WEDNESDAY 30 APRIL 2025
Advertisement

Jaat Box Office Day 9: Kesari 2 भी नहीं हिला पाई जाट का सिंहासन, दूसरे शुक्रवार बटोरे इतने करोड़!

बता दें कि जाट को रिलीज़ हुए 10 दिन हो चुके हैं और ये फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. जाट ने पहले दिन ब़ॉक्स ऑफ़िस पर शानदार ओपनिंग ली थी. फिल्म ने 9.62 करोड़ की कमाई कर किसी को हैरान कर दिया था. वहीं दूसरे दिन यानि शुक्रवार को जाट ने 7 करोड़ की कमाई की थी. वहीं तीसरे दिन फ़िल्म ने 9.95 करोड़, चौथे दिन 14.05 करोड़, पांचवे दिन 7. 30, छठे दिन 6 करोड़, सातवें दिन 3.30 करोड़ और आठवें दिन 4.15 करोड़ की कमाई की थी. अब हर कोई जानना चाह रहा है की फिल्म ने 9वें दिन यानि दूसरे शुक्रवार को कितने करोड़ का कलेक्शन किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने 4.25 करोड़ का कारोबार किया है. इसी के साथ फिल्म ने 9 दिनों में 65. 90 करोड़ रुपये कमाए है.

Jaat Box Office Day 9:  Kesari 2 भी नहीं हिला पाई जाट का सिंहासन, दूसरे शुक्रवार बटोरे इतने करोड़!
सनी देओल की फिल्म जाट  बॉक्स ऑफ़िस पर रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. 10 अप्रेल को थियेटर्स पर रिलीज़ हुई इस फिल्म को रिलीज़ हुए 10 दिन पूरे हो चुके हैं. सनी देओल और रणदीप की भिड़ंत देखने लोग खूब थियेटर्स आ रहे हैं. वहीं जाट ने 9वें दिन ब़ॉक्स ऑफ़िस पर अच्छा बिज़नेस किया है. 

9वें दिन जाट ने कमाए इतने करोड़!

बता दें कि जाट को रिलीज़ हुए 10 दिन हो चुके हैं और ये फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. जाट ने पहले दिन ब़ॉक्स ऑफ़िस पर शानदार ओपनिंग ली थी. फिल्म ने 9.62 करोड़ की कमाई कर किसी को हैरान कर दिया था. वहीं दूसरे दिन यानि शुक्रवार को जाट ने 7 करोड़ की कमाई की थी. वहीं तीसरे दिन फ़िल्म ने 9.95 करोड़, चौथे दिन 14.05 करोड़, पांचवे दिन 7. 30 करोड़, छठे दिन 6 करोड़, सातवें दिन 3.30 करोड़, और आठवें दिन 4.15  करोड़ की कमाई की थी. 

अब हर कोई जानना चाह रहा है की फिल्म ने 9वें दिन यानि दूसरे शुक्रवार को कितने करोड़ का कलेक्शन किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने 4.25 करोड़ का कारोबार किया है. इसी के साथ फिल्म ने 9 दिनों  में 65. 90  करोड़ रुपये कमाए है. 

केसरी 2 भी नहीं हिला पाई जाट का सिंहासन!
मीडिया रिपोर्ट्स में  ऐसा कहा जा रहा था कि अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 की रिलीज़ के बाद सनी देओल की जाट बॉक्स ऑफ़िस पर टिक नहीं पाएगी. केसरी 2 की वजह से जाट को नुक़सान होगा और वो बॉक्स ऑफ़िस पर कमाई नहीं कर पाएगी. लेकिन जाट ने इसे ग़लत साबित करके दिखा दिया है. अक्षय कुमार अपनी फिल्म केसरी 2 के ज़रिए सनी देओल की जाट का कुछ भी नहीं बिगाड़ पाए हैं. जाट ने शुक्रवार को 4 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर साबित कर दिखाया है की वो इतनी आसानी से हटने वाली नहीं है. वहीं केसरी 2 ने लगभग 7.50 करोड़ की कमाई की है, जिसे काफी कम माना जा रहा है. लगता है जाट ही केसरी 2 पर भारी पड़ती दिख रही है. 

