FRIDAY 04 APRIL 2025
Advertisement

औरंगजेब विवाद के बीच Chhaava को बैन करने की उठी मांग, मौलाना रजवी ने Amit Shah को लिखा पत्र !

अब छावा का मामला अमित शाह के पास पहुँच गया है। ऐसे में ये मामला अब और भी बढ़ा बन गया है। कुछ दिनों पहले ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिल्म छावा की तारीफ़ की थी । एक इवेंट के दौरान पीएम मोदी ने कहा था की इन दिनों हर तरफ़ छावा की धूम मचाई हुई है। इसके अलावा देवेंद्र फडणवीस भी छावा की तारीफ़ भी कर चुके हैं।बता दें कि छावा को मध्यप्रदेश और गोवा जैसी ही जगहों पर टैक्स फ्री भी कर दिया गया है।

औरंगजेब विवाद के बीच Chhaava को बैन करने की उठी मांग, मौलाना रजवी ने Amit Shah  को लिखा पत्र !
विक्की कोशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा जहां एक तरफ़ बॉक्स ऑफ़िस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। बड़ी बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ रही है। वहीं दूसरी तरफ़ छावा को लेकर विरोध भी देखने को मिल रहा है। कुछ लोग सोशल मीडिया पर छावा को नागपुर में हुए दंगे से जोड़कर देख रहे हैं। 

दरअसल हाल ही में फिल्म छावा को लेकर बरेली में ऑल इंडिया जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने छावा को बैन करने की माँग की है।शहाबुद्दीन रजवी ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। उन्होंने छावा को नागपुर दंगे का कारण बताते हुए अमित शाह से इस फिल्म को बैन करने और फिल्म के मेकर्स के ख़िलाफ़ एक्शन लेने की बात की है।  मौलाना का कहना है कि फिल्म छावा की रिलीज़ के बाद से देश का माहौल बिगड़ा है। मौलाना का कहना है कि फिल्म छावा में औरंगज़ेब को हिंदू विरोधी दिखाया है और इससे हिंदू युवाओं को भड़काया जा रहा है।

मौलाना शहाबुद्दीन ने छावा को बैन कराने का किया अनुरोध  ! 

बता दें कि मौलाना शहाबुद्दीन  ने गृह मंत्री अमित शाह से फिल्म के डायरेक्टर , प्रोड्यूसर और लेखक के ख़िलाफ़ कानूनी कारवाई की माँग की है। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी बताया है कि भारत का मुसलमान औरंगजेब को आदर्श नहीं मानता है बल्कि उन्हें सिर्फ एक शासक के रूप में देखा जाता है। लेकिन दूसरी तरफ़ समाजवादी पार्टी के नेता अब्बू आजमी औरंगज़ेब की तारीफ़ कर रहे हैं। जिससे इस मामले को लेकर राजनीति बहस भी शुरू हो गई है। 

मौलाना शहाबुद्दीन ने अमित शाह को लिखा पत्र !

वहीं मौलाना शहाबुद्दीन ने अमित शाह से अनुरोध करते हुए अपने पत्र में लिखा - "आपसे अनुरोध है कि फिल्म छावा पर जल्द से जल्द प्रतिबंध लगाएं और उसके डायरेक्टर, प्रड्यूसर और राइटर के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करें. ताकि भाविष्य में कहीं दूसरी जगह कोई दंगा फसाद न हो. भारत का मुसलमान औरंगजेब बादशाह को अपना आईडीएल और रहनुमा नहीं मानता है. उनको हम सिर्फ एक शासक मानते हैं, इससे ज्यादा कुछ नहीं.

अब छावा का मामला अमित शाह के पास पहुँच गया है। ऐसे में ये मामला अब और भी बढ़ा बन गया है। कुछ दिनों पहले ही देश के प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने फिल्म छावा की तारीफ़ की थी । एक इवेंट के दौरान पीएम मोदी ने कहा था की इन दिनों हर तरफ़ छावा की धूम मचाई हुई है। इसके अलावा देवेंद्र फडणवीस भी छावा की तारीफ़ भी कर चुके हैं।बता दें कि छावा को मध्यप्रदेश और गोवा जैसी ही जगहों पर टैक्स फ्री भी कर दिया गया है। 

छावा की कहानी और स्टार कास्ट !
बता दें कि फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज की वीरता और बहादुरी के बारे में दिखाया गया है कि कैसे उन्होंने पिता के शौर्य और स्वराज की सोच को आगे बढ़ाया। साथ ही फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे औरंगजेब ने संभाजी महाराज के साथ क्रूरता की। उन्हें यातनाएं दी। बता दें कि  विक्की कोशल ने फिल्म छावा में छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज का किरदार निभाया है। फिल्म में उनके किरदार की खूब चर्चा हो रही है। 

विक्की कोशल की एक्टिंग का हर कोई फैन हो गया है। विक्की कोशल के अलावा फिल्म में रश्मिका मंदाना ने भी अहम रोल निभाया है। फिल्म में वो विक्की कोशल की पत्नी येसूबाई के रोल में नज़र आई हैं। वहीं अक्षय खन्ना  मुगल बादशाह औरंगजेब  के रोल में नज़र आए हैं,जिन्होंने फिल्म में शानदार काम किया है। 

1000 करोड़ के क्लब में एंट्री करेगी छावा ?  
14 फ़रवरी को थियेटर्स पर रिलीज़ हुई छावा ने बॉक्स ऑफ़िस पर घुंआ उड़ा दिया है । ये फिल्म विक्की कोशल के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफ़िस पर अब तक 550 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।  जबसे ये फिल्म रिलीज़ हुई है तभी से डबल डिजीट में ही कमाई कर रही है। देश के साथ साथ विदेशों में भी ये फिल्म सफलता के झंडे गाढ़ रही है। दुनिया भर में फिल्म छावा ने 750 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। 

 130 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म जल्द ही 1000 करोड़ के क्लब में एंट्री कर सकती है ऐसा दावा किया जा रहा है । छावा को Laxman utekar ने डायरेक्ट और दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है। खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की अमित शाह मौलाना शहाबुद्दीन के अनुरोध का क्या जवाब देते हैं। 

Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement