‘मैंने सुधरने की कोशिश’ Aamir Khan ने Ex- बीवीयों का ज़िक्र कर ऐसा बयान देकर सबको चौंकया !
हाल ही में फ़िल्म लवयापा के ट्रेलर लॉन्च में आमिर खान भी शामिल हुए थे । इस दौरान आमिर खान ने प्यार को लेकर बात की । इतना ही नहीं इस दौरान आमिर खान ने ये तक कह दिया कि वो रियल लाइफ़ में काफ़ी रोमांटिक हैं। एक्टर ने इस दौरान ये भी कहा की ये बातें उनकी एक्स बीवियों से भी पूछी जा सकती है।

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान हमेशा ही अपने बयानों की वजह से चर्चाओं में बने रहते हैं। वहीं जल्द ही आमिर ख़ान के बेटे जुनैद खान की फ़िल्म लवयापा रिलीज़ होने वाली है। हाल ही में इस फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया गया है। फ़िल्म में जुनैद के साथ श्रीदेवी की छोटी बेटी ख़ुशी कपूर नज़र आने वाली है।
रोमांटिक होने पर क्या बोले आमिर !
हाल ही में फ़िल्म लवयापा के ट्रेलर लॉन्च में आमिर खान भी शामिल हुए थे । इस दौरान आमिर खान ने प्यार को लेकर बात की । इतना ही नहीं इस दौरान आमिर खान ने ये तक कह दिया कि वो रियल लाइफ़ में काफ़ी रोमांटिक हैं। एक्टर ने इस दौरान ये भी कहा की ये बातें उनकी एक्स बीवियों से भी पूछी जा सकती है।
आमिर खान ने लवयापा के ट्रेलर लॉन्च पर ख़ुद को रोमांटिक बताते हुए कहा की - 'मैं बहुत रोमांटिक आदमी हूं मां कसम. बहुत फनी लगता है सुनने में लेकिन मेरी दोनों एक्स बीवियों से पूछ लो. यही वजह है कि मेरी सारी फेवरेट फिल्में रोमांटिक हैं. मैं रोमांटिक फिल्मों में खो जाता हूं. मुझे सच्चे प्यार पर विश्वास रहता है.
आमिर ने इस दौरान आगे कहा की - जैसे हम लाइफ में आगे बढ़ रहे हैं, हमारी प्यार को लेकर समझ और बढ़ रही है. आप समझते हैं जिंदगी को, लोगों को, अपने आप को. जैसे मैं ग्रो कर रहा हूं, मुझे एहसास हुआ है कि मेरी क्या-क्या खामिया हैं, गलतियां रही हैं और मैंने सुधरने की कोशिश की है. आज मेरे लिए प्यार का मतलब है ऐसे किसी सोलमेट को ढूंढना जिसके साथ आप कम्फर्टेबल है और आपको लगता है कि मैं अपनी मंजिल तक पहुंच गया हूं. जब मैं ऐसे इंसान को पा लूंगा अपने आप मैं कनेक्ट कर पाऊंगा.'
आमिर खान का दोनों बीवियों संग हुआ तलाक़ !
तो देखा आपने अब आमिर खान ने जिस तरह से आमिर खान ने भरी महफ़िल में रोमांटिक होने का दावा किया है, उसने हर किसी को हैरान कर दिया है। बता दें कि आमिर खान की पर्सनल लाइफ़ हमेशा से चर्चा में रही है। आमिर खान ने साल 1986 में रीना दत्ता से शादी की थी । दोनों के एक बेटा जुनैद खान और एक बेटी आइरा खान है। आमिर और रीना का साल 2002 में तलाक हो गया था । वहीं आमिर ने साल 2005 में किरण राव से शादी की थी । आमिर और किरण का एक बेटा आजाद है। वहीं साल 2021 में इनका तलाक़ हो गया था ।
सालो से फ़्लॉप फ़िल्में दे रहे आमिर खान !
बात करें आमिर खान के वर्क फ्रेंट की तो एक्टर का फ़िल्मी करियर कुछ ख़ास नहीं चल रहा है। साल 2016 में आई फ़िल्म दंगल के बाद से ही आमिर खान की फ़िल्में फ़्लॉप साबित हो रही हैं। साल 2018 में आई आमिर खान की फ़िल्म thugs of hindostan रिलीज हुई थी । ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी । फिल्म में आमिर खान के साथ साथ कैटरीना कैफ, फातिमा सना शेख और अमिताभ बच्चन अहम रोल में नजर आए थे । फिल्म ने रिलीज के तीनों में ही 150 करोड़ की कमाई कर ली थी । लेकिन फिल्म के रिव्यूज इतने बेकार थे की ये फिल्म चल नहीं पाई । इतना ही नहीं आमिर खान ने बाद में इस फिल्म में काम करने के लिए फैंस से मांफी मांगी थी ।
वहीं साल 2022 में आमिर खान की फ़िल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज़ हुई थी। ये फ़िल्म ह़ॉलिवुड फ़िल्म Forest Gump का हिंदी रिमेक है। इस फिल्म मे आमिर खान के साथ साथ करीना कपूर खान और मौना सिंह भी अहम रोल में नजर आई थी । एक्टर की इस फिल्म का कई लोगों ने बहिष्कार कर दिया था । लिहाजा ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी। इस फिल्म के बाद से ही आमिर खान की कोई नहीं फिल्म रिलीज नहीं हुई है।
सितारे ज़मीन पर से करेंगे वापसी !
बताते चलें की जल्द ही आमिर खान सितारे ज़मीन पर नाम की फ़िल्म लेकर आने वाले हैं, इस फ़िल्म में आमिर के साथ साथ Genelia D’souza अहम रोल में नजर आएंगी। आमिर की ये फ़िल्म Spanish फ़िल्म Champions का हिंदी रिमेक है। इस फिल्म को आर .एस. प्रसन्ना डायरेक्ट कर रहे हैं। ये फिल्म 2025 के लास्ट में रिलीज होगी।
Advertisement