बॉक्स ऑफ़िस के प्रेशर पर क्या बोले सनी देओल?
बता दें कि  सनी देओल ने हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की रिलीज से जुड़े प्रेशर के बारे में बात की थी. इन दिनों एक्टर्स पर फिल्मों की कमाई को लेकर कुछ ज्यादा ही प्रेशर देखने को मिल रहा है. बॉक्स ऑफ़िस नंबर्स ही फिल्म के हिट होने और एक्टर की ब्रांड वैल्यू को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं. अब सनी देओल ने एक इंटरव्यू में कहा- दबाव? मैंने अपने जीवन में कभी भी दबाव नहीं लिया है, लेकिन आज के ज़माने में अगर आप नहीं भी ले रहे हैं तो कोई सुई चुभो देता है, दबाव लो! क्योंकि इतने चर्चे होने लग जाते हैं के ये फिगर है, वो हे! आदमी घबराने लग जाता है.

रणदीप हुड्डा ने विलेन बन जीत लिया दिल!
बता दें कि फिल्म जाट में सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा की भी खूब चर्चा हो रही है. रणदीप हुड्डा की एक्टिंग को भी काफी पसंद किया जा रहा है. जाट में रणदीप हुड्डा ने एक खूंखार विलेन की भूमिका निभाई है. राणातुंगा के किरदार में रणदीप हुड्डा ने जान फूंक दी है. सनी देओल संग उनकी भिड़त देखने लायक़ हैं. फिल्म में रावण की पूजा करने वाले राणातुंगा से लोगों को बचाने के लिए जाट बने सनी देओल फिल्म में क्या क्या करते हैं. उसे बखूबी ढंग से दिखाया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रणदीप हुड्डा पहले इस फिल्म में विलेन का रोल नहीं करना चाहते थे, लेकिन फिल्म के रिलीज़ होते ही रणदीप हुड्डा के ख़तरनाक अंदाज़ को दर्शक काफी सराह रहे हैं. 

माउथ पब्लिसिटी की वजह से  टिकी हुई है जाट!
सनी देओल की जाट को पब्लिक और क्रिटिक्स से बेहद ही जबरदस्त रिस्पांस मिला है. जहां फैंस ने इस फिल्म को पैसा वसूल और ब्लॉकबस्टर बता दिया है. वहीं दूसरी तरफ़ क्रिटिक्स ने भी जाट को अच्छे रिव्यू दिए हैं. क्रिटिक्स ने सनी देओल की फिल्म जाट को मास एंटरटेनर बताया है. फिल्म में सनी देओल के एक्शन से लेकर डायलॉग्स ने लोगों का दिल जीत लिया है. फिल्म की कहानी लोगों को काफी दमदार लगी है. जिसकी वजह से ये फिल्म लोगों को पसंद आई है. फिल्म को मिल रही पॉजिटिव माउथ पब्लिसिटी का जाट को जबरदस्त फायदा देखने को मिला है. यही वजह है की फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफ़िस डटकर खड़ी है. 

क्या 100 करोड़ के क्लब में एंट्री लेगी जाट?
बता दें कि सनी देओल की फिल्म जाट को साउथ के जाने माने डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने डायरेक्ट किया है. 100 करोड़ के बजट में बनी फिल्म जाट में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के अलावा  विनीत कुमार, सैयामी खेर, राम्या कृष्णन, उपेंद्र लिमये और रेजिना कैसेंड्रा जैसे स्टार्स नजर आए हैं. सनी देओल को लोग शुरू से एक्शन फिल्मों में पसंद करते आए हैं. ऐसे में देखने वाली बात तो अब ये होगी की जाट बॉक्स ऑफ़िस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने में कामयाब हो पाएगी या नहीं. 

Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement