TUESDAY 29 APRIL 2025
Advertisement

पहलगाम आतंकी हमले पर बॉलीवुड का गुस्सा: सितारों ने मांगा इंसाफ

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस हमले में 26 लोगों की जान गई, जिसके बाद बॉलीवुड सितारों ने सोशल मीडिया पर गहरा दुख और गुस्सा जताया। अक्षय कुमार, संजय दत्त, सोनू सूद समेत कई हस्तियों ने सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

पहलगाम आतंकी हमले पर बॉलीवुड का गुस्सा: सितारों ने मांगा इंसाफ
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस हमले में 26 मासूम लोगों की जान चली गई और दर्जनों घायल हो गए. आम लोगों की तरह बॉलीवुड भी इस दुखद घटना से गमगीन है. कई फिल्मी सितारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपना गुस्सा, दुख जाहिर किया हैं.

अक्षय कुमार ने कहा- ये हैवानियत है


एक्टर अक्षय कुमार ने एक्स पर लिखा कि वो इस हमले से बेहद दुखी और हैरान हैं. उन्होंने कहा कि निर्दोषों की हत्या किसी भी सूरत में इंसानियत नहीं है. अक्षय ने पीड़ित परिवारों के लिए प्रार्थना की और इस घटना को हैवानियत करार दिया.

संजय दत्त ने की सख्त जवाब की मांग


संजय दत्त ने अपने पोस्ट में साफ कहा कि जो लोग निर्दोषों की जान ले रहे हैं, उन्हें इसका सख्त जवाब मिलना चाहिए. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से अपील की कि ऐसे आतंकियों को ऐसी सजा दी जाए कि वे फिर कभी ऐसी हरकत करने की हिम्मत न कर सकें.

अनुपम खेर बोले- अब बर्दाश्त नहीं


एक्टर अनुपम खेर ने इस हमले पर बेहद भावुक पोस्ट किया और कहा कि अब वक्त आ गया है कि देश इन कायराना हरकतों पर खामोश न रहे.उन्होंने सरकार से अपील की कि आतंक के खिलाफ निर्णायक कदम उठाए जाएं.

सोनू सूद ने दिया मानवता का संदेश


सोनू सूद ने ट्विटर पर लिखा कि वो इस बर्बर हमले से बेहद दुखी हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी सभ्य समाज में ऐसे हमलों की कोई जगह नहीं हो सकती. उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर की.

रवीना टंडन और भाग्यश्री ने भी जताया शोक


रवीना टंडन ने कहा कि वो इस हमले से हिल गई हैं और ऐसे कृत्य को कोई धर्म या विचारधारा सही नहीं ठहरा सकती. अभिनेत्री भाग्यश्री ने प्रधानमंत्री से खास अपील करते हुए कहा कि इस बार सख्त कदम जरूरी हैं, ताकि देश की आत्मा को फिर से चोट न पहुंचे.

तुषार कपूर, रणवीर शौरी और विवेक ओबेरॉय ने भी दी प्रतिक्रिया


इन सभी कलाकारों ने सोशल मीडिया के जरिए इस आतंकी हमले की निंदा की और सरकार से अपील की कि आतंकी घटनाओं पर जल्द और सख्त कार्रवाई हो. उन्होंने देशवासियों से एकजुट रहने की भी अपील की.

देश के हर कोने से इस हमले के खिलाफ आवाज़ें उठ रही हैं और बॉलीवुड भी इस वक्त दुख और आक्रोश से भरा नजर आ रहा है.


Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement