TUESDAY 29 APRIL 2025
Advertisement

Jaat X Reactions: Sunny Deol की जाट को Fans ने बताया पैसा वसूल, बोले - ये तो मास्टरपीस है

सनी देओल की जाट देखने के लिए थियेटर्स के बाहर फैंस की भीड़ दिखना शुरू हो गया है। फिल्म देख बाहर आए लोग सोशल मीडिया पर जाट पर अपने रिएक्शन शेयर कर रहे हैं। इस फिल्म को पब्लिक की तरफ़ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है। सनी देओल की जाट ने लोगों का दिल जीत लिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लोग जमकर फिल्म जाट की तारीफ़ कर रहे हैं। लोगों को सनी देओल का एक्शन काफी पसंद आ रहा है। वहीं दूसरी तरफ़ जॉट में सनी देओल की रणदीप हुड्डा के साथ दिखाई दी भिड़ंत भी लोगों को पसंद आ रही है।

Jaat X Reactions: Sunny Deol की जाट को Fans ने बताया पैसा वसूल, बोले - ये तो मास्टरपीस है
सनी देओल की मच अवेटेड फिल्म जाट फाइनली थियेटर्स पर रिलीज़ हो गई है। इस फिल्म का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ग़दर 2 की सफलता के बाद से ही सनी देओल को लेकर लोगों में ग़ज़ब का क्रेज़ बना हुआ है। जबसे जाट का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है। तभी से दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए काफी बेकरार थे । अब फाइनली फिल्म रिलीज़ हो गई है और रिलीज़ होते ही इसने कमाल करना शुरु कर दिया है। 

थियेटर्स पर रिलीज़ हुई सनी देओल की जाट ! 
सनी देओल की जाट देखने के लिए थियेटर्स के बाहर फैंस की भीड़ दिखना शुरू हो गया है। फिल्म देख बाहर आए लोग सोशल मीडिया पर जाट पर अपने रिएक्शन शेयर कर रहे हैं। इस फिल्म को पब्लिक की तरफ़ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है। सनी देओल की जाट ने लोगों का दिल जीत लिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म  एक्स पर लोग जमकर फिल्म जाट की तारीफ़ कर रहे हैं। लोगों को सनी देओल का एक्शन काफी पसंद आ रहा है। वहीं दूसरी तरफ़ जॉट में सनी देओल की रणदीप हुड्डा के साथ दिखाई दी भिड़ंत भी लोगों को पसंद आ रही है। वहीं उर्वशी रौतेला का आइटम नंबर भी काफी चर्चा बटोर रहा है। 

जाट देख फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन !

बता दें कि सनी देओल को कोई मास्टरपीस बता रहा है। तो कोई कह रहा है की ये बेस्ट एक्शन फिल्म है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर सनी देओल की जाट को पैसा वसूल तक बता रहे हैं। एक यूजर ने फिल्म जाट की तारीफ़ करते हुए X पर लिखा - sir 2.5 Kg ke hath ne phad dala Chak de fatte what a masterpiece movie

वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा - Jaat review GOOSEBUMPS GUARANTEED.One of the BEST ACTION films from SUNNY DEOL.ENTRY SEQUENCE .BEACH CHASE INTERVAL block will send shivers down your spine.MASS MAYHEM 2nd Half Don't miss it at any cost.

इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा - dekho aap Ghayal Ghatak Damini bhool jaaoge . Biggest Powerful Power Packed Performance of Sunny Deol 200% Paisa Wasool Blockbuster

वहीं एक और यूजर ने लिखा - Jaat Must watch movie ..Pure mass 

इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा -Jaat review Blockbuster...

इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा - Jaat is a blockbuster at box office

वहीं एक और यूजर ने लिखा - jaat first review out sunny deol delivers one of the best action films with 'mass mayhem' in 'record breaking movie'

तो देखा आपने लोगों ने  सनी देओल की फिल्म जाट को ब्लॉकबस्टर बता दिया है। लोगों के बीच में फिल्म को लेकर ग़ज़ब का क्रेज़ देखने को मिल रहा है। 

जाट ने एडवांस बुकिंग में किया कमाल ! 

बता दें कि सनी देओल की जाट ने एडवांस बुकिंग में भी कमाल कर दिया है। जाट के पूरे भारत में प्री टिकट सेल में बिना ब्लॉक सीटों के 1 लाख 13 हज़ार 299 टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है। जिससे फिल्म ने 2. 37 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं ब्लॉक सीटों के साथ फिल्म ने 6.27 करोड़ की कमाई की है। एडवांस बुकिंग  के मामले में जाट ने कमाल कर दिया है। ऐसे में अब जाट से बंपर ओपनिंग की उम्मीद की जा रही है। मीडिया रिपोट्स में ऐसा कहा जा रहा है की जाट पहले दिन बॉक्स ऑफ़िस पर 12 से 15 करोड़ के बीच कमाई कर सकती है। 

विलेन नहीं बनना चाहते थे रणदीप हुड्डा !
बता दें कि फिल्म रणदीप हुड्डा इस फिल्म में विलेन के किरदार में नज़र आए हैं। फिल्म में वो राणातुंगा के किरदार में दिखाई दिए हैं। फिल्म में विलेन के रोल में फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रणदीप हुड्डा पहले इस फिल्म में विलेन का रोल नहीं करना चाहते थे । दरअसल फिल्म के मेकर्स शुरू से ही विलेन के रोल में रणदीप को कास्ट करना चाहते थे।लेकिन एक्टर को शुरूआत में इस रोल को लेकर हिचकिचाहट थी । क्योंकि ये उनके असल जिदंगी से मेल नहीं खाता था ।

हालांकि बाद में जब फिल्म के डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने उन्हें फिल्म का नैरेशन दिया तो उन्होंने इस फिल्म को करने का फैसला किया । रणदीप हुड्डा अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने एक से बढ़कर एक किरदार निभाए हैं। अब वो सनी देओल से भिड़ते नज़र आएं हैं। 

जाट की स्टार कास्ट !
बता दें कि सनी देओल की फिल्म जाट को साउथ के जाने माने डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म 'जाट' में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के अलावा  सैयामी खेर, राम्या कृष्णन, उपेंद्र लिमये और रेजिना कैसेंड्रा जैसे स्टार्स नजर आए हैं। फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही इस फिल्म को लेकर लोगों में ग़ज़ब का क्रेज़ देखने को मिल रहा था ।सनी देओल को लोग शुरू से एक्शन फिल्मों में पसंद करते नज़र आए हैं। यही वजह है की सनी देओल ग़दर 2 के बाद जाट के ज़रिए बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचाने आ गए हैं। 

ग़दर 2 के बाद जाट तोड़ेगी रिकॉर्ड !
बता दें कि 2023 में सनी देओल ग़दर 2 लेकर आए थे । इस फिल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी । 100 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी । इस फिल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर कई फिल्मों को धूल चटा दी थी । ग़दर 2 को लेकर जो लोगो में दीवानगी देखने को मिली थी । उसी का नतीजा था जो ये फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर छा गई थी । अब सनी देओल फिल्म जाट के ज़रिए बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचाने आ गए हैं । खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की जाट बॉक्स ऑफ़िस पर कितने दिनों तक टिकी रहती है। 

Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement