SATURDAY 19 APRIL 2025
Advertisement

'छावा' ने एडवांस बुकिंग में तोड़ी कमाई के सारे रिकॉर्ड, विक्की कौशल की फिल्म को लेकर फैंस में गजब का उत्साह

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'छावा' ने एडवांस बुकिंग में शानदार कमाई की है। अब तक 2 लाख से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं और फिल्म ने 7 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है।

'छावा' ने एडवांस बुकिंग में तोड़ी कमाई के सारे रिकॉर्ड, विक्की कौशल की फिल्म को लेकर फैंस में गजब का उत्साह
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की अपकमिंग पीरियड ड्रामा फिल्म छावा को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। फिल्म के रिलीज़ से पहले ही इसे लेकर शानदार रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है, जहां लोग पहले दिन की शो को लेकर धड़ल्ले से टिकट बुक कर रहे हैं। एडवांस बुकिंग से ही फिल्म ने जबरदस्त कमाई की है, और इसके ट्रेंड को देखते हुए छावा 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन सकती है।

अकॉर्डिंग टू रिपोर्ट्स , छावा ने एडवांस बुकिंग में 2 लाख से ज्यादा टिकटों की बिक्री की है, जिससे फिल्म ने ₹7 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है। ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक, अब तक फिल्म के 2,12,581 टिकट बिक चुके हैं, जिससे ₹6 करोड़ की कमाई हो चुकी है। ब्लॉक सीटों के साथ फिल्म ने ₹7.52 करोड़ का कलेक्शन किया है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि एडवांस बुकिंग में छावा का कलेक्शन आसानी से ₹10 करोड़ तक जा सकता है।

सबसे ज्यादा बिके 2D फॉर्मेट के टिकट

छावा 2D, IMAX 2D, 4DX और ICE फॉर्मेट्स में रिलीज़ हो रही है, और सबसे ज्यादा 2D फॉर्मेट के टिकट बिके हैं, जिसमें 2,06,943 टिकटों की बिक्री हुई है। एडवांस बुकिंग से साफ है कि विक्की कौशल अपनी फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के ओपनिंग डे कलेक्शन ₹8.20 करोड़ का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। हालांकि फिल्म की रिलीज़ में अब भी 2 दिन बाकी हैं, और उम्मीद की जा रही है कि अंतिम दिनों में टिकटों की बिक्री और बढ़ेगी।

'छावा' फिल्म की रिलीज़ का समय करीब

बताते चलें कि छावा 14 फरवरी, वैलेंटाइन डे के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। इसमें अक्षय खन्ना ने विलेन की भूमिका निभाई है, जहां वो मुग़ल शहंशाह औरंगजेब के रूप में नजर आएंगे। इस पीरियड ड्रामा का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है। विक्की कौशल फिल्म में छत्रपति शिवाजी के बेटे संभाजी महाराज के किरदार में दिखाई देंगे, जबकि रश्मिका मंदाना महारानी येसुबाई की भूमिका निभाएंगी।


लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement