Bigg Boss 18: Shehzada Dhami की Ex- GF की होगी शो में Entry, अब मचेगा बवाल !
बिग बॉस ने भी घरवालों के साथ खेल खेलना शुरु कर दिया है। बता दें कि अभी शो को शुरु हुए एक हफ़्ता ही हुआ है और मेकर्स ने शो में वाइल्ड कार्ड की एंट्री कराने का मन बना लिया है।बताया जा रहा है की जल्द ही शो में एक हसीना वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर शो में एंट्री करने वाली है।इस हसीना की शो मे एंट्री होने से शहज़ादा धामी को 440 वोल्ट का झटका लगने वाला है।मीडिया रिपोट्स की माने तो शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर कोई और नहीं बल्कि शहजादा धामी की Rumored Ex- GF आने वाली हैं।

बिग बॉस सीज़न 18 को शुरु हुए एक हफ़्ते से ऊपर हो चुका है। सलमान खान का ये शो लगातार लाइमलाइट में बना हुआ है। जबसे से शो शुरु हुआ है। तभी से चर्चा में बना हुआ है। शो में इस बार 18 कंटस्टेट को लाया है, हाल ही में वीकेंड का वॉर पर सलमान खान ने सभी घरवालों के मस्त की , वहीं कुछ लोगों की फटकार भी लगाई।पहले दिन से ही शो में तू-तू मैं मैं देखने को मिल रही है। फ़िलहाल घर का माहौल देखकर तो ऐसा ही लग रहा है की शो में जल्द ही बड़ा तांडव देखने को मिलेगा।वहीं इस बीच शो को लेकर एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है।जिससे जानने के बाद शहज़ादा धामी के भी होश उड़ने वाले हैं।
दरअसल बिग बॉस ने शो के प्रीमियर में ही Vivian Dsena और Alice Kaushik को शो का फाइनलिस्ट बना दिया है। बिग बॉस के इस खुलासा ने सभी घरवालों को हैरान कर दिया था।वहीं अब लीजिए बिग बॉस ने भी घरवालों के साथ खेल खेलना शुरु कर दिया है। बता दें कि अभी शो को शुरु हुए एक हफ़्ता ही हुआ है और मेकर्स ने शो में वाइल्ड कार्ड की एंट्री कराने का मन बना लिया है।बताया जा रहा है की जल्द ही शो में एक हसीना वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर शो में एंट्री करने वाली है।इस हसीना की शो मे एंट्री होने से शहज़ादा धामी को 440 वोल्ट का झटका लगने वाला है।
मीडिया रिपोट्स की माने तो शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर कोई और नहीं बल्कि शहजादा धामी की Rumored Ex- GF आने वाली हैं।एक लीडिंग वेबसाइट की रिपोर्ट की माने तो शो में एक्टर की Ex - Gf प्रतीक्षा होनमुखे नज़र आने वाली है।बता दें कि प्रतीक्षा और शहज़ादा एक साथ स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में काम चुके हैं।प्रतीक्षा की शो में एंट्री होने से शहज़ादा और उनके बीच में जमकर तकरार देखने को मिलेगी।इसी के साथ शो में कई चौंकाने वाले खुलासे भी होंगे।हालाँकि अभी तक प्रतीक्षा की एंट्री को लेकर शो के मेकर्स ने ऑफिशियल अनाउंसमेंट तो नहीं की है।लेकिन प्रतीक्षा ने शो में एंट्री करने पर अपनी चुप्पी तोड़ है।प्रतिक्षा ने खुलासा कर दिया की वो बिग ब़ॉ़स सीज़न 18 में वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री करेंगी या नहीं।
बता दें कि प्रतीक्षा होनमुखे ने एक लीडिंग बेवसाइट से बातचीत में शो में जाने वाली ख़बरों का खंडन किया है…एक्ट्रेस ने एक लीडिंग बेवसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा की - मैं अभी शो नहीं कर रही हूं। मैं फिलहाल कैसे मुझे तुम मिल गए’ की शूटिंग कर रही हूं।शो के लिए अभी तक मुझसे संपर्क नहीं किया गया है, लेकिन अगर ऐसा होगा, तो मैं उसी समय देखूंगी।
बता दें कि फ़िलहाल तो प्रतीक्षा होनमुखे की बातो से लग रहा है की उन्हें शो के लिए अप्रोच नहीं किया है।लेकिन अगर उन्हें इसे लेकर कॉल आता है तो वो तभी देखेंगी की क्या करना है। यानि एक्ट्रेस शो में जा भी सकती हैं अगर उन्हें अप्रोच किया गया तो।बता दें कि शाहज़ादा और प्रतीक्षा दोनों को मेकर्स ने शो से एक साथ बाहर कर दिया था। दोनों के शो से बाहर होने की ख़बर ने सभी को हैरान कर दिया था।खबरें थी की un Proffessional रवैये की वजह दोनों को शो से निकाला गया था। शो में दोनों अरमान और रूही का किरदार निभाया करते थे। खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की मेकर्स प्रतीक्षा को वाइल्ड कॉर्ड के तौर पर शो में एंट्री देते हैं या नहीं।
Advertisement