Modi को श्राप देने वाली Jaya Bachchan ने डंके की चोट पर बोला मोदी जितना प़ॉपुलर कोई नहीं !
अब जया बच्चन एक बार फिर से चर्चा में आ गई है। सपा से राज्य सभा सांसद जया बच्चन ने अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ़ की है। अचानक से जया बच्चन के जज़्बात और हालात कैसे बदल गए,ये तो वही बता सकती हैं। लेकिन हमेशा मोदी के विरोध में बोलने वाली जया बच्चन भी अब प्रधानमंत्री की पॉपुलरैटी का लोहा मान गई हैं। जया बच्चन भी मान गई हैं की प्रधानमंत्री की Fan Following का कोई मुकाबला नहीं है। आज पूरी दुनिया भर में भारत का डंका बच रहा है,जिसकी सबसे बड़ी वजह पीएम मोदी है। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत विकास के नए आयाम छू रहा है। वहीं दुनिया भी मोदी के नेतृत्व में भारत को विश्व गुरू मान रही है।

सपा से राज्यसभा सासंद और बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन मोदी सरकार को कोसने का एक भी मौक़ा नहीं छोड़ती हैं, बीजेपी को श्राप देने वाली जया बच्चन अक्सर ही चर्चाओं में बनी रहती हैं। बीजेपी के ख़िलाफ़ संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन करना हो या फिर देश के प्रधानमंत्री के ख़िलाफ़ बयान बाजी करना हो । जया बच्चन इसी वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाती है। हालांकि कई बार एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है।
मोदी पर बयान देकर चर्चा में आईं जया बच्चन !
अब जया बच्चन एक बार फिर से चर्चा में आ गई है। सपा से राज्य सभा सांसद जया बच्चन ने अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ़ की है। अचानक से जया बच्चन के जज़्बात और हालात कैसे बदल गए,ये तो वही बता सकती हैं। लेकिन हमेशा मोदी के विरोध में बोलने वाली जया बच्चन भी अब प्रधानमंत्री की पॉपुलरैटी का लोहा मान गई हैं। जया बच्चन भी मान गई हैं की प्रधानमंत्री की Fan Following का कोई मुकाबला नहीं है। आज पूरी दुनिया भर में भारत का डंका बच रहा है,जिसकी सबसे बड़ी वजह पीएम मोदी है। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत विकास के नए आयाम छू रहा है। वहीं दुनिया भी मोदी के नेतृत्व में भारत को विश्व गुरू मान रही है।
जया बच्चन को हुआ मोदी की पॉवर का एहसास !
अब लगता है विपक्ष में बैठी जया बच्चन को भी पीएम मोदी की पॉवर और पॉपुलरैटी का एहसास हो गया है। तभी तो एक इवेंट के दौरान जया बच्चन ने डंके की चोट पर बोल दिया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पॉपुलरैटी के आगे ना कोई सुपरस्टार और ना ही कोई बड़ा नेता टिक सकता है। जया बच्चन ने ये माना है कि एक छोटा एक्टर भी किसी राजनेता से ज्यादा पॉपुलर होता है और जनता एक्टर को फॉलो करती है। लेकिन नरेंद्र मोदी की पॉपुलरैटी के सामने कोई नहीं टिक सकता है।
जया बच्चन ने मोदी को बताया सबसे पॉपुलर !
जया बच्चन ने एक इंटरव्यू कहा की - "एक्टर्स भी आकांक्षाओं वाले इंसान होते हैं और शायद एक एक्टर के तौर पर सफलता हासिल करने के बाद आप लोगों के लिए कुछ करना चाहते हैं। जब आप किसी फिल्म एक्टर का इस्तेमाल करते हैं। ऐसा कहने के लिए मुझे माफ कीजिएगा, लेकिन आपको देखने चार आदमी भी नहीं आएंगे जब तक कि आप एक जाने-माने व्यक्ति न हों। लेकिन अगर कोई फिल्म एक्टर, चाहे वह छोटा ही क्यों न हो, आकर खड़ा होगा तो लोग उसे देखने आएंगे। वो आपको वोट दें या नहीं, यह उन पर निर्भर करता है, लेकिन वो आपको देखने जरूर आएंगे। राजनीति में लोग चाहते हैं कि भीड़ आए और उन्हें सुने, लेकिन पहले आपको उन्हें देखने जाना होगा और उसके बाद ही वे आपको सुन सकते हैं।"
वहीं इसी इवेंट के दौरान पत्रकार ने जया बच्चन से सवाल किया और कहा की- मेरा सवाल है कि जहां तक लोकप्रियता का सवाल है नेता अभिनेताओं के आगे भी नहीं आ सकते पॉपुलरैटी के मामले में। इस सवाल का जवाब देते हुए जया बच्चन ने कहा - "हां, जब तक कि आप श्री नरेंद्र मोदी न हों, एक्टर, राजनेताओं से ज्यादा पॉपुलर होते हैं।"
तो देखा आपने जया बच्चन ने भी मान लिया है कि नरेंद्र मोदी से ज्यादा कोई पॉपुलर कोई नहीं है। इतना ही नहीं इस दौरान जया बच्चन ये भी कहा कि बीजेपी के सांसद चाहे फिल्म एक्टर हों या नॉन फिल्म एक्टर हों अगर वो जीतकर आए तो सभी नरेंद्र मोदी के नाम पर आए हैं । नाकि ख़ुद की political capabilities के दम पर ।
जया बच्चन ने जब दिया श्राप !
अब नरेंद्र मोदी की तारीफ़ कर रहीं जया बच्चन ने कुछ महीनों पहले बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा था कि एक्टिंग से जुड़े सभी अवॉर्ड इन लोगों को दिए जाने चाहिए । भले ही अब जया बच्चन पीएम मोदी की तारीफ़ में उन्हें सबसे प़ॉपुलर बता दिया हो। लेकिन ये किसी से छिपा नहीं है कि जया बच्चन ने कई बार बीजेपी के सांसदों का अपमान किया है। इससे पहले वो कई बार पीएम मोदी के ख़िलाफ़ भी बयान बाज़ी कर चुकी हैं। यहां तक की श्राप भी दे चुकी हैं।
जगदीप धनकड़ से भी भिड़ चुकी हैं जया बच्चन !
पिछले साल जया बच्चन ने राज्य सभा में जमकर हंगामा किया था। जगदीप धनकड़ के साथ जया ने बदतमीज़ी की थी , जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था । जया बच्चन कई बार अपने गुस्सैल रवैये की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो चुकी हैं। कई बार उन्हें मीडिया से बुरा बर्ताव करते हुए देखा गया है। वैसे जिस तरह से विपक्ष में बैठकर मोदी के विरोध में नारे लगाने वाली जया बच्चन ने प्रधानमंत्री को सबसे प़ॉपुलर बताते हुए उनकी तारीफ़ की है। उसे देखकर तो ऐसा ही लग रहा है की जया बच्चन भी मान गईं है कि पॉपुलरैटी के मामले में पीएम मोदी के आगे कोई नहीं ।
Advertisement