'औकात में रहो…', मनोज मुंतशिर ने अनुराग कश्यप को दिया खुला चैलेंज, कहा- तुम्हारे जैसे हजारों नफरती खत्म हो जाएंगे
बता दें कि मनोज मुंतशिर ने 2 मिनट 11 सेकेंड का एक वीडियो अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने डायरेक्टर को बीमार बताते हुए उन्हें खुला चैलेंज दिया है कि अगर वो इसमें से कोई एक नाम चुनकर कमेंट में लिखेंगे और बताएंगे कि किस ब्राह्मण पर वो अपने शरीर का गंदा पानी डालना चाहेंगे तो वो फोटो उनके घर भेज देंगे.

मनोज मुंतशिर ने अनुरग कश्यप को दिया करारा जवाब!
बता दें कि मनोज मुंतशिर ने 2 मिनट 11 सेकेंड का एक वीडियो अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने डायरेक्टर को बीमार बताते हुए उन्हें खुला चैलेंज दिया है कि अगर वो इसमें से कोई एक नाम चुनकर कमेंट में लिखेंगे और बताएंगे कि किस ब्राह्मण पर वो अपने शरीर का गंदा पानी डालना चाहेंगे तो वो फोटों उनके घर भेज देंगे. मनोज मुंतशिर ने वीडियो शेयर कर कहा - आमदनी कम हो तो खर्चों पर और जानकारी कम हो तो शब्दों पर कंट्रोल रखना जरूरी है. अनुराग कश्यप, तुम्हारी तो आमदनी भी कम है और जानकारी भी, इसलिए दोनों पर कंट्रोल करो. तुम्हारे शरीर में इतना पानी नहीं है कि तुम ब्राह्मणों की इंचभर लेगेसी को दूषित कर पाओ. फिर भी तुमने ये इच्छा जाहिर कर ही दी है तो मैं कुछ तस्वीरें तुम्हारे घर भेजना चाहता हूं. तुम तय करो कि किस-किस ब्राह्मण पर तुम्हें अपने शरीर का गंदा पानी फेंकना है.
#AnuragKashyap को मेरी खुली चेतावनी!#Brahmin #BrahminGenes #Hindu #ManojMuntashir #ManojMuntashirShukla pic.twitter.com/4rlJarPdlI
— Manoj Muntashir Shukla (@manojmuntashir) April 19, 2025
मनोज मुंतशिर ने अनुरग को गिनवाए 21 ब्राह्मणों के नाम!
वहीं मनोज मुंतशिर ने अनुरग कश्यप को 21 ब्राह्मणों के नाम गिनवाए और कहा - आचार्य चाणक्य, चंद्रशेखर तिवारी आजाद, पेशवा बाजीराव, भगवान परशुराम, रामकृष्ण परमहंस, आदिगुरु शंकराचार्य, मंगल पांडे, अटल बिहारी बाजपेयी, तात्या टोपे, राज गुरु, रामधारी सिंह दिनकर, परमवीर कैप्टन मनोज पांडे, बाल गंगाधर तिलक, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, पं. श्रीराम शर्मा आचार्य, पंडित भीमसेन जोशी, संगीत सम्राट तानसेन, लता मंगेशकर, महारानी लक्ष्मीबाई, महाकवि कालिदास, गोस्वामी तुलसीदास.
मनोज मुंतशिर का अनुरग कश्यप को खुला चैलेंज!
मनोज मुंतशिर ने आगे कहा- तुम्हारे जैसे हजारों नफरती शुरू होकर खत्म हो जाएंगे. लेकिन ब्राह्मणों की गौरवशाली परंपरा खत्म नहीं होगी. मैं एक ब्राह्मण, तुम्हें खुला चैलेंज देता हूं इस वीडियो के नीचे कमेंट करके मेरे गिनवाए हुए 21 नामों में से कोई एक नाम चुन करके बता दो, तस्वीर भेजना मेरी जिम्मेदारी है और अगर गुर्दे में इतना दम नहीं है कि अपनी बोली हुई बातों पर अटल रह पाओ और एक नाम इस वीडियो के नीचे लिख पाओ, तो भाई साहब, एक बहुत बड़े आदमी ने कहा है, रहने के लिए दुनिया में कई अच्छी जगहें हैं, लेकिन सबसे अच्छा यही है कि औकात में रहो.
