FRIDAY 18 APRIL 2025
Advertisement

Bigg Boss 18: इस बार ये Contestants करेंगे Salman Khan की नाक में दम !

हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 3 खत्म हुआ है और अब बिग बॉस 18 को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं।सुनने में आ रहा है की मेकर्स लगातार कई टीवी स्टार्स को शो के लिए अप्रोच कर रहे हैं। वहीं ख़बरें तो ये भी हैं की बिग बॉस ओटीटी 3 में नज़र आईं कुछ हस्तियों को भी बिग बॉस 18 के लिए अप्रोच किया जा रहा है।वहीं चलिए आपको बता दें कि बिग बॉस सीजन 18 का कौन कौन से सितारे बने सकते हैं।

Bigg Boss 18: इस बार ये Contestants करेंगे Salman Khan की नाक में दम !
सलमान खान के शो बिग बॉस 18 का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।ये शो जब जब टीवी पर आता है।टीआरपी में धमाल मचा देता है। हर साल बड़े ही ज़ोरों शोरों से इस शो का आग़ाज़ किया जाता है।सलमान खान की होस्टिंग को देखने के लिए फैंस काफ़ी बेताब रहते है। हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 3 खत्म हुआ है और अब बिग बॉस 18 को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं।सुनने में आ रहा है की मेकर्स लगातार कई टीवी स्टार्स को शो के लिए अप्रोच कर रहे हैं। वहीं ख़बरें तो ये भी हैं की बिग बॉस ओटीटी 3 में नज़र आईं कुछ हस्तियों को भी बिग बॉस 18 के लिए अप्रोच किया जा रहा है।वहीं चलिए आपको बता दें कि बिग बॉस सीजन 18 का कौन कौन से सितारे बने सकते हैं।

1: Jannat Zubair : टीवी से लेकर सोशल मीडिया पर जलवा बिखेरने वाली जन्नत जुबैर हमेशा ही चर्चा में बनी रहती हैं। यूं तो हर साल उन्हें बिग बॉ़स का ऑफर आता है। लेकिन वो बार बार इसे रिजेक्ट कर देती हैं।सुनने में आ रहा है की मेकर्स सीज़न 18 के लिए भी उन्हें अप्रोच किया है। मीडिया रिपोट्स की माने तो जन्नत सीजन 18 मे दिखाई दे सकती हैं।

2: Faisu: सोशल मीडिया पर तगड़ी फ़ैन फ़ॉलोइंग रखने वाले फैसू भी बिग ब़ॉस सीज़न 18 का हिस्सा बन सकते हैं। वो शो में आने की इच्छा भी ज़ाहिर कर चुके हैं। मीडिया रिपोट्स की माने तो मेकर्स ने उन्हें नए सीज़न के लिए तगड़ा ऑफ़र दिया है।अगर सब कुछ ठीक रहा तो फैसू बिग बॉस सीज़न 18 में नज़र आ सकते हैं।

3: Ashi Singh : ये उन दिनों की बात है और मीत जैसे टीवी शोज़ में काम कर चुकीं आशी सिंह को भी बिग ब़ॉस सीज़न 18 का ऑफ़र मिला है।आशी की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फ़ैन  फ़ॉलोइंग है। अगर वो शो में नज़र आती है तो मेकर्स की भी चाँदी हो सकती है।

4: Arjun Bijlani : टीवी के हैंडसम हंग अर्जुन बिजलानी को भी बिग बॉस सीज़न 18 का ऑफ़र आया है। मेकर्स काफ़ी टाइम से अर्जुन को शो के लिए अप्रोच कर रहे हैं।लेकिन ऐसा कहा जा रहा है की इस बार वो सलमान के शो में खिलाड़ी के तौर पर एंट्री कर सकते हैं। एक्टर की फैंस में अच्छी खासी फ़ैन  फ़ॉलोइंग है।ऐसे में एक्टर शो की ट्राफ़ी भी अपने नाम कर सकते हैं।

5: Shoaib Ibrahim : टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम हमेशा ही सोशल मीडिया पर चर्चा में बने रहते हैं। शोएब इब्राहिम  की बीवी दीपिका कक्कड़ ने बिग बॉस सीज़न 12 का ख़िताब अपने नाम किया था। अब वो ख़ुद बिग बॉस सीज़न 18 में दिखाई दे सकते हैं। मेकर्स ने उन्हें शो के लिए अप्रोच किया है। मीडिया रिपोट्स की माने तो शोएब का नाम शो के लिए कन्फर्म माना जा रहा है।

इन हस्तियों के अलावा हाल ही में बिग ब़ॉस ओटीटी सीज़न 3 में नज़र आईं कुछ हस्तियाँ भी बिग बॉस 18 में नज़र आ सकते हैं। रिपोट्स की माने तो मेकर्स ने लव कटारिया, रणवीर शौरी और कृतिका मलिक को भी अप्रोच किया है।बता दें कि इस बार भी बिग बॉस को सलमान खान की होस्ट करने वाले हैं। ख़बरों की माने तो अक्टूबर से बिग बॉस सीज़न 18 टीवी  पर दस्तक देगा।खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की बिग बॉस 18 में कौन कौन नज़र आता है।
लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement