WEDNESDAY 09 APRIL 2025
Advertisement

Bigg Boss 18 Grand Finale: ट्रॉफी की पहली झलक आई सामने, सीजन 13 की यादें ताजा

बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले नजदीक है, और शो की ट्रॉफी की पहली झलक सामने आ गई है। इस बार की ट्रॉफी को देखकर सीजन 13 की यादें ताजा हो रही हैं, जब सिद्धार्थ शुक्ला को ऐसी ही चमचमाती ट्रॉफी दी गई थी।

Bigg Boss 18 Grand Finale: ट्रॉफी की पहली झलक आई सामने, सीजन 13 की यादें ताजा
कलर्स टीवी के सबसे बड़ा और पॉपुलर रियलिटी शो, बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले नजदीक है, और इसी बीच शो की ट्रॉफी की पहली झलक सामने आ गई है। सलमान खान ने इस सीजन की ट्रॉफी को पेश किया है, जो इस बार और भी ज्यादा  चमकदार दिख रही है। ट्रॉफी का डिज़ाइन इतना खास है कि इसे देखकर दर्शकों को सीजन 13 की याद आ गई, जब सिद्धार्थ शुक्ला को इसी तरह की ट्रॉफी दी गई थी। ट्रॉफी के पहले लुक के सामने आने के बाद से ही ये चर्चा का विषय बन गई है।


बिग बॉस 18 के फाइनलिस्ट 

बिग बॉस 18 अपने ग्रैंड फिनाले की ओर बढ़ रहा है और इस सीजन के फाइनलिस्टों में करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, चुम दरांग, शिल्पा शिरोडकर, रजत दलाल, और ईशा सिंह का नाम शामिल है। ये सात कंटेस्टेंट्स इस सीजन के आखिरी हफ्ते तक पहुंचे हैं, और अब शो का आखिरी मोड़ शुरू हो चुका है। इन सभी कंटेस्टेंट्स ने पिछले कुछ हफ्तों में एक-दूसरे से मुकाबला किया और कई मुश्किल टास्क पार किए, जिसके बाद ही वो शो के अंतिम दौर में पहुंच पाए हैं।

बिग बॉस 18 की प्राइज मनी

जैसे-जैसे फिनाले पास आ रहा है, शो में सबकी नजरें उस ट्रॉफी और 50 लाख रुपये के नकद इनाम पर टिकी हैं, जो इस साल के विनर को मिलेगा। फिनाले से पहले सलमान खान ने अपने एक वीडियो में कहा, “इस साल का सबसे बड़ा फिनाले 19 जनवरी की रात को होगा। बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले बहुत ही खास होगा।” ट्रॉफी की झलक भी इस वीडियो में दिखाई गई है, जिसे देखने के बाद फैंस एक्साइटेड हैं कि आखिर इस सीजन का विनर कौन बनेगा।

फिनाले का टाइम और जगह

फिनाले 19 जनवरी 2025 को रात 9:30 बजे कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर टेलीकास्ट होगा। इस ग्रैंड इवेंट के दौरान, हम देखेंगे कि किस कंटेस्टेंट के सिर पर बिग बॉस की ताज की चमक आएगी।

शो में पक्षपात का आरोप 

जहां एक ओर बिग बॉस 18 की ट्रॉफी और फिनाले की चर्चा हो रही है, वहीं इस सीजन में एक बड़ा विवाद भी उभरा है। कई सोशल मीडिया यूज़र्स और दर्शक शो के मेकर्स पर biased होने का आरोप लगा रहे हैं। कई बार ऐसा लगता है कि कुछ कंटेस्टेंट्स को असली मुकाबले से ज्यादा prefer किया जा रहा है। खासकर विवियन डीसेना और ईशा सिंह को लेकर लोगों ने कई बार आरोप लगाए हैं कि उन्हें शो में ज्यादा सपोर्ट मिलता है।

कुछ दर्शकों का मानना है कि शो के मेकर्स ने अपनी रणनीतियों के तहत कुछ कंटेस्टेंट्स को ज्यादा बढ़ावा दिया है, जबकि कुछ को जानबूझकर पीछे धकेल दिया गया। इस तरह के आरोपों ने शो पर सवाल उठाए हैं और दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन गए हैं।

अब, फिनाले के करीब आते ही इस विवाद का असर फाइनल वीक पर भी दिख सकता है, जहां किसी भी कंटेस्टेंट्स के eviction या जीत को लेकर डिस्कशन बढ़ सकती हैं।






लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement