करण जौहर और कंगना रनौत के बीच सालो से झगड़ा चल रहा है। एक बार कंगना ने करण जौहर के चेट शो कॉफी विद करण में कह दिया था की उनकी बायोपिक में करण जौहर मेन विलेन के रोल में नज़र आएँगे। इस दौरान कंगना ने करण जौहर को भाई भतीजावाद यानि नेपोटिज्म को बढ़ाने देने वाला भी बताया था । वहीं कंगना ने करण जौहर को नेपोटिज्म का करता धरता तक बता दिया था ।
इसके बाद बात इतनी बढ़ गई थी की करण जौहर ने एक इवेंट में कंगना पर पलटवार करते हुए कह दिया की वो कंगना के साथ काम नहीं कर रहे इसलिए वो इस तरह की बातें कर रही हैं। इतना ही नहीं करण जौहर ने इस दौरान कंगना को हिदायत देते हुए ये तक कह दिया था की अगर उन्हें इंडस्ट्री से इतनी ही दिक़्क़त है तो वो इंडस्ट्री छोड़ क्यों नहीं देती। कई झगड़े को सालों बीत गए लेकिन आज भी कंगना और करण जौहर की दुश्मनी बरकरार हैं।कंगना ने करण जौहर के साथ सिर्फ़ एक ही फ़िल्म उंगली में काम किया है। जो की बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ़्लॉप साबित हुई थी।
इमरजेंसी से धमाल मचाएंगी कंगना !
बात करें कंगना की फ़िल्म इमरजेंसी की तो इस फ़िल्म में कंगना ने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। ये फ़िल्म 1975 में इंदिरा गांधी द्वारा लगाई गई इमरजेंसी पर बेस्ड है । इस फ़िल्म के लिए कंगना ने खूब मेहनत की है, फ़िल्म में काम करने के साथ साथ एक्ट्रेस ने इसे डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी किया है। 100 करोड़ के बजट में बनी इस फ़िल्म को कंगना के करियर की सबसे अहम फ़िल्म माना जा रहा है।
इमरजेंसी में कंगना के साथ साथ अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े,मिलिंद सोमन और महिमा चौधरी अहम रोल में नज़र आएँगे। ये फ़िल्म 17 जनवरी को थियेटर्स में दस्तक देगी । वैसे जिस तरह से कंगना ने करण जौहर पर बयान पर दिया है, उसने सभी को हैरान कर दिया है।
Advertisement