कंगना रनौत के 1 लाख के बिजली बिल पर रार, एक्ट्रेस के दावे की हिमाचल इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड ने बताई सच्चाई
कंगना रनौत के मनाली स्थित आवास के बिजली बिल को लेकर मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. कंगना रनौत ने अपने 90 हजार से अधिक के बिजली बिल को लेकर हिमाचल की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा था. अब कंगना के दावों पर HPSEB ने स्पष्टीकरण दिया है.

बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत के मनाली स्थित आवास के बिजली बिल को लेकर मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. कंगना रनौत ने अपने 90 हजार से अधिक के बिजली बिल को लेकर हिमाचल की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा था. अब कंगना के दावों पर हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड यानि HPSEB ने स्पष्टीकरण दिया है.
94.82 किलोवाट है कंगना रनौत के घर पर कनेक्टेड लोड
हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार ने बताया कि कंगना रनौत के घर पर कनेक्टेड लोड 94.82 किलोवाट है, जो एक सामान्य घर से 1500% अधिक है. हिमाचल बिजली बोर्ड के एमडी ने कहा कि कंगना रनौत ने समय पर बिजली बिल नहीं चुकाया है. उन्होंने जनवरी और फरवरी का बिल भी समय ने नहीं भरा था, अगर वो इसे समय पर भर देतीं तो ये बिल इतना नहीं होता.बिजली बिल पर सब्सिडी का भी लाभउठा रहीं कंगना
संदीप कुमार ने कहा कि कंगना रनौत की मासिक बिजली खपत औसतन 5,000 से 9,000 यूनिट के बीच है, जो काफी अधिक है. यहां तक कि कंगना रनौत नियमित रूप से बिजली बिलों पर सरकारी सब्सिडी का लाभ उठाती रही हैं. उन्हें राज्य सरकार की बिजली सब्सिडी योजना के तहत फरवरी के बिल में 700 रुपये की सब्सिडी मिली थी, जिसे कई लोगों ने स्वैच्छिक आधार पर छोड़ दिया है.कंगना रनौत ने किया था ₹1 लाख के बिल का दावा
दरअसल, हाल ही में कंगना रनौत ने मंडी में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए दावा किया था कि जहां मैं रहती भी नहीं हूं, उस घर के लिए ₹1 लाख का बिल भेज दिया गया. इस दौरान उन्होंने हिमचाल की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला था. कंगना ने कहा था कि हिमाचल प्रदेश को इनके पंजों से बचाना होगा.
Advertisement