मनोज मुंतशिर ने अनुरग कश्यप को बताया बीमार!
इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा - ब्राह्मण भारतवर्ष का मस्तक है. और इस मस्तक पर चमकते हुए भगवा तिलक पर सिर्फ ब्राह्मणों को नहीं, चारों वर्णों को अभिमान हैं. तुम्हारी घिनौनी सोच को बड़ा हृदय दिखाते हुए, ब्राह्मण शायद क्षमा भी कर दें, हिंदू समाज तुम जैसे अपराधियों को, सनातन द्रोहियों को देश को तोड़ने और एकता को खंडित करने वाले वामपंथियों को, कभी क्षमा नहीं करेगा. तुम बीमार हो. ईश्वर तुम्हें ठीक करे. आरोग्य प्रदान करे. जरूरत पड़ी तो 108 ब्राह्मण तुम्हारी बीमार बुद्धि के लिए हवन करेंगे. और इलाज के लिए चंदा चाहिए तो हम ब्राह्मण दान लेना भी जानते हैं और दान देना भी जानते हैं. तुम्हारे इलाज का खर्चा भी हम उठाएंगे.
अनुराग कश्यप के ख़िलाफ़ FIR दर्ज!
18 अप्रैल को मुंबई पुलिस में अनुराग कश्यप के ख़िलाफ़ एक औपचारिक शिकायत दर्ज की गई थी. इस मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट के एक वकील ने डायरेक्टर के खिलाफ मुंबई पुलिस में आधिकारिक तौर पर शिकायत दर्ज की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुराग कश्यप की जातिवादी हेट स्पीच के चलते बॉम्बे हाई कोर्ट के वकील आशीष राय और पंकज मिश्रा ने फिल्ममेकर के खिलाफ शिकायत की है. उन्होंने कहा की- जिस प्रकार से अनुराग कश्यप द्वारा सोशल मीडिया पोस्ट में ब्राह्मणों पर अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया गया है, यह निश्चित ही हेट स्पीच के दायरे में आता है. फिल्म का प्रमोशन करने के उद्देश्य से किये गए कथित कमेंट से ब्राह्मण समाज को नीचा दिखा गया और पब्लिसिटी का पाने का घिनौना काम किया गया है.बता दें कि इससे पहले वकील आशुतोष जे. दुबे ने भी कश्यप के खिलाफ शिकायत की थी जिसे उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया था. अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा था- मैंने मुंबई पुलिस को आधिकारिक तौर पर शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें अनुराग कश्यप के खिलाफ ब्राह्मण समुदाय को लेकर अपमानजनक और जातिवादी टिप्पणी के लिए एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है. सभ्य समाज में इस तरह की नफरत भरी बातें बर्दाश्त नहीं की जा सकतीं. कानून को अपना काम करना चाहिए.
अनुराग कश्यप ने ब्राह्मणों से मांगी माफी!
अनुराग कश्यप के इस कमेंट के बाद ब्राह्मण समुदाय बुरी तरह भड़क गया और डायरेक्टर को सोशल मीडिया पर जमकर लताड़ा था. विवाद बढ़ता देख और ब्राह्मणों की नाराजगी झेलने के बाद अनुराग कश्यप ने माफी माँग ली है. डायरेक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा- 'यह मेरी माफी है, मेरे पोस्ट के लिए नहीं बल्कि उस लाइन के लिए, जो उस संदर्भ के लिए निकाली गई और नफरत फैलाई गई. कोई भी एक्शन, भाषण उस लायक नहीं है कि आपकी बेटी, परिवार, दोस्तों और कलीग्ज को रेप की धमकियां मिलें, वो भी संस्कार के सरगना से. तो कही हुई बात वापस नहीं ली जा सकती और ना लूंगा लेकिन मुझे जो गाली देना है दो. मेरे परिवार ने ना कुछ कहा है और ना कहता है. इसलिए अगर मुझसे माफी ही चाहिए तो ये मेरी अपोलोजी है. ब्राह्मण लोग, औरतों को बख्स दो, इतना संस्कार तो शास्त्रों में भी है, सिर्फ मनुवाद में नहीं है. आप कौन से ब्राह्मण हो तय कर लो. बाकी मेरी तरफ से माफी.
ब्राह्मणों को लेकर किया था पोस्ट!
बता दें कि ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक कमेंट करने से पहले अनुराग कश्यप ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था - मेरी जिंदगी का पहला नाटक ज्योतिबा और सावित्रिबाई फुले पे था. भाई अगर कास्टिज्म नहीं होता इस देश में तो उनको क्या जरूरत थी लड़ने की. अब ये ब्राह्मण लोगों को शर्म आ रही है, वो शर्म में मरे जा रहे हैं या फिर एक अलग ब्राह्मण भारत में जी रहे हैं, जो हमें देख नहीं पा रहे हैं. चु**** कौन है कोई तो समझावे.'
अनुराग कश्यप के इस पोस्ट पर लोग बुरी तरह भड़क गए थे और डायरेक्टर के ख़िलाफ़ जमकर नारागजी ज़ाहिर की थी. जिसके बाद अनुराग कश्यप ने भी ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. दरअसल डायरेक्टर का ये बयान तब आया था जब सेंसर बोर्ड ने फिल्म फुले में कई कटा लगा दिए थे और इस फिल्म की रिलीज डेट को आगे के लिए पोस्टपोन कर दिया था.
सेंसर बोर्ड के कदम से नाराज़ हैं अनुराग कश्यप!
बता दें कि फिल्म फुले समाज सुधारक ज्योतिबा और सावित्रिबाई फुले के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म को जातिवाद को बढ़ावा देने के आरोप में कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. इस फिल्म का महाराष्ट्र के ब्राह्मण समुदाय ने विरोध किया था और ये दावा किया था कि फिल्म में ऐतिहासिक फैक्ट्स के साथ छेड़छाड़ की गई है. ब्राह्मण समुदाय के प्रोटेस्ट के बाद सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म में कुछ कट लगाकर की रिलीज़ डेट को आगे के लिए बढ़ा दिया था. सेंसर बोर्ड के इस कदम की वजह से ही अनुराग कश्यप का गुस्सा फूट रहा है और उन्होंने ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक कमेंट ख़ुद की फ़ज़ीहत करवा ली है.
अनुराग कश्यप ने सरकार पर साधा निशाना!
बता दें कि अनुराग कश्यप ने फुले के मामले को लेकर इंस्टाग्राम पर एक लंबा चोड़ा पोस्ट लिखकर सरकार पर भी निशाना साधा था. अनुराग कश्यप ने लिखा था - धड़क 2 की स्क्रीनिंग में सेंसर बोर्ड ने बोला, मोदी जी ने इंडिया में कास्ट सिस्टम खत्म कर दिया है. उसी आधार पर ‘संतोष’ भी भारत में रिलीज नहीं हुई. अब ब्राह्मण को समस्या है फुले से. भैया, जब कास्ट सिस्टम ही नहीं है, तो काहे का ब्राह्मण. कौन हो आप. आपकी क्यों सुलग रही हैं. जब कास्ट सिस्टम था नहीं, तो ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई क्यों थीं. या तो आप का ब्रह्मवाद अस्तित्व में ही नहीं है, क्योंकि मोदी जिनके हिसाब से इंडिया में कास्ट सिस्टम ही नहीं है? या सब लोग मिलके सबको बेवकूफ बना रहे हो. भाई, मिलके फैसला कर लो. भारत में जातिवाद है या नहीं. लोग बेवकूफ नहीं हैं. आप ब्राह्मण लोग हो या फिर आप के बाप हैं जो ऊपर बैठे हैं, निर्णय लो.
कब रिलीज होगी फिल्म फुले!
बता दें कि प्रतीक गांधी और पत्रलेखा की फिल्म फुले पहले 11 अप्रेल को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन विवादों में आने की वजह से फिल्म की रिलीज़ डेट को आगे बढ़ा दिया गया है. समाज सुधारक ज्योतिराव फुले और सावित्रीबाई फुले के जीवन पर बनी इस फिल्म को अनंत महादेवन ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म अब 25 अप्रेल को रिलीज़ होगी.