कबीर खान भी संगम नहाने के लिए पहुंचे प्रयागराज, सुनिये क्या कह रहे हैं
Prayagraj: कुछ ही दिनों पहले जहां ईसाई होने के बावजूद मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने संगम में डुबकी लगाई थी… तो वहीं अब बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर कबीर खान भी संगम में डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज पहुंच गये हैं और जब उनके धर्म को लेकर सवाल किया गया तो जबरदस्त जवाब के साथ सबका दिल जीत लिया

महाकुंभ में उमड़ा सैलाब, टूट गई धर्म की दीवारें
"जिनके मन में भारत और भारतीयता के प्रति, भारत की सनातन परंपरा के प्रति सम्मान और श्रद्धा का भाव है, वो यहां पर आएं, लेकिन अगर कोई कुत्सित मानसिकता के साथ यहां आता है तो मुझे लगता है कि उसकी भावनाओं को भी अच्छा नहीं लगेगा और उसके साथ अन्य तरीके से भी व्यवहार हो सकता है, इसलिए वैसे लोग न भी आएं तो अच्छा है, लेकिन श्रद्धा के साथ आने वाला हर व्यक्ति प्रयागराज आए, उसका स्वागत है।"
सीएम योगी के इस बयान ने मुसलमानों की एंट्री पर बैन लगाने की मांग की हवा निकाल दी थी। उसके बाद शबनम खान और शाजिया इल्मी जैसे लोग महाकुंभ पहुंचे। अब बॉलीवुड डायरेक्टर कबीर खान भी महाकुंभ पहुंचे हैं और प्रयागराज की धरती पर कदम रखते ही उन्होंने कहा कि, "मैं आया हूं तो संगम में डुबकी लगाकर ही जाऊंगा।"
जब कबीर खान से पूछा गया कि आप एक मुस्लिम होने के बावजूद महाकुंभ में डुबकी लगाने आए हैं, कैसा लग रहा है, तो उन्होंने दिल जीतने वाला जवाब दिया। उन्होंने कहा, "यह हिंदू-मुसलमान की चीज़ नहीं है, यह हमारे मुल्क की सभ्यता की चीज़ है। अगर आप मानते हैं कि आप हिंदुस्तानी हैं, तो आपको हर चीज़ महसूस करनी चाहिए।"
कबीर खान, जो कि "एक था टाइगर", "बजरंगी भाईजान", "काबुल एक्सप्रेस", "चंदू चैंपियन" जैसी सुपरहिट फिल्में बना चुके हैं, ने इस बयान के जरिए यह दिखाया कि वह एक मुसलमान होने से पहले एक हिंदुस्तानी हैं। महाकुंभ हर हिंदुस्तानी के लिए गर्व का पल है। खुद मुख्यमंत्री योगी ने कहा था कि जिनके मन में भारत और भारतीयता के प्रति श्रद्धा है, वे यहां आएं और स्नान करें। इसीलिए कबीर खान भी महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज पधार चुके हैं, क्योंकि यह अवसर जीवन में फिर से नहीं आएगा।
कुछ दिन पहले बॉलीवुड कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा भी प्रयागराज पहुंचे थे और संगम में स्नान किया। धर्म से भले ही रेमो डिसूजा ईसाई हों, लेकिन दिल से वह सनातनी हैं, और यही कारण है कि महाकुंभ का वैभव उन्हें खींच लाया। उन्होंने भी महाकुंभ में डुबकी लगाई और पूरे महाकुंभ में घूमते हुए स्नान किया।
इसके अलावा बीजेपी नेता शाजिया इल्मी भी महाकुंभ गईं थीं और साधु-संतों का आशीर्वाद लिया। शाजिया, कबीर खान, रेमो डिसूजा जैसे मशहूर नाम महाकुंभ में पहुंचे और सुर्खियों में आ गए। सोचिए, ऐसे कितने मुस्लिम या ईसाई होंगे, जो महाकुंभ में डुबकी लगा रहे होंगे, क्योंकि उनके लिए धर्म से बड़ा देश है। इसलिए लोग जाति-धर्म की दीवारें तोड़कर महाकुंभ में डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